बुढ़मू : बुढ़मू , हेंदगीर मुख्य सड़क पर तेज रफ्तार का कहर, तिलैया घाटी में ट्रक और मोटरसाइकिल की आमने- सामने टक्कर, केरेडारी थाना क्षेत्र के तिलया टांड के पास भीषण सड़क हादसा। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर दो लोगों की हुई सड़क दुर्घटना में मौत। जानकारी के अनुसार बुढ़मू से हेंदेगीर जाने के रास्ते पर ट्रक और बाइक में दुर्घटना हो गया, जिसमें बाइक सवार दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। तिलैया टाड़ के पास हुए सड़क दुर्घटना में मृतक का नाम पवन ठाकुर और पंकज ठाकुर, बुंडू के बौटका, खफिया गांव का रहने वाला बताया गया। और घायल युवती का नाम रेखा कुमारी उमेडंडा के कंडेर निवासी बताया गया। घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर वाहन को जब्त कर लिया। और मृतक को पोस्टमार्डम के लिए रिम्स भेज दिया। वही घटना में घायल रेखा कुमारी को बेहतर इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र बुढ़मू से रिम्स रेफर कर दिया। 

Transcript Unavailable.

भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा बुढ़मू पहुंची, जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता हुए। और अपने हाथों में पार्टी के झंडे और बैनर लिए हुए कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए। यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों ने पारंपरिक तरीके से परिवर्तन रथ का स्वागत किया।

बुढ़मू : बुधवार शाम में 22 हाथियों का झुण्ड चान्हों क्षेत्र से होते हुए बुढ़मू क्षेत्र के जंगलों में पहुंच गया। गुरूवार को दिन में साड़म और चांया मुरगी गांव के जंगला में हाथी उपस्थित थे, वहीं शाम होते - होत सभी कोटारी जंगल पहुंच गये। हाथी भगाओ दल के सदस्यों ने बताया कि हाथी अपने मुख्य मार्ग से भटक गये है, शाम होने के बाद हाथियों के झुंड को पतरातु जंगल की ओर ले जाया जाएगा. और वे वहां से होते हुए चाईबासा के घने जंगलों की ओर चले जाएंगे।

रामकृष्ण विवेकानंद सेवा आश्रम के द्वारा बुढ़मू प्रखंड के चैन गड़ा पंचायत के सालहन गांव में स्कूल के लगभग 80 छात्रों के बीच पठन पाठन की सामग्री जैसे कापी,पेनशिल,रबर,कटर,पेन इत्यादि का वितरन किया गया। और बच्चों एवं अभिभावकों के बीच शिक्षा के महत्व पर जानकारी दी गयी। साथ ही रामकृष्ण विवेकानंद सेवा आश्रम के लोगों ने अभिभावकों को और बच्चों को नशापान से दूर रहने और समाजिक समस्याओं को आपसी सहयोग से दूर करने को लेकर जानकारी दी।

बुढ़मू प्रेस क्लब के सौजन्य से शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। ठाकुरगांव के गुरुगाई पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानपूर्वक फूल माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

Transcript Unavailable.

बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड में व्यस्कों के लिए टीबी टीकाकरण की शुरुआत की गई है। टीकाकरण की शुरुआत प्रखंड के सीएचसी केंद्र बुढ़मू में चिकित्सा प्रभारी ईशानी सिंह के द्वारा किया गया। पहले दिन गुरुवार को ५ लोगो ने टीका लिया। स्वास्थ्य कर्मियों ने जानकारी देते हुए बताया कि अपने पास के सेंटर में जाकर आप टीका ले सकते है। साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि यह वही टीका है,जो बच्चे को जन्म लेते ही मिलता है, इसीलिए यह टीका एकदम सुरक्षित है, और बताया कि २०२५ तक भारत को टीबी मुक्त करने के लिए महत्व्पूर्ण है। स्वास्थ्य कर्मियों ने अपिल किया कि सबकोई साथ आये और बुढ़मू को टीबी मुक्त बनाये। मौके पर स्वास्थ्य कर्मी सहित कई लोग उपस्थित थे।

सुनिए डॉक्टर स्नेहा माथुर की संघर्षमय लेकिन प्रेरक कहानी और जानिए कैसे उन्होंने भारतीय समाज और परिवारों में फैली बुराइयों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई! सुनिए उनका संघर्ष और जीत, धारावाहिक 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' में...

Transcript Unavailable.