Transcript Unavailable.
आज पूरे मुंगेर में पतियों की लंबी उम्र के लिए पत्नियों ने रखा निराजल व्रत करवा चौथ का आज संध्या में करवा चौथ का चांद कार्तिक महीने में पत्नी अपने पति की लंबी उम्र की करवा चौथ का व्रत रखकर चांद देखने के बाद पति के हाथों से जल पीकर अपना व्रत को तोड़ती है चंद्र भगवान से अपने पति की लंबी उम्र का वरदान मांगती है करवा चौथ के इस पावन त्यौहार में करवा में पिता लव इत्यादि करवा में पूछ कर चंद्रमा को कथा गाकर मानती है। यह त्योहार करवा चौथ पटिया अपने पति के लिए व्रत करके रखती हैं। आज पूरे मुंगेर बिहार में करवा चौथ व्रत करते हुए और कथा गाते हुए पत्नी अपने पति की लंबी उम्र रहे यह पूजा करते नजर आई।
बुधवार को सदर प्रखंड के कुतलूपुर दियारा एवं टीका रामपुर पंचायत में विभागीय निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्वास्थ्य सेवा शिविर लगाए जहां कुतलूपुर दियारा में सी एच ओ विश्वजीत कुमार, एएनएम बिंदु कुमारी उपस्थित होकर लगभग 80 मरीजों को दवाइयां दी वही टीका रामपुर पंचायत में एएनएम शबनम कुमारी एवं रेनू कुमारी ने लगभग 50 मरीज को दवाइयां उपलब्ध कराई वही इसकी जानकारी देते हुए हेल्थ मैनेजर रवि कुमार ने बताया कि बाढ़ भले कम हो गया है पढ़ लो अभी भी पानी से घिरे हुए हैं इसी को देखते हुए विभागीय निर्देशानुसार हमारे स्वास्थ्य विभाग की टीम बाढ़ से ग्रसित क्षेत्रों में जाकर मुफ्त दवाइयां दे रहे हैं ताकि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े वही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुशील झा ने बताया कि हमारी टीम बारी बारी से बाढ़ प्रभावित पंचायत में जाकर उचित स्वास्थ्य मुहैया करा रहे हैं।
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के जिला मुंगेर से बिपिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि 25 सितंबर को सदर अस्पताल परिसर स्थित क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधन इकाई (आरपीएमयू) के सभागार में एचआईवी एड्स एवं सुरक्षा विषय पर एकदिवसीय जिलास्तरीय प्रशिक्षण एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया । उक्त कार्यशाला का आयोजन बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के मार्गदर्शन और जिला एड्स नियंत्रण इकाई के सौजन्य से जिला सिविल सर्जन के द्वारा किया गया। एचआईवी एड्स एवं सामाजिक सुरक्षा विषय पर आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला में जिला भर के विभिन्न प्रखण्डों में कार्यरत विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ), महिला पर्यवेक्षिका (एलएस) के अलावा एसटीडी काउंसलर और पीपीटीसीटी काउंसलर उपस्थित हुई। एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए जिला सिविल सर्जन डॉ. हरेन्द्र आलोक ने कहा कि एचआईवी एड्स जैसी बीमारी के प्रति जनजागरुकता से ही सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित हो सकती है। इस महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य में आप सभी पदाधिकारी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती हैं। इस अवसर पर जिला संचारी रोग सह एड्स नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. कुमार सहित बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना से आये ट्रेनर सहित कई अन्य महत्वपूर्ण लोग उपस्थित थे।
बिहार राज्य के जिला मुंगेर से बिपिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच सदर अस्पताल मुंगेर सहित जिले के विभिन्न प्रखंडो के सभी पीएचसी और सीएचसी में सुरक्षित संस्थागत प्रसव के साथ ही अन्य स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं। साथ ही इन सभी स्थानों पर भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा जारी मार्गदर्शिका के अनुसार परिवार नियोजन संबंधी सेवाएं संचालित की जा रही हैं। सुरक्षित संस्थागत प्रसव के लिए सदर अस्पताल मुंगेर सहित जिले के रेफरल अस्पताल, सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्यय केंद्र पर पर्याप्त सुविधा उपलब्ध हैं। इस दौरान सुरक्षा के सभी मानकों का ख्याल रखा जाता है । इससे न सिर्फ सुरक्षित और सामान्य प्रसव को बढ़ावा मिलेगा बल्कि, मातृ-शिशु मृत्यु दर में भी कमी आएगी।सुरक्षित प्रसव के लिए जिले में उपलब्ध हैं पर्याप्त सुविधा, प्रसव के बाद दी जाती है आवश्यक जानकारी :- जिले के सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र आलोक ने बताया जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में सुरक्षित संस्थागत प्रसव के लिए सुरक्षा के मद्देनजर समुचित व्यवस्था उपलब्ध हैं। इसके अलावा प्रसव के बाद महिलाओं के स्वास्थ्य एवं शिशु के बेहतर शारीरिक और मानसिक विकास के लिए आवश्यक जानकारी भी दी जाती है। ताकि प्रसव के पश्चात भी माता एवं शिशु को किसी प्रकार की अनावश्यक शारीरिक पीड़ा नहीं हो और होने पर तुरंत आवश्यक उपचार करा सकें।
बिहार राज्य के जिला मुंगेर से बिपिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के साथ ही जिले के समाज सेवी भी आगे बढ़ कर पीड़ित मानवता की सेवा के लिए काम कर रहे हैं । इन्ही लोगों में से एक हैं समाज सेवी पवन कुमार । ये युवाओं की एक छोटी सी टीम बनाकर अपने स्तर से लोगों के बीच पहुंचकर उन्हें कोरोना संक्रमण से बचने के उपायों के साथ ही लॉक डॉउन के गाइड लाइन के अनुपालन के लिए भी लगातार प्रेरित और जागरूक कर रहे हैं। जिला मुख्यालय मुंगेर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत घोसी टोला में रहने वाले युवा समाज सेवी पवन कुमार युवाओं की अपनी एक छोटी सी टीम बनाकर अपने आसपास के मुहल्लों मुंगेर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 28, 29 और 30 में घर- घर जाकर लोगों के घरों के मुख्य गेट के अलावा अन्य टचिंग पॉइंट को अपने स्तर से सैनिटाइज करने के साथ ही लोगों के बीच मास्क, साबुन के साथ ही हैंड सैनिटाइजर की बोतल का वितरण भी कर रहे हैं। इसके साथ ही वो होंम आइसोलेशन में रह कर अपना इलाज करवा रहे लोगों के बीच पहुंच कर उनके लिए दवा सहित अन्य आवश्यक मदद भी पहुंचा रहे हैं।
बिहार राज्य के मुंगेर जिला से गंगा रजक मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि, मुंगेर जिला में 59 क्वारंटाइन सेंटर बनाये गए है। जिसका नेतृत्वा जिला अधिकारी अपने निगरानी में कर रहे है। प्रवासी बिहार के मजदुर के आने के बाद बिहार राज्य के 28 कोरोना पॉजिटिव कि वृद्धि हुई है
बिहार राज्य के मुंगेर जिला से गंगा रजक मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते कि, 5 महीने बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एचटीईटी कि परीक्षा को रद्द कर दिया है। जिससे पुनः समिति एक बार फिर चर्चा में आ गई है। जनवरी महीने में 317 परीक्षा केंद्रों पर एचटीईटी कि परीक्षा आयोजित की गई थी। समिति ने पात्र लिख कर पुनः परीक्षा आयोजित करवाने की अनुमति मांगी है
बिहार राज्य के मुंगेर जिला से गंगा रजक मोबाइल वाणी के माधयम से बताना चाहते है कि, हड़ताल के बाद शिक्षक अन्य राज्यों में फसे हुए है उनका मोबाइल बंद है। शिक्षकों को क्वारंटाइन सेंटर की निगरानी के लिए लगाया जाना है। लेकिन शिक्षक उपस्थित है ही नहीं