बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड के चकमे में डाक विभाग के द्वारा डाक चौपाल मेला का आयोजन किया गया। इस मेले के माध्यम से लोगों को डाक विभाग द्वारा दी जा रही विभिन्न योजनाओ के बारे में बताया गया, जैसे महिलाओं को सशक्त करने हेतु महिला सम्मान बच पत्र, छोटी बाटियों के लिए सुकन्या समृद्धि खाता, छोटे - छोटे बच्चो को निःशुल्क आधार पंजीकरण एवं कई योजनाओं का लाभ डाक विभाग द्वारा दिया जा रहा है, जिसकी जानकारी दी गई। मेला में मुख्य अतिथि के रूप में बुढ़मू प्रखंड प्रमुख सत्यानरण मुंडा, प्रखंड के पश्चिमी जिला परिषद सदस्य रामजीत गझू , मुखिया रामवृत मुंडा एवं डाक विभाग के सेंट्रल सबडिवीजन के सहायक डाक अधीक्षक अजय कुमार, डाक अधिदर्शक ऋषि कांत मिश्रा, विष्णु गोप,अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के सर्किल सेक्रेटरी श्री रामेश्वर गोप, पोस्टमैन विकाश यादव,कुणाल किशोर, दुर्गा सिंह, पंकज शिखर उपस्थित थे। मौके पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण शामिल हुए

लातेहार उपायुक्त ने सप्ताहिक जनता दरबार जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए शिकायत कर्ताओं के समस्याओं से अवगत हुई व उनके आवेदन पत्र का अवलोकन कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द शिकायतकर्ताओं के समस्याओं का समाधान करने को कहा।

ठाकुरगांव थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता ठाकुरगांव थाना प्रभारी विनित कुमार और संचालन एसआई दिलीप कुमार जबकि धन्यवाद ज्ञापन मुंशी अरुण यादव ने किया। बैठक में मुहर्रम त्योहार को आपसी भाईचारगी के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। मौके पर मुहर्म में निकलने वाले जूलूस व मेला को लेकर चर्चा की गई, इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतेजाम करने का निर्णय लिया गया।

बुढ़मू : बुढ़मू थाना परिसर में मुहर्रम त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता बुढ़मू थाना रामजी कुमार ने किया। बैठक में मुहर्रम पर्व आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण वातापूर्ण में मनाने को लेकर चर्चा की गई।

झारखंड के औषधीय वृक्ष करंज इस वृक्ष को हिंदी में करंज लैटिन में पोंगेमियां,ग्लेबरा ,अंग्रजी में स्मूथ लीव्ड बंगाल में डहर करंज कहते हैं।करंज के पत्र मलभेदक कफ वात,कृमि बवासीर, शोथहर के लिए लाभदायक है।

झारखण्ड राज्य के जिला रांची से राजेश यादव , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि फरार वारंटी के घर चिपकाया गया इश्तेहार। जानकारी के अनुसार बुढ़मू थाना कांड सं0 -24/23 में फरार चल रहे अभियुक्त इश्तियाक अंसारी, पिता नउम अंसारी मतवे करंज टोली के घर न्यायालय के आदेशानुसार ढोल नगाड़ा बजवाकर ग्रामीणों की उपस्थिति में इश्तेहार चिपकाया गया। अभियुक्त इश्तियाक अंसारी विगत 1 वर्षों से गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहा है, पुलिस लगातार गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है, इश्तियाक अंसारी के विरुद्ध उनकी पत्नी के द्वारा मारपीट करने, दहेज मांगने के आरोप में बुढ़मू थाना में कांड दर्ज करवाया गया है।

झारखण्ड राज्य के जिला रांची के चान्हो प्रखंड के बरहे गांव निवासी तपेश्वर गोप को राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा रांची जिला ग्रामीण का अध्यक्ष बनाया गया है। प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने तपेश्वर गोप को मनोनीत किया है। श्री गुप्ता ने कहा कि तपेश्वर गोप ओबीसी समुदाय के हितों के प्रति समर्पण रहते हैं,और ओबीसी समुदाय के लिए हमेशा काम करने की उन्हे लालसा है। इसलिए इन्हें रांची जिला ग्रामीण के अध्यक्ष पद की दायित्व दी जा रही है। उन्होंने बताया कि उन्हें निर्देशित किया गया है कि वे 15 दिनों में कमेटी का पुनर्गठन कर लें। वही तपेश्वर गोप को अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर रांची जिले के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है। और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना भी दी है। बधाई देने वालों में अनिल कुमार साहु, नारायण साहू, सरजू प्रसाद, अविनाश कुमार,सुरेश गोप,बुलू गोप,आशीष गोप, लखन गोप, केदार गोप, अर्जून गोप, नरेन्द्र कुमार यादव, सतीश कुमार साहु, राजेश गोप, रामबिलास गोप, राजेश यादव, रामेश्वर गोप, जगरनाथ यादव, दिगम्बर यादव, अजय यादव, जावेद अख्तर, मौलाना कलाम , एनामूल अंसारी, मुकेश यादव, राजु प्रजापति, पीताम्बर प्रजापति, बिहारी प्रजापति, रवि ठाकुर, दिलीप कुमार ठाकुर, कालीचरण ठाकुर, सहित कई लोगों ने ग्रामीण जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई दी है।

झारखंड राज्य के जिला रांची से राजेश यादव , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि विधिक सेवा प्राधिकार रांची के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आयोजित विधिक सेवा सह सशक्तिकरन शिविर का आयोजन बुढ़मू प्रखंड मुख्यालय में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथी रांची व्यवहार न्यायालय के प्रथम श्रेणी की न्यायिक दंडाधिकारी श्रीमती परिधि शर्मा उपस्थित हुई। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्रामीणों को उनके न्यायिक अधिकार व कर्तव्यों को समझाते हुए उन्हे प्राधिकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारियां दी। इस अवसर पर प्रखंड के विभिन्न विभागों द्वारा परिसंपतियां का वितरण लाभुकों के बीच किया गया। जिसमे मुख्य रूप से साईकिल, अबुवा आवास के लिए प्रथम किश्त की भुगतान की गई। साथ ही पशुपालन विभाग द्वारा 79 को बकरा विकास, 33 को सूकर विकास, 5 को बॉयलर कुकूट व 5 को लेयर कुकूट का लाभ दिया गया। स्वास्थ्य विभाग से 13 लाभार्थी को आयुष्मान भारत कार्ड दी गई व 34 लाभुकों को राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिया गया। जबकि कृषि विभाग द्वारा 13 लाभार्थियों को केसीसी ऋण दिया गया, खेल विभाग द्वारा प्रखंड के 14 पंचायत के क्लबों को फुटबॉल किट दिया गया। ठाकुरगांव लैम्पस के द्वारा दर्जनों किसानों को धान बीज दिया गया। वहीं 32 लाभुकों को सॉइल हेल्थ कार्ड दिया गया। कार्यक्रम के उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यालय परिसर में फलदार पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बुढ़मू अंचलाधिकारी सचिदानंद वर्मा व धन्यवाद ज्ञापन बुढ़मू बीडीओ धीरज कुमार ने किया। जबकि सभी कार्यक्रम का संचालन प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी नील कुमार ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड कल्याण पदाधिकारी नंदकिशोर जयसवाल, कृषि पदाधिकारी कमल उरांव, पशु चिकित्सा प्रभारी डॉ राजीव कुमार, पीएलभी सीमा देवी, सिकंदर मुंडा, लैंपस के सचिव वैद्यनाथ ठाकुर, उपप्रमुख हरदेव साहू समेत अंचल व प्रखंड के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

झारखण्ड राज्य के जिला रांची के बुढ़मू प्रखंड के उसकू गांव में झूलन के साथ रविवार को मंडा मेला संपन्न हो गया। इसके साथ ही प्रखंड में लगने वाला इस साल का अंतिम मंडा मेला संपन्न हुआ। इससे पूर्व शनिवार की रात्रि में फुलखुंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उसकू गांव के लगभग 250 शिव भक्त आग दहकते फूलों के अंगारों पर खुले पैर चलकर पार हुए। और शिव भक्ति का परिचय दिया। मेला में नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मेला में बतौर मुख्य अतिथी के रूप में भाजपा के बैठक एवं कार्यक्रम विभाग के प्रदेश संयोजक स्वामी देवेंद्र प्रकाश एवं कांके के पूर्व विधायक डॉ जीतूचरण राम सहित कई शामिल हुए। मेला में कलाकारों ने मेला देखने आए लोगों को मनोरंजन कराया। रविवार को दिन में झूलन के साथ मंडा मेला संपन्न हो गया। मंडा मेला को सफल बनाने में मेला कमेटी के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष के आलावे कमेटी के तारकेश्वर भारती , गुप्तेश्वर सिंह, विनोद सिंह, एवं उसकू गांव के ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।

Transcript Unavailable.