60 वर्ष से ज्यादा आयु की महिलाओं को वृद्धा पेंशन योजना की जानकारी एवं उसके लाभ बताते हुए ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करने का प्रयास

भाजपा द्वारा सामाजिक न्याय सप्ताह अंतर्गत कार्यक्रम में एक निजी होटल के परिसर में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों को शॉल भेंटकर सम्मानित किया। सांसद ने कहा कि संसदीय क्षेत्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान किया जा रहा है। सांसद ने दर्जनों वरिष्ठ नागरिकों को एक जगह लाये जाने पर विधायक सुनील मणि तिवारी सहित कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों से निवेदन किया कि वे युवा पीढ़ी व बच्चों में संस्कृति व संस्कार कायम करने के लिए पुराने रीति रिवाज को पुन कायम करें।

जमीन विवाद को लेकर जयसिंहपुर दक्षिणी पंचायत के बड़हरवा गांव में दो पट्टीदारों के बीच मारपीट हुआ। जिसमे एक वृद्ध सहित पांच लोग जख्मी हो गए। जख्मी में दूधनाथ पाल, उनके पुत्र रमेश पाल, उमेश पाल, पतोहु सुनीता देवी व उषा देवी शामिल है। सभी को सीएचसी तुरकौलिया में इलाज कराया गया । वृद्ध दूधनाथ पाल के आवेदन पर पुलिस ने बुधवार को एफआईआर दर्ज किया है।रंगलाल पाल, विंधाचल पाल, राजन पाल, आदित्य पाल, लालसा देवी व कलावती देवी है। आरोप लगाया है कि घर में घुस करीब दो लाख के आभूषण उठाकर ले भागे

शहर के वरिष्ठ नागरिकों को चलने के लिये न तो शहर में फुटपाथ है और न रोड क्रॉस करने के लिये रोड पर मार्किंग किया गया है।नतीजतन हर रोज शहर के रोड पर रोड क्रॉस करने पर बाइक से दुर्घटना होती रहती है। जबकि शहर में करीब 22 प्रतिशत वरिष्ठ नागरिक रहते हैं। बताया जाता है कि अंग्रेज के शासन काल में शहर की जब आबादी मात्र हजार में थी तब भी पैदल चलने वालों के लिये व्यस्त रोड पर मीना बाजार से आगे मेन रोड तक फुटपाथ बनाया गया था। मगर अब शहर की आबादी करीब तीन लाख हो गयी है। वाहनों का भार कभी बढ़ गया है। घण्टों रोड जाम रहता है। तेज रफ्तार से वाहन चल रहे हैं। जबकि शहर में 30 किलोमीटर की रफ्तार से ही वाहन को चलाना है मगर इस पर कोई रोक नहीं है। इतना ही नहीं पहले से बने फुटपाथ को सामने वाले दुकान वाले के कब्जे में है। इसको लेकर कई वरिष्ठ नागरिकों ने नगर निगम से लेकर जिला प्रशासन से सवाल उठाया है।

Transcript Unavailable.

परसौना सेंट्रल बैंक में जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अनियंत्रित कार ने वृद्ध को मारी ठोकर 8 किलोमीटर बोलेट पे ले जा फेका,मौत -घटना के विरोध में दोनों जगह एनएच 27 जाम,पुलिस प्रशासन की पहल पर माने परिजन तस्वीर कोटवा,संसह:थानाक्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 स्थित बंगरा चौक पर सड़क पार करने के दौरान अनियंत्रित कार की चपेट में आने से एक वृद्ध कार के बोनेट पर फस गए।मानवता को शर्मसार करते हुए कार चालक घटना स्थल से 8 किलोमीटर दूर कोटवा कदम चौक के समीप सुनसान जगह पर उसे बोनेट से फेक कुचलते हुए फरार हो गया।जिससे उसकी मौत हो गई।मृतक बंगरा गांव निवासी 70 वर्षीय शंकर चौधुर बताया गया है।घटना के बाद स्वतः दोनो जगहों पर एनएच 27 जाम हो गया।जाम करीब एक घंटे तक रहा।सूचना पर पहुंची पुलिस और सीओ निरंजन कुमार मिश्रा के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।घटना के संबंध में बताता जाता है कि मृतक साइकिल से सड़क पार कर रहे थे इसी दौरान गोपालगंज की तरफ से आरही अनियंत्रित कार की चपेट में आगये और उसकी बोनेट में फस गए।घटना स्थल बंगरा चौक से घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बाइक से उक्त दुर्घटना ग्रस्त कार का पीछा किया।कार उजले रंग की थी।हालांकि स्थानीय लोगों की सूचना और पुलिस की ततपरता से कार को पिपरा कोठी के समीप पकड़ लिया गया।थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है और कार को पकड़ लिया गया है ।

संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान उक्त ग्राम निवासी सहदेव सहनी(60) के रूप में हुई है। जिसकी मौत को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि किसी बात को लेकर उक्त रात में पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। जिससे आहत होकर सहदेव सहनी शराब पीकर सो गया। उसकी पत्नी भी दूसरे कमरे में सो गई। बुधवार की सुबह घर के लोग अपने अपने काम में लग गए। जब देर तक सहदेव सहनी नहीं जगा। तब परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से उसे जगाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक उसकी ईह लीला समाप्त हो चुकी थी। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि अत्यधिक शराब पीने से उसकी मौत हुई है। इस बाबत थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि वह वृद्ध हो चुका था और अत्यधिक ठंड लगने के कारण उसकी मौत होना प्रतीत हो रहा है। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।

केसरिया थाना क्षेत्र के कढ़ान गांव में गंडक नदी में डूबने से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है।बताया जाता है की उक्त व्यक्ति पिछले 30 जनवरी से ही अपने घर से गायब था। काफी खोजबीन के बाद भी उसका अता पता नहीं चल रहा था की अचानक आज किसी ने उसके शव को नदी में देखा ।तब जाकर उसके शव को बरामद किया गया।उसकी पहचान कढ़ान गांव निवासी चंदेश्वर राम 56 वर्ष के रूप में हुई है।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।उधर इस संबंध में स्थानीय थाने में आवेदन दे दिया गया है।

एक श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि वे आँगनबाड़ी से मिलने वाली कुछ सुविधाओं के बारे में जानती है और वह वृद्धा पेंशन के बारे में विस्तृत जानकारी चाहती है।