जिला मुंगेर से अबोध ठाकुर मुंगेर मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की मुंगेर जिला के सदर प्रखंड में पड़ने वाले निचले ग्रामीण क्षेत्रो में गंगा का पानी प्रवेश कर गया है। जिला मुख्यालय दूर टीकाराम, भेलवा ,झउवाबाजार ,तोपदियारा ,चीरौंद इन टोली गांवो में जलस्तर बढ़ने से जनजीवन अस्त-वयस्त हो गया है मवेशी का चारागार डूब जाने से किसान मवेशी को लेकर सूखे जगह पर पलायन कर रहे है। उन्हें घर परिवार की चिंता अलग सता रही है।अभी सावन है बाढ़ माह भादो माना जाता है। लोग भादो माह में बाढ़ की विभीषिका से सहमे हुए है.

विपिन कुमार,मुंगेर से मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि अवैध बस स्टैंड से लोगो को परेशानी।मुंगेर प्रखंड क्षेत्र के शहर के कई जगहों पर चालको ने अवैध बस स्टैंड का नजारा उत्पन कर दिया है जिससे आम राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,दिन भर में कई बार तो जाम की स्थिति भी उत्पन हो जाती है जिस कारण लोगो को काफी कठिनाइयो का सामना करना पड़ता है।

राजीव कुमार ठाकुर जिला मुंगेर से मोबाइल वाणी को बताया कि मुंगेर जिले के प्रमंडलीय आयुक्त नवीन चंद्र झा ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण में अस्पताल की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त पाई गई और बंद रहने वाले विभाग भी खुले नज़र आये इतना ही नहीं जो चिकित्सक अस्पताल समय पर नही आते थे वे भी समय पर अस्पताल में मौजूद पाए गएँ। आयुक्त अलग-अलग विभाग में जाकर वहां के कर्मियों से अवगत हुए और डीपीएम एवं डीएस को अस्पताल में मौजूद कमियों को दूर करने का निर्देश दिया।इस क्रम में उन्होंने अस्पताल के वार्डों में मरीजों से भी मुलाकात की। दोस्तों अगर आप भी इस तरह की कोई जानकारी मोबाइल वाणी के साथ बाँटना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल करें हमारा निःशुल्क नंबर -08800984861 पर।

जिला मुंगेर से बिपिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि श्रम संसाधन विभाग द्वारा 3 अगस्त को प्रमंडलीय स्तरीय नियोजन सह मार्ग दर्शन मेला का आयोजन पोलो मैदान में किया गया। इसकी सुचना जिला नियोजन पदाधिकारी ने दी।उन्होंने बताया की मेले में अधिक से अधिक बेरोजगारो भाग ले।इसके लिए प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है।

जमालपुर से प्रिंस जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जमालपुर कॉलेज का 43वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया,समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर पूर्व प्रधान आचार्य ने किया,इन्होंने कहा की शिक्षक के भीतर एक ज्वलंत आदमी होनी चाहिए।प्रोफेसर ने कहा कि जिन दुर्गम राहो से चलकर यह कॉलेज यहाँ पहुंचा है इसके साक्षी आज यहां पर मौजूद प्राचार्य एवं अध्यक्ष है, यह कॉलेज आत्मा,अनुशासन और चरित्रउत्थान को बढ़ावा देने वाला कॉलेज है।

जिला मुंगेर से दीपक कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की केंद्र सरकार द्वारा संचालित उज्जवला योजना से लोगो को मेहनत की जिंदगी में खुशहाली आ रही है।इस योजना के तहत बीपीएल कार्डधारी महिलाओ को नि:शुल्क गैस दिया गया।अब महिलाओ को धुवे के सामने बैठ कर खाना बनाने से मुक्ति मिलेगी।भारत मुक्ति गैस वितरण केंद्र से भी उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस दिया जा रहा है।साथ महिलाओ को गैस का किस तरह से प्रयोग करना है इसके बारे में बताया गया।उज्जवला योजना के अंतर्गत शुल्क के रूप में 1580 रुपया भी लिया जा रहा है।

विपिन कुमार,मुंगेर से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि छात्रों से नामांकन के लिए 115 रूपये के बदले लिया जा रहा है 180 रूपये।मुंगेर प्रखंड क्षेत्र में एक ओर जहाँ सरकार भ्रष्टाचार मिटाने के बड़े-बड़े दावे कर रही है वही दूसरी ओर सरकारी विद्यालयों में खुलेआम भ्रष्टाचार फल-फूल रहा है।छात्रों से नामांकन राशि लेने का कोई प्रावधान नहीं है परंतु नवम वर्ग के छात्रों के नामांकन के लिए 180 रूपये वसूले जाते है और पर्ची में 115 रूपये ही अंकित किये जा रहे है।इस बात को लेकर छात्रों और अभिवावको ने विरोध भी किया परंतु कोई फायदा नहीं हुआ।इस मामले की जाँच की जायेगी और दोषी पदाधिकारी पर कार्यवाही भी किया जायेगा।

जिला मुंगेर से अवोध ठाकुर जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि कल शाम 6 बजे एन.डी.ए गठबंधन द्वारा राजीव गाँधी चौक एवं बिन्दयार चौक में विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग को लेकर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया,इस नुक्कड़ सभा में भाजपा नेता सह प्रत्यासी ने अपनी संबोधन में कहा कि मुख्य मंत्री चुनाव के दौरान जो घोषणा किया गया था कि प्रत्येक प्रमंडल में विश्वविद्यालय की स्थापना की जायेगी, यह झूठ साबित हो रही है। वही जिला अध्यक्ष ने कहा कि जब तक मुंगेर में विश्वविद्यालय का स्थापन नहीं हो जाती है तब तक एन.डी.ए आंदोलन करते रहेगी।

Transcript Unavailable.

राजीव कुमार ठाकुर जी जिला मुंगेर से कहते है बी.आर. महिला कॉलेज में एन.ओ.यू. की शाखा का हुआ उर्दघाटन। मुंगेर जिले के बी.आर. महिला कॉलेज में मंगलवार को नालंदा कॉलेज विश्व विध्यालय की शाखा का उर्दघाटन किया गया। नालंदा कॉलेज विश्व विध्यालय के कुलपति डॉक्टर उपाध्याय ने बताया की छात्राओ के नामांकन पर एन.ओ.यू. ने पच्चीस प्रतिशत की छूट दी है। यहाँ करीब एक सौ सोलह विषयो की अलग अलग सर्टिफिकेट कोर्स की पढाई की सुबिधा छात्र-छात्राओ को मिलेगी। दोस्तो अगर आप भी हमसे इस तरह की जानकारी साझा करना चाहते है तो मिस्ड कॉल दे हमारे निशुल्क नंबर 08800984861 पर