विपिन कुमार,मुंगेर से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बेरोजगारी की समस्या में वृद्धि हो रही है.आजादी के सत्तर साल बाद भी आज युवा राष्ट्र को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए है लेकिन इस राह की सबसे बढ़ी समस्या बेरोजगारी है.देश में शिक्षित युवा बेरोजगारों की तादात दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है,युवाओ के आँखों में सिर्फ सपने है लेकिन उन्हें साकार करने का रास्ता दूर-दूर तक नजर नही आ रहा है. युवा शक्ति को आत्म-निर्भर बनाने के लिए कोई पहल नहीं किया जा रहा है.पिछले कई सालो से रोजगार के लिए नए क्षेत्र का सृजन नहीं होने से भी बेरोजगारों की संख्या बढ़ रही है।
जिला मुंगेर से विपिन कुमार जी कहते ही की बिहार में दाल की कमी। मुंगेर प्रखंड क्षेत्र में दाल की मांग को पूरा करने के लिए हर वर्ष इसका आयात किया जाता है। ऐसे में दाल की कीमत बढ़ जाती है और आम लोगो की पहुच से दूर हो जाती है। पिछले एक-दो साल से दाल इतनी महंगी हो गई है की गरीब की थाली से लगभग दूर सी हो गई है। देश में अरहर चना उरद की खेती के लिए पर्याप्त उपजाव भूमि उपलब्ध है। इसके बाबजूद देश की लोगो की जरुरत पूरा करने में हम नाकाम है। अगर आप भी हमसे इस तरह की जानकारी साझा करना चाहते है तो मिस्ड कॉल दे हमारे निशुल्क नंबर 08800984861 पर
Transcript Unavailable.
मुंगेर से दीपक कुमार आर्य जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि नया रामनगर थाना के निकट बाबा धर्म दास जी का मंदिर स्थित है,बाबा धर्म दास जी नाई समाज के महान थे। सावन माह में नाई समाज के लोगो के द्वारा एकादसी के दिन बाबा धर्म दास जी के याद को भक्ति रूप से आयोजित करते है। आज सावन माह का एकादसी का दिन है और यहाँ नाई समाज के कई लोग उपस्थित है साथ ही मेले का भी आयोज किया गया है।
दीपक कुमार आर्य,मुंगेर से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि भारत सरकार ने 2019 तक शौच से मुक्ति का लक्ष्य रखा है परंतु यह लक्ष्य कोशो दूर नजर आ रहा है।अभी भी ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश घरो में शौचालय नहीं है.इस मुहीम को सार्थक बनाने के लिए सरकार के साथ-साथ गैर सरकारी संगठन भी सहयोग कर रही है.प्रखंड के सभी विद्यालय में स्वक्षता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे छात्रों को खुले में शौच नहीं जाने को शपथ दिलाया गया और बताया गया की इन्हें दुसरो को भी जाने नही देना है।
दीपक कुमार आर्य,मुंगेर से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है कि एक माह तक चलने वाली विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला सफल बनाने के लिए सरकार के द्वारा हर साल प्रयास किया जाता है लेकिन यह प्रयास हर साल अधूरा ही रह जाता है.श्रावणी मेला की शुरुआत सुल्तानगंज गंगा किनारे से होती है,सुल्तानगंज तक पहुचने के लिए एन. एच. के सहारे बहुत सी गाड़ियां आती है लेकिन सड़क विगत दस वर्षो से ख़राब होने के कारण इसपर ना तो बड़ी गाड़ी जा पाती है और न ही छोटी गाड़ी।सड़क की स्थिति ख़राब होने के कारण कावरियों की गाड़ी काफी देर जाम में फंसी रही।जाम में फंसे कावरियों ने प्रशाशन के प्रति आक्रोश जताया और कहाँ की कावरियों के लिए समुचित व्यवस्था नहीं की जाती है।
जिला मुंगेर से बिपिन कुमार जी बता रहे है की मुंगेर प्रखंड क्षेत्र में केन्द्र सरकार के द्वारा खुले में शौच से मुक्ति स्वक्ष भारत पर बहुत जोर दे रही है,यह योजना कुछ हद तक कारगर भी साबित हो रही है ,मगर योजना की पड़ताल करे तो कागज एवम हकीकत में बहुत अंतर दिखता है ,इस योजना के तहत घर घर में स्वचालय बन रहे है लेकिन कई घरो में पहले से स्वचालय है फिर भी वो स्वचालय बना रहे है जबकि इसकी जरुरत नहीं है ,इस तरह सरकारी धन का गलत उपयोग हो रहा है।
जिला मुंगेर से राजीव कुमार ठाकुर जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि मुंगेर जिले में अप्रैल माह से लेकर अब तक पुलिस के द्वारा जिले के छापेमारी कर शराब बंदी को लेकर शराब के साथ 80 लोगो की गिरफ़्तारी की गई है, अब तक देशी महुआ 414 किलो, देशी शराब 426 लीटर, विदेशी शराब 5502 लीटर और बियर 160 लीटर बरामद की है, दोस्तों अगर आप भी इस तरह की जानकारी हमारे साथ बांटना चाहते है,तो मिस्ड कॉल दे हमारे निःशुल्क नंबर 08800984861 पर।
Transcript Unavailable.
जिला मुंगेर से बिपिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की बिहार में शिक्षा व्यवस्था में व्यापक रूप से सुधार होना अतिआवश्यक है।शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए सरकार को पुरे देश में एक एजुकेशन सिस्टम लागू करनी चाहिए।बिहार में कदाचार मुक्त शिक्षा व्यवस्था को बनाया जाए अभिभावकों ने कहा की सरकारी स्कूल के साथ साथ प्राइवेट में भी सरकार की हर एक सुविधा मिलनी चाहिए।सरकार को यह ध्यान देना होगा की एक छात्र का नामांकन सिर्फ एक ही स्कूल हो।अतः सरकार को सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के साथ साथ निजी स्कूलों के शिक्षकों को सरकारी स्तर पर प्रशिक्षण देनी चाहिए।