जिला मुंगेर से विपिन कुमार जी कहते है कि मुंगेर प्रखण्ड क्षेत्र के सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अब योग की शिक्षा विशेष तौर पर दी जायेगी। योग स्कूली बच्चो के लिए स्वास्थ्य,चिंतन शक्ति एवं अध्यनन क्षमता के लिए सकारात्मक सुझाव है। शिक्षा पदाधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि हर जिले के सभी सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को जल्द ही योग के गुण सिखाएं जायेंगे। इसका मुख्य उद्देश्य है छात्र-छात्राओं की शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास समयानुसार किया जा सकेगा,यह विद्यार्थियों के लिए अनमोल साबित होगा।दोस्तो अगर आप भी हमसे इस तरह की जानकारी साझा करना चाहते है,तो मिस्ड कॉल दे हमारे निःशुल्क 08800984861 पर।
जिला मुंगेर से राजीव कुमार ठाकुर जी कहते है कि मुंगेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के रेस्ट हाउस में बीते रात गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में चाइनीज मोबाइल बरामद किया गया,पोलिस ने मोबाइल के साथ-साथ 11 लोगो को हिरासत में लिया। दोस्तो अगर आप भी हमसे इस तरह की जानकारी साझा करना चाहते है तो मिस्ड कॉल दे हमारे निशुल्क नंबर 08800984861 पर .
राजीव कुमार ठाकुर जी मुंगेर से बताते है कि मुंगेर जिले के पंचायत में हर घर में नल योजना फ्लॉप ,जमालपुर प्रखंड के अंतरगत इन्द्रू पूर्वी पंचायत में लाखो की लागत वाली सौर ऊर्जा से संचालित बना हाथी का दाँत ,सरकार के द्वारा पंचायत स्तर पर सौर ऊर्जा से संचालित बोरिंग कराया गया ,जिससे हर घर को शुद्ध पानी उपलब्ध कराया जा सके ,लेकिन वर्तमान समय में इस योजना को लूट -खसोट की योजना कहा जा सकता है। स्थानीय लोगों के द्वारा जिले के अधिकारी को आवेदन दिया गया है ,बावजूद अब तक कोई कार्यवाई होना दुखद है। सिचाई विभाग के अधिकारी के लापरवाही का परिणाम है कि सरकारी योजना धरातल पर साकार नहीं हो पाई ,पंचायत के लोगों को एक बून्द पानी नहीं हो पाया है।
जिला मुंगेर से शैलेश कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मुंगेर जिले के हवेली खड़कपुर अनुमंडल स्थित श्यामपुर पुलिस ने कालाबाजारी के लिए 20 बोरा चावल को जब्त किया,इसके बाद वाहन चालक की निशानदेही पर विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर 165 बोरा गेंहू और 44 बोरा चावल को जब्त किया, जो कालाबाजारी के लिए रखा गया था इसमें पांच डीलरों के प्रति प्राथमिकी दर्ज की गई है |
जिला मुंगेर से राजीव कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मुंगेर हेरुदेरा मुख्य मार्ग पर बने प्याऊ वर्षो से बंद पड़ा है ,मुंगेर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र हेरुदेरा में जहाँ स्वच्छ जल पिने के लिए पूर्व सांसद द्वारा प्याऊ का निर्माण कराया गया था, वहीँ इस गर्मी में एवम बाढ़ समस्या से जूझ रहे हेरुदेरा के लोगो को शुद्ध पानी पिने के लिए मोहताज रहना पड़ता है, वर्तमान समय में मुंगेर नगर निगम प्रशासन द्वारा इस पर कोई कार्यवाई नही किया जा रहा है।
राजीव कुमार ठाकुर जिला मुंगेर से मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की एन.एच 80 पर जलजमाव के कारण राहगीर परेशान है। वे बताते है नवनिर्मित नाला से जो गन्दा पानी आता है उसको समुचित ढंग से बड़े नाले से नहीं जोड़ने के कारण नाले का गन्दा पानी एन.एच 80 जमा हो जाता है जिससे स्थानीय लोगो को काफी परेशानी होती है तथा बजबजाते नाली के गंदे पानी से भयावक बीमारियों का खतरा बना रहता है,जिसको लेकर दुकानदारो में काफी आक्रोश है। इसके बावजूद मुंगेर नगर निगम के द्वारा वहां कावरिया शिविर बनाया गया है ,जिसमे गंदे पानी में कावरियो को आना जाना पड़ता है। वे यह भी बताते है की स्थानीय लोगो ने कई बार जिला प्रशाशन को पत्र लिखकर कारवाई का आग्रह किया ,इसके बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है।अगर आप भी हमसे इस तरह की जानकारी साझा करना चाहते है तो मिस्ड कॉल दे हमारे निशुल्क नंबर 08800984861 पर।
जिला मुंगेर से विपिन कुमार जी कहते है कि मुंगेर प्रखंड क्षेत्र में पिछले दिनों सरकार ने डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ा कर 65 वर्ष करने का ऐलान किया है। सरकार का यह मानना है की देश में अनुभवी डॉक्टरों की बहाली शुरू हो गई है। और पिछले 2 वर्षो से डॉक्टरों की बहाली भी नई हुई है। सरकार का यह फैसला देश के लोगो को खुश करने जैसा है।देश के अधिकांश अस्पताल में डॉक्टरो के काम करने का माहौल अत्यन्त देयनिये है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और अस्पताल पारा मेडिकल कर्मी या नर्शो भरोसे चल रहा है।
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के जिला मुंगेर से बिपिन कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि मुंगेर क्षेत्र प्रखंड में हैम्योपैथिक दवाओं की कीमतो में पिछले एक वर्षो से काफी अधिक वृद्धि हुई है जिसका अंतिम रूप से नुकसान आम लोगो को ही उठाना पड़ रहा है, कोई ना कोई लोग किसी भी प्रकार के बीमारी से ग्रसित है, सरकार द्वारा चिकित्सा व्यवस्था को निशुल्क एवं बेहतर स्वास्थ सुविधा देने के लिए सक्षम नही है इसी कारण से लोग आयुर्वेदिक या हैम्योपैथिक चिकित्सा को अपना रहे है, हैम्योपैथिक चिकित्सा पद्धिति से भी बहुत से रोगो का ईलाज सस्ता एवं सुलभ है ऐसे में सरकार को हैम्योपैथिक चिकित्सा को प्रोत्साहन देना चाहिए, दोस्तो अगर आप भी अपनी क्षेत्र की कोई समस्या/जानकारी हमारे साथ बाँटना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल जरूर करें हमारा निःशुल्क नंबर -08800984861 पर।
बिपिन कुमार मुंगेर मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं की मुंगेर प्रखंड क्षेत्र में आये दिन सड़क दुर्घटना हो रही है,सड़क दुर्घटना में लोगो की जान भी जा रही है दुर्घटना को रोकने के लिए जिला प्रशाशन को ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है यातायात नियमों की अवहेलना करते हुए वाहन चालक तेज रफ़्तार में वाहन चला रहे हैं,जिससे पैदल एवं साईकिल से चलने वाले राहगीर इसके चपटे में आ जाते हैं,जिला प्रशाशन को शहर में स्पीड ब्रेकर बनाने की आवश्यकता है,यदि स्पीड ब्रेकर बनाये जाए तो चालक धीमी गति से वाहन चलाएंगे,इससे दुर्घटना में कमी हो सकती है।