सीतामढ़ी के ट्रैफिक पुलिस जानकारी के मुताबिक आप को बताते चले सीतामढ़ी जिला में आज रक्षा मंत्री को आने को खबर को लेकर एसपी विधि व्यवस्था में कोने-कोने पर प्रशासन किए थे तैनात खुद ही दिखे रोड पर

हादसा : नवग्रह तिराहे पर अनियंत्रित होकर पलटी कपास से भरी ट्रॉली खरगोन शहर के नवग्रह तिराहे पर सोमवार को शाम करीब 4 बजे कपास से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली क्रमांक एमपी 46 ए पांच चार शून्य पांच अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रैक्टर चालक अरुण वर्मा ने बताया कि वह ठीकरी से कपास लेकर मंडी में विक्रय के लिए ले जा रहा था। इस दौरान सामने अचानक कार के आने से ट्रैक्टर में लगी ट्रॉली असंतुलित होकर पलट गई। इस घटना में किसी प्रकार कोई भी जनहानि नहीं हुई है। घटना के दौरान कुछ देर के लिए तिराहे पर यातायात प्रभावित हुआ।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

शहरी सड़कों की तर्ज पर अब ग्रामीण क्षेत्र के सड़कों के भी ट्रैफिक लोड का सर्वे होगा। इसके लिए विभागीय स्तर पर कवायद शुरू कर दी गई है। ग्रामीण कार्य विभाग ने इसके लिए अपने अधीन वैसे सड़कों को चिन्हित करने की करवाई शुरू कर दी है। इसका मकसद ट्रैफिक के दबाव के अनुसार सड़कों को चौड़ा करना है। सड़कों की चौड़ीकरण से जहां एक ओर ट्रैफिक लोड कम होने से आवागमन में आसानी होगी। वहीं सड़कों पर लगनेवाले जाम से निजात भी मिलेगी। क्या है प्रावधान पंचवर्षीय अनुरक्षण के तहत बनी सड़कों के निर्माण के चार वर्ष छह महीने हो जाएंगे तो इस नीति पर काम होगा। साढ़े चार साल के बाद ग्रामीण सड़कों का विशेष रूप से सर्वेक्षण होगा। साथ ही सड़कों पर ट्रैफिक लोड का सर्वे भी होगा। इस सर्वे में हर साल सड़कों पर बढ़ रहे ट्रैफिक दबाव को देखा जाएगा। जरूरत पड़ी तो ट्रैफिक गणना के आधार पर ही सड़कों को बेहतर करने के लिए डीपीआर बनाई जाएगी। डीपीआर एक महीने के भीतर बनाकर उसकी मंजूरी ली जाएगी।

मोतिहारी नगर निगम के द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ मंगलवार को चलाए गए अभियान में परिवहन विभाग के प्रवर्तन अवर निरीक्षक मनोज कुमार ने अवैध पार्किंग में खड़े 26 वाहनों के मालिक से 88,500 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। साथ ही जुर्माने की राशि नहीं देने पर 5 बाइक को जब्त किया गया है। इएसआई श्री कुमार ने बताया कि नो पार्किंग में खड़े वाहनों के दोबारा पकड़े जाने पर डबल जुर्माना वसूल किया जाएगा। साथ ही गाड़ी के सभी कागजातों की जांच कर जुर्माना वसूल किया जाएगा।

मोतिहारी शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पहल तेज हो गयी है। इसके तहत 25 अप्रैल से गलत तरीके से शहर में वाहन पार्किंग करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। अभियान में सड़क पर बनी उजली पट्टी के बाहर खड़े किये गये दो पहिया व अन्य वाहनों को पकड़ा जाएगा। जिनसे जुर्माना वसूलने की कार्रवाई होगी। इसी प्रकार, निर्धारित जगह की जगह यत्र-तत्र खड़े टेंपो को जब्त किया जाएगा। दुकानदार अगर सड़क पर सामान फैला कर बेचते पकड़े जायेंगे तो कार्रवाई होगी। इसको लेकर माइकिंग भी करायी गयी है। नगर आयुक्त प्रवीण कुमार ने बताया कि 25 अप्रैल से अभियान शुरू होना है। इधर, मेयर प्रीति कुमारी ने बताया कि उजली पट्टी के बाहर वाहन खड़ी करने पर जुर्माना होगा। निर्धारित जगह की जगह यत्र-तत्र ऑटो खड़ी करने पर पर भी कार्रवाई होगी। मेयर ने शहरवासियों से जाम की समस्या से निदान के लिए सहयोग करने की अपील की। नये पार्किंग स्थल किये जा रहे चिह्नितजाम की समस्या को देखते हुए नये पार्किग स्थल व वेडिंग जोन के लिए स्थल चिह्नित किया जा रहा है। इस कड़ी में बलुआ ओवरब्रिज के नीचे पार्किंग स्थल चिह्नित किया गया है। साथ ही यहां वेडिंग जोन के लिए भी जगह चिह्नित हुआ है। ताकि यत्र-तत्र वाहन खड़ी करने से होने वाली जाम की समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जा सके।

शहर में लचर हो चुकी ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने की कवायद शुरू हो गयी है। इसके तहत नगर निगम ने दिशा-निर्देश जारी किया है। जिसका अनुपालन नहीं होने पर कार्रवाई होगी।आगामी 25 अप्रैल से इसको लेकर अभियान भी शुरू होने जा रहा है।जागरूकता के लिए माइकिंग भी करायी जाएगी। मुख्य पथ में उजली पट्टी के बाहर बाइक, गाड़ी खड़ी करने पर होगा जुर्माना शहर के मुख्य पथों में उजली पट्टी से मार्किंग की गयी है। मोतिहारी नगर निगम के प्रभारी आयुक्त प्रवीण कुमार ने बताया कि उक्त पट्टी से बाहर बाइक, गाड़ी, ढेला आदि नहीं लगाना है। इसी प्रकार दुकानदार भी दुकान से बाहर सड़क पर सामान फैला कर नहीं बेचेंगे। ऐसा करते पाये जाने पर वाहनों व सामान को जब्त कर जुर्माना वसूला जाएगा। वाहनों को जब्त कर मुफस्सिल थाना में रखा जाएगा। जहां डीटीओ के द्वारा जुर्माना वसूला जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए 25 अप्रैल से अभियान शुरू होगा। इसके पूर्व लोगों को जागरूक करने के लिए माइकिंग की जाएगी।

शहर के वरिष्ठ नागरिकों को चलने के लिये न तो शहर में फुटपाथ है और न रोड क्रॉस करने के लिये रोड पर मार्किंग किया गया है।नतीजतन हर रोज शहर के रोड पर रोड क्रॉस करने पर बाइक से दुर्घटना होती रहती है। जबकि शहर में करीब 22 प्रतिशत वरिष्ठ नागरिक रहते हैं। बताया जाता है कि अंग्रेज के शासन काल में शहर की जब आबादी मात्र हजार में थी तब भी पैदल चलने वालों के लिये व्यस्त रोड पर मीना बाजार से आगे मेन रोड तक फुटपाथ बनाया गया था। मगर अब शहर की आबादी करीब तीन लाख हो गयी है। वाहनों का भार कभी बढ़ गया है। घण्टों रोड जाम रहता है। तेज रफ्तार से वाहन चल रहे हैं। जबकि शहर में 30 किलोमीटर की रफ्तार से ही वाहन को चलाना है मगर इस पर कोई रोक नहीं है। इतना ही नहीं पहले से बने फुटपाथ को सामने वाले दुकान वाले के कब्जे में है। इसको लेकर कई वरिष्ठ नागरिकों ने नगर निगम से लेकर जिला प्रशासन से सवाल उठाया है।

मीना बाजार मेन रोड में रोजाना जाम की समस्या से शहरवासी हलकान हैं। मेन रोड में सड़क के दोनों किनारे सब्जी व फल बेचने वाले ठेला लगाकर सड़क को संकीर्ण बना दिया है। जिससे आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। सड़क से ठेला हटाने की बात पर राहगीरों से बराबर मारपीट की समस्या बनी रहती है। ठेला वाले स्थानीय होने की वजह से राहगीरों से बराबर उलझते रहते हैं। जिससे आम राहगीर सड़क पर लगने वाले ठेला वाले को कुछ भी कहने से कतराते हैं। छतौनी के रमेश कुमार ने जिला प्रशासन सह नगर निगम के अधिकारियों से सड़क पर लगने वाले ठेला को हटाने की मांग की है। बताया जाता है कि शहर में दिनभर सड़कों पर आवागमन जारी रहता है। खासकर कार्यालय के समय में सड़क पर वाहनों का आवागमन अधिक रहता है। ऐसे में सड़क किनारे ठेला लगाकर सामान बेचनेवालों से जाम की समस्या गंभीर बनी रहती है।