कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य स्वास्थ्य विभाग ने गाइड लाइन जारी किया है। जिसमें सभी अस्पतालों में डॉक्टर से लेकर लेकर स्टॉफ व पारामेडिकल स्टॉफ मास्क पहनेंगे व भर्ती मरीज को भी मास्क उपलब्ध कराया जाएगा। मगर हालत यह है कि यहां सिविल सर्जन को छोड़ किसी के चेहरे पर मास्क नहीं दिखता है। यहां तक कि लक्ष्य कार्यक्रम का निरीक्षण करने आई टीम के भी चेहरे पर मास्क नहीं था, जो चर्चा का विषय बन गया है। अब तक जिले में 16 कोरोना के मिले हैं मरीजबताया जाता है कि राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर स्वस्थ्य विभाग में मेंडेटरी कर दिया है कि सरकारी अस्पतालों में सभी मास्क लगा कर काम करेंगे। लेकिन यह निर्देश ठंडा बस्ता में ही रह गया है। जबकि कोरोना का मरीज जिला में लगातार मिल रहा है। अभी तक पिछले महीने से लेकर अब तक 16 कोरोना पॉजिटिव केस मिला है जिन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है। बुधवार को ही दो कोरोना के मरीज मिले थे। सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार ने आज फिर से निर्देश दिया कि सरकार के निर्देश का सख्ती से पालन किया जाय।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय हिंदी बाजार सेवा केंद्र द्वारा नगर के चंचल बाबा रोड स्थित बीके वंशीधर के आवासीय परिसर में उनकी युगल प्रेम ज्योति देवी की तृतीय पुण्य स्मृति दिवस पर विश्व नव निर्माण अध्यात्मिक प्रदर्शनी एवं विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। उद्घाटन उप मेयर डा लालबाबू प्रसाद ने किया। उन्होंने कहा कि धरती का प्रथम भगवान माता-पिता होते हैं उनका आशीर्वाद अवश्य लें, जीवन सफल हो जाएगा। उन्होंने ब्रह्मा कुमारी द्वारा विश्व नव निर्माण के कार्यक्रम को सराहा तथा कहा कि संस्था की अंतरराष्ट्रीय प्रमुख रही दादी जानकी को भारत सरकार ने स्वच्छता का ब्रांड एंबेसडर बनाया था। वैचारिक सत्र में मुख्य वक्ता सेवा केंद्र प्रभारी बीके विभा ने कहा कि भारत कभी सोने की चिड़िया था ,दूध की नदियां बहती थी, भारत बहुत जल्द पुन अपने मूल स्वरूप में आने जा रहा है, वह दिन अब बिल्कुल सन्निकट है।
लूट के अपने बुने जाल में एल एण्ड टी फाइनेंसकर्मी खुद फंस गये। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। उसके पास से लूट की राशि भी बरामद कर ली है। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार फाइनेंसकर्मी का नाम रंधीर कुमार पंडित है जो समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के द्वारकापुर का रहने वाला है। वह घोड़ासहन शाखा का फिल्ड अफिसर है। दो मई को फाननेंसकर्मी ने पुलिस को सूचना दी कि कलेक्शन की एक लाख चौतीस हजार आठ सौ पचास रुपये लूट ली गयी है। लूट की सूचना पर पुलिस जांच में जुट गयी।
बारहवीं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नूर सुल्ताना ने चरस व गांजा तस्करी मामले में दोषी पाते हुए नामजद एक अभियुक्त को दस वर्षो का सश्रम कारावास एवम एक लाख रुपए अर्थ दंड की सजा सुनाई। अर्थ दंड नहीं देने पर एक माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी। सजा संतोष कुमार पिता राम ललित, ग्राम चितखोर, पोस्ट बरहुआ, थाना लालगंज, जिला बस्ती (उत्तर प्रदेश) को हुई।
बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन का पुनर्निर्माण कार्य बरसात से पहले शुरू हो जाएगा। सबसे पहले वर्तमान स्टेशन बिल्डिंग को डिमॉलिस किया जाएगा। स्टेशन पर कार्यरत सभी विभाग के ऑफिस व पैनल को टेम्परोरी बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाएगा। ऑफिस एवं पैनल शिफ्टिंग का काम बरसात सीजन से पहले किया जाना है। इसके तुरंत बाद स्टेशन पुनर्निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। पुनर्निर्माण परियोजना के क्रियान्वयन व टेम्परोरी बिल्डिंग के लिए रेल जोन हाजीपुर एवं समस्तीपुर मंडल के अधिकारियों की टीम ने रेलवे स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन सांसद राधामोहन सिंह के साथ गुरुवार को स्थल निरीक्षण किया। स्थल निरीक्षण के बाद रेलवे स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन सांसद राधामोहन सिंह ने बताया कि बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पुनर्निर्माण परियोजना के लिए टेंडर एप्रूवल का काम अंतिम चरण में है। जून में टेंडर पास हो जाने के बाद वर्तमान स्टेशन भवन को डिमॉलिस कर इसे टेम्परोरी बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाएगा। इसके बाद स्टेशन पुनर्निर्माण परियोजना पर काम शुरू हो जाएगा। मौके पर पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के प्रधान मुख्य इंजीनियर दिनेश कुमार, एडीआरएम समस्तीपुर सह चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर मनीष शर्मा, सीनियर डीईएन कॉर्डिनेशन आरएन झा, सीनियर डीईएन टू संजय कुमार, स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार व टीआई बिनोद कुमार आदि मौजूद थे। एयरपोर्ट की तरह मिलेगी विश्वस्तरीय सुविधा स्टेशन पुनर्विकास से जुड़े कार्य पूरा होने के बाद यात्रियों को बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी विश्वस्तरीय सुविधाएं प्राप्त होंगी। उन्नत यात्री सुविधाओं के साथ तकनीक, स्थानीय संस्कृति और समृद्ध विरासत का आकर्षक मेल बनेगा। चांदमारी व एमएस कॉलेज गुमटी पर बनेगा आरओबी चांदमारी गुमटी पर आरओबी निर्माण के लिए 23 मई को टेंडर खुलेगा। चांदमारी गुमटी पर आरओबी का निर्माण कार्य बिहार राज्य पुल निर्माण निगम कराएगी। वही स्टेशन से सटे एमएस कॉलेज गेट रेलवे फाटक संख्या 161 पर रेलवे द्वारा लाइट आरओबी का निर्माण किया जाएगा। लाइट आरओबी बन जाने से पैदल यात्रियों तथा साइकिल व दो पहिया चालको को सुविधा होगी। कम वजन व क्षमता वाले इस आरओबी से तीन पहिया, चार पहिया व भारी वाहनों के आवाजाही की अनुमति नही होगी। लाइट आरओबी की चौड़ाई तीन मीटर तथा लंबाई करीब 175 मीटर होगी। परिसर की 14 एकड़ जमीन की ब्लूप्रिंट तैयार आरएलडीए (रेल भूमि विकास प्राधिकरण) ने बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन परिसर की 14 एकड़ जमीन के डेवलपमेंट का ब्लूप्रिंट तैयार किया है। वर्ष 2024-2025 तक स्टेशन पुनर्विकास का कार्य पूरा किया जाना है। भविष्य के 45 वर्ष यानी 2065 को आधार मानकर स्टेशन पुनर्विकास की योजना तैयार की गई है। स्टेशन परिसर के सभी ऑफिस व कर्मचारी आवास मल्टी स्टोरी बल्डिं़ग में शिफ्ट किये जायेंगे। दोनों प्लेटफॉर्म को जोड़ती बील्डिं़ग तैयार होगी। रेल लाइन के ऊपर एक बड़ा वेटिंग हॉल बनाया जाएगा।
तुरकौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़ित लड़की की मां के आवेदन पर तुरकौलिया थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है। इसमें तीन लोगों को आरोपित किया गया है। आरोपियों में बभनौलिया गांव के अखिलेश कुमार राम, उसके पिता सुरेंद्र राम व उसकी मां शामिल हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार देर रात लड़की शौच करने घर से बाहर निकली थी। इसी बीच अखिलेश कुमार राम ने लड़की को जबरन अपने घर ले गया। वहां उसने लड़की से दुष्कर्म किया। लड़की रोते हुए घर आकर घटना की जानकारी मां से दी। जब लड़की के पिता व भाई आरोपियों के घर गए तो आरोपी युवक के पिता व मां ने गाली देते हुए मारपीट की और हत्या करने का धमकी दी। पुलिस पीड़ित लड़की की मेडिकल जांच कराने के लिए गुरुवार को अस्पताल ले गई है।
भीषण गर्मी में पशु- पक्षियों की प्यास बुझाने तथा उनकी जान बचाकर प्राकृतिक संतुलन व संरक्षण हेतु रा०म०वि० केसरिया कन्या में बच्चों द्वारा स्वहस्त दर्जनों प्याऊ लगाये गये। विद्यालय प्रांगण व आसपास के पेड़- पौधों तथा छतों एवं दिवालो पर जहाँ पक्षियों का हमेशा आना- जाना लगा रहता है। वैसे दर्जनों चिह्रित जगहों पर बच्चों ने आकर्षक प्याऊ बना कर तथा उस प्याऊ पर अपना- अपना नाम, वर्ग व क्रमांक लिखकर लटकाए। विद्यालय के वरीय शिक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि बच्चों में मानवीय गुणों का विकास व पशु- पक्षियों के संरक्षण के उद्देश्य से उन्हें प्रोत्साहित कर प्रतिवर्ष विद्यालय तथा आसपास में प्याऊ लगाये जाते हैं।जब इस प्याऊ के पास चिड़िया आकर अपनी प्यास बुझाती है, तब बच्चे देखकर काफी प्रफुल्लित और संतुष्ट भी होते हैं। विद्यालय बाल संसद के जल एवं पर्यावरण मंत्री कौशिक शर्मा व उप मंत्री बिटु कुमार ने कहा कि हम सभी बच्चे अनुपयोगी बर्तनों से प्याऊ बनाएं हैं।
जिले में आगामी 7 मई को होने वाली नीट यूजी 2023 की परीक्षा की तैयारी शुरू है। परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में नौ परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। जहां करीब 4 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। सिटी को-ऑर्डिनेटर कौशिक विश्वास ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। नीट यूजी 2023 की परीक्षा में केंद्रों पर ही परीक्षार्थियों को कलम मिलेगी। परीक्षार्थियों को केवल एडमिट कार्ड और अपनी हाल की खींची फोटो लेकर जाना है। मेडिकल प्रवेश परीक्षा में इस बार विद्यार्थियों के सिटिंग प्लान में भी बदलाव किया गया है। परीक्षार्थियों की सीट पर फोटो व रॉल नंबर लगा स्टिकर लेगा। पहली बार इस तरह की सिटिंग व्यवस्था की गई है। इससे पहले रॉल नंबर लगा स्टिकर चिपकाया जाता था। इस बार परीक्षार्थियों की फोटो भी लगेगी। इसके साथ ही इस बार परीक्षा में केन्द्रों पर साइंस विषय के शिक्षक वीक्षक नहीं बनेंगे। इन्हें अन्य कार्य में रखा जा सकता है। उनकी तैनाती परीक्षा हॉल में नहीं होगी। परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड पर उनके प्रवेश का समय अंकित है। प्रवेश सुबह 11 से 1.30 बजे तक ही मिलेगा।
जिले की सभी 405 पंचायत कृषि कार्यालय सुविधाओं से लैस होंगे। आधुनिक तकनीक के जरिए किसानों की समस्या का तत्काल निदान होगा। योजनाओं, फसलों की सुरक्षा और मौसम से संबंधित उचित सलाह दी जाएगी। कृषि विभाग ने कृषि कार्यालयों के संचालन के लिए राशि जारी कर दी है। करीब सौ करोड़ रुपये कार्यालयों में बैठने वाले सलाहकारों के मानदेय पर खर्च होंगे। वहीं, तेरह करोड़ सुविधाओं पर खर्च होंगे। जिले में कुल 405 कृषि कार्यालय में से 285 सरकारी पंचायत भवनों में संचालित हो रहे हैं। शेष किराए के भवन में संचालित हैं। इन भवनों के किराए की राशि भी भेज दी गई है ताकि कृषि कार्यालय संचालित करने में दिक्कत न आए। इसमें वहां के कृषि कार्यालय भी शामिल हैं, जो पंचायत अब नगर निकाय में शामिल हो गए हैं। सभी पंचायतों में कृषि कार्यालय संचालित होने के बाद किसानों को अपनी समस्या के लिए प्रखंड और जिला मुख्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अभी कई जगह कृषि समन्वयक और किसान सलाहकार के कृषि कार्यालय में नहीं बैठने की शिकायत मिल रही थी। विभाग ने वहां बैठने के निर्देश दिए हैं। सभी कृषि कार्यालयों में कृषि समन्वयक और कृषि सलाहकार मौजूद रहेंगे।
मद्यनिषेध इकाई पटना व जिला पुलिस की टीम ने छापेमारी कर जहरीली शराबकांड के मुख्य सरगना राजेश सहनी को दिल्ली के अलीपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। तुरकौलिया निवासी राजेश नार्थ दिल्ली के बुरारी नत्थूपुरा क्षेत्र में छिपा हुआ था। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि जिले में संदिग्ध स्थिति में मौतों के बाद वह फरार हो गया था। उसे दिल्ली पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया