बिसवां कस्बे में सड़कों पर सड़क हादसे हुआ करते हैं इसको लेकर सड़क पर डिवाइडर निर्माण की लोगो ने मांग की है ताकि सड़क पर होने वाली अनहोनी से बचा जा सके

नालीकरण अधूरा पड़ा है जिसके चलते रोड पर पानी का हुआ जल जमाव विद्यार्थियों एव पब्लिक पुजारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा

बक्सर जिला के ब्रह्मपुर प्रखंड के पूछरी गांव विधालय का रास्ता हुआ खराब आने जाने में परेशानी बक्सर जिले के ब्रह्मपुर प्रखंड के पुजारी गांव में जहां मध्य विद्यालय है बच्चों के पढ़ने के लिए प्राथमिक विद्यालय के पास रास्ता खराब होने के चलते दलित बस्ती के सारे जल निकास नहीं होने पर दलित बस्ती का सारा पानी वहीं पर जल जमा होता है जिसकी वजह से बच्चों को स्कूल में आने-जाने में बहुत सारा परेशानी हो रही है लेकिन सरकार की कोई ध्यान नहीं है बच्चों को कोई ध्यान नहीं है सरकार जो दावा करती हो सर दावा फेल है वहां के विधायक स्थानीय विधायक शंभू यादव भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं यह खबरें आप बक्सर मोबाइल बनी पर सुन रहे हैं और देख रहे हैं धन्यवाद

जगह जगह पर गड्ढे होने की वजह से आने जाने वालों को बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

जगह जगह रोड पर जल भराव होता है। जिसकी वजह से काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। इसके लिए सुझाव बताएं।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

नमस्कार दोस्तों मैं निकिता बढ़िया आप सभी का ध्यान खींचने चाहूंगा नरसिंहपुर जिले के उसे चौराहे पर उसे रोड पर जिसका नाम मुस्कान पार्क चौराहा है यही चौराहा है रोड बनने के बाद से अब तक दुर्घटना का एक बड़ा क्षेत्र माना जाने लगा है जहां पर आए दिन ही दुर्घटनाएं छोटी-मोटी होती है वह हफ्ते में तीन चार या कम से कम दो घटनाएं बड़ी हो ही जाती हैं फिर भी यहां की प्रशासन मौन है ना ही किसी तरह का साइन बोर्ड लगाया जाता है और ना ही किसी तरह का दिशा निर्देश या कार्य नगर पालिका द्वारा किया जाता है जी तो चलिए आज आप और हम सभी मिलकर एक आवाज को प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य करें ताकि ऐसी स्थिति को सुधारा जा सके और जहां भी ऐसी स्थितियां बनती हैं उन दुर्घटना वाली क्षेत्र को भी प्रशासन का ध्यान केंद्रित करवा कर वहां पर उचित व्यवस्था करवाई जा सके ताकि आज किसी का अपना एक्सीडेंट की वजह से दुर्घटनाग्रस्त होकर किसी बड़े दुख में ना जा पाए

नहीं है प्राथमिक विद्यालय पासवान टोला भवानीपुर तक जाने के लिए सरकारी रास्ता

(पन्ना) । नगर के मिनी स्मार्ट सिटी अंतर्गत रानी बाग रोड का मामला इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए।