किशनगंज जिले के बहादुरगंज के भौरादोह पंचायत अंतर्गत भौरादोह से सरंडा तक जाने वाली सड़क निर्माण कार्य का विधायक अंजार नईमी के द्वारा समारोह आयोजित कर शिलान्यास किया गया है। यह सड़क 2 करोड़ 28 लाख की रूपयो से बनाई जाएगी। वही इस दौरान स्थानीय दर्जनों जनप्रतिनिधी सहित आम जन समारोह मे शामिल हुए है। वही स्थानीय लोग इससे काफी खुश है क्युकी यह सड़क 30 साल बाद बन रही है।

सीतामढ़ी से दीपक पटेल जानकारी के मुताबिक आपको बताते चले सुप्पी प्रखंड के मोहनी मंडल पंचायत अंतर्गत रोड टीचिंग का काम शुरू कर दी गई है जिसको लेकर ग्रामीण के चेहरे पर मुस्कान देखी जाती है अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें धन्यवाद

सीतामढ़ी से दीपक पटेल रोड के काम प्रगति पर देखते हुए ग्रामीण ने दिया ठेकेदार को बधाई अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें धन्यवाद

मै कन्हैया राम ग्राम बभन गांवा से मोबाइल के सभी श्रोताओ को नमस्कार आज हटना गांव जो कोचस प्रखंड में पड़ता है यहां लोग ने बताया की चमटोली पीसी सी ढलाई तीन साल से क्षतिग्रस्त है

सड़क का हाल बेहाल

सड़क की समस्या

इस्लामपुर में विधायक राकेश कुमार रौशन ने पीसीसी ढलाई तीन पथ का किया शिलान्यास

सड़क पर पानी के कारण गड्ढे होने के कारण हो रही परेशानी

बहादुरगंज अंतर्गत झांसी रानी चौक से प्रखंड सह अंचल कार्यालय को जोड़नेवाली थाना रोड की स्थिति बदहाल बनी हुई है। जानकारी के अनुसार बहादुरगंज का थाना रोड प्रखंड सह अंचल कार्यालय सहित नगर कार्यालय, मनरेगा, कृषि विभाग को जोड़ता है। 2008 में सड़क का हुआ था निर्माण किया गया था।

मैं समीम अली ग्राम सहुंका, इस वक्त में ग्राम डरबन में हूं और मैं देख रहा हूं की इस गांव में आने जाने वाला जो मेंन रास्ता है।वो बरसात के पानी से भरा हुआ है। रोड के बगल में नाला बनने के बावजूद भी बरसात का पानी नहीं निकल पा रहा इसलिए सरकार से निवेदन है कि यह रास्ते का जल्द से जल्द निदान किया जाऐ धन्यवाद