कोटपा के तहत शहर में जुर्माना वसूलने का नगर पुलिस ने अभियान चला रखा है।बीती रात तीन युवकों को सार्वजनिक स्थानों पर सिगरेट पीते पकड़ लिया। तीनों से दो-दो सौ जुर्माना वसूलने के बाद मुक्त किया गया। नगर भवन चौके के समीप शाम को पान दुकान के सामने एक युवक सिगरेट पी रहा था। नगर इंस्पेक्टर विश्व मोहन चौधरी ने उसे पकड़ लिया। एएसआई जितेन्द्र सिंह ने जुर्माना की राशि वसूल कर उसे रसीद दिया। इसी प्रकार मीना बाजार, ज्ञान बाबू चौक, जानपुल चौक व बलुआ चौक पर कई लोग पकड़े गये। संध्या गश्ती के अलावा एक पुलिस अधिकारी को डॺूटी दी गयी है कि शहर में शाम को भ्रमण करते रहना है। पान चाय की दुकानाें पर नजर रखना है। सिगरेट पीते या पान दुकान पर कोई सिगरेट का विज्ञापन लगाया है तो उसे पकड़े व जुर्माना वसूल करें। सिगरेट सार्वजनिक स्थान पर पीने पर जुर्माना भरना होगा।

मुफस्सिल थाना के हरकैना गांव के समीप्र 26 अपैल की शाम बदमाशों की गोली से जख्मी कलेक्शन एजेंट मुरारी श्रीवास्तव की बुधवार को पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी। वह पश्चिम चम्पारण जिले के मझौलिया के भगड़वा रतनमाला गांव का रहने वाला था। धर्मसमाज चौक पर एक दवा की दुकान में कलेक्शन एजेंट का काम करता था।मुफस्सिल एसएचओ अवनीश कुमार का कहना है कि शव को पटना में ही पोस्टमार्टम किया जायेगा। घटना को लेकर कुछ तथ्य सामने आया है। तीन दिनों के अंदर मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। कलेक्शन एजेंट के भाई शिवकुमार सहाय के बयान पर मुफस्सिल थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। मुफस्सिल थाने में दिये आवेदन में बताया गया है कि कलेक्शन एजेंट छौड़ादानो से दवा का बकाया रुपये वसूल कर लौट रहा था। इस दौरान बाइक पर सवार दो युवकों ने हरकैना पैक्स गोदाम के समीप गोली मार दी।

टेलिमेडिसिन की सुविधा में जिला 24 वें रैंक पर है। 13 फरवरी से 30 अप्रैल तक मात्र 281 मरीज को टेलिमेडिसिन पर इलाज कराया गया है। जबकि हर केंद्र से कम से कम 5 मरीज को टेलिमेडिसिन पर डाक्टर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ई संजीवनी पोर्टल पर इलाज करवाना है। जिला में 310 केंद्र पर टेलिमेडिसिन सुविधा दिया गया है। बताते हैं कि सरकार गांव तक स्वास्थ्य सेवा के लिए ई संजीवनी पोर्टल पर टेलि मेडिसिन सुविधा के तहत स्वास्थ्य केंद्र पर आए मरीजों को विशेषज्ञ डाक्टर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से डॉक्टर से इलाज करवाना है और डॉक्टर के द्वारा बताई गई दवा भी मुफ्त में देनी है। अगर जांच करने की सलाह है तो वह भी करवाने की व्यवस्था करना है। मगर यहां हालत यह है कि व्यवस्था की उदासीनता के कारण कई केंद्र से डॉक्टर नहीं जुड़ पाते हैं तो कई एएनएम को ई संजीवनी पोर्टल से पासवर्ड जोड़ने तक नहीं आता है। कहने को 310 केंद्र पर टेलि मेडिसिन की सुविधा है। मगर जानकर बताते हैं कि सौ के करीब ही सेंटर पर ई संजीवनी पोर्टल कार्यरत है। कई केंद्र पर एएनएम को अभी तक इसकी ट्रेंनिंग भी नहीं दी गयी है। यह भी एक कारण बन रहा है। बताया जाता है कि सरकार ने उन सभी केंद्र जो ई संजीवनी से जुड़ा है वहां डेली आउट डोर चलाने का निर्देश दिया है। डाक्टर को इसके लिये अलग से डॺूटी लगाने का निर्देश है। मगर कई केंद्र के लिए डाक्टर भी उपलब्ध नहीं होते। इसकी सूचना जिला स्वास्थ्य समिति से सिविल सर्जन को दी गयी है। सिविल सर्जन के द्वारा निर्देश भी जारी किया गया है। बावजूद इसका कोई असर नहीं है।

पुलिस ने अवैध बालू भंडारण मामले में प्राथमिक अभियुक्त भवानीपुर गांव निवासी आनन्द मोहन सिंह को गिरफ्तार किया। भवानीपुर गण्डक दियरा क्षेत्र से अवैध ढंग से उजले बालू का खनन करके बेचने व भारी मात्रा में स्टॉक करके रखने के मामले में जिला खनन पदाधिकारी रागनी कुमारी ने रविवार को छापेमारी कर साथ अवैध बालू धंधेबाजों के खिलाफ लगभग पच्चीस लाख का फाइन करते हुए प्राथमिकी दर्ज के लिए थाने को लिखा था। थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि जिला खनन पदाधिकारी के आवेदन पर भवानीपुर के आनंद मोहन सिंह पर सात लाख,43 हजार आठ सौ पचहत्तर,रिंकू तिवारी चार लाख 64 हजार तीन सौ बारह, राज कुमार तिवारी एक लाख 44 हजार आठ सौ बारह, अभिषेक राय नौ लाख तीन हजार,छह सौ पच्चीस,आसनन्द राय चार लाख चौदह हजार चार सौ सत्तर, परमात्मा मिश्र चार लाख चौवालीस हजार तीन सौ चौवालीस व श्याम बिहारी ठाकुर पर एक लाख चौदह हजार चार सौ साठ रुपया का जुर्माना करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने को दिया था। उसी आधार पर उपरोक्त सात लोगों पर अवैध बालू खनन में प्राथमिकी दर्ज किया गया है ।जिसमें से भवानीपुर गांव आनन्द मोहन सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

बदलते मौसम व तापमान में हो रहे उतार-चढ़ाव से सांस की बीमारी से लेकर खांसी की बीमारी से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ रही है। निजी अस्पताल हो या सरकारी अस्पताल यहां ऐसा बीमारी से पीड़ित लोग अधिक संख्या में आ रहे हैं। सबसे बड़ी बात है कि गले की खराबी व खांसी की बीमारी ठीक होने में समय लग रहा है। मिली जानकारी के अनुसार करीब 10 दिन पहले से मौसम के उतार चढ़ाव के कारण बीमारी अचानक बढ़ने लगा है। सदर अस्पताल में दिखाने आये मरीजो में सर्दी, खांसी व सांस फूलने से बीमार लोग अधिक आ रहे हैं। इसका कारण डॉक्टर बदलते मौसम का कारण बताते हैं। बताते हैं कि सर्द गर्म का असर है। लोग धूप से आते हैं और गले का प्यास बुटाने के लिये फ्रिज का पानी या फिर रोड किनारे बिक रहे बर्फ का पानी पी ले रहे हैं। जिसके गला में इऩ्फेक्शन हो रहा है। फिर बुखार, खांसी सहित सांस फूलने की बीमारी हो रही है। जिला के वरीय चिकित्सक व आई एम ए के अध्यक्ष डॉ आशुतोष शरण बताते हैं कि इस बदलते मौसम का असर ब्लड प्रेशर सहित दमा के मरीज व मधुमेह के मरीज पर पड़ रहा है। गला की बीमारी का़फी पायी जा रही है । इसका मुख्य कारण फ्रिज का पानी या बर्फ का पानी का पीना है। उन्होंने बताया कि खांसी की बीमारी ठीक होने में काफी वक्त लग रहा है। इसका कारण एलर्जी है। क्योंकि इस मौसम में एलर्जी की बीमारी भी बढ़ गयी है। दूसरा कारण एन्टीबायोटिक दवा का रेसिस्टेन्स भी अधिकांश लोगों में हो गया है। फिजिसियन व मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ आर के पी शाही बताते हैं कि यह बदलता मौसम मधुमेह व ब्लड प्रेशर को भी प्रभावित कर रहा है। इसलिए जरूरी है कि ब्लड प्रेशर व मधुमेह रोगी समय पर दवा व समय समय पर जांच कराते रहें। वहीं, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ मेजर एबी सिंह बताते हैं कि धूप का का असर आंख पर पड़ रहा है।आंख में लाली की बीमारी भी बढ़ गयी है।

रक्सौल में शराब पीने व शराब लेकर बरात जाना बरतिया को महंगा पड़ा। यह घटना तब चरितार्थ हुआ। जब मंगलवार को रक्सौल से जा रही एक बरात के पांच बरतीया को शराब पीने व शराब की बोतल रखने की जुर्म में बरात की जगह जेल जाना पड़ा। इसकी पुष्टि मध निषेध इंस्पेक्टर अभिषेक आनंद ने आज की। उन्होंने बताया की लक्ष्मीपुर उत्पाद चेकपोस्ट पर मंगलवार की देर शाम चेकिंग के दौरान रक्सौल से जा रही बरात पाटी के एक लग्जरी गाड़ी में सवार पांच बरातीओं को ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में पॉजिटिव पाये जाने व गाड़ी से शराब बरामद होने पर गिरफ्तार कर बरामद शराब व गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। इंस्पेक्टर श्री आनंद ने बताया छापेमारी के दौरान अन्य स्थान से पांच शराबी ओम प्रकाश प्रसाद पोखरिया नेपाल, अरुण कुमार चौबे मलाही, राज कुमार हरनही, राजपाल सिंह पलनवा को गिरफ्तार किया गया है।उत्पाद सूत्रों के अनुसार इस सिलसिले में अलग अलग मध निषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज करके सभी को आज मोतिहारी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। लगन को देख खास तौर पर बरात पाटी की सधन चेकिंग बढ़ा दी गई है।

बिहार राज्य के रक्सौल स्थित अनुमंडल अस्पताल अब डिजिटलाइज मोड में आ गया है।बिहार स्टेट हेल्थ सिस्टम डिजीलाइजेशन के तहत यह अस्पताल स्वास्थ्य विभाग के महत्वाकांक्षी हॉस्पिटल मैंनेजमेंट इन्फोर्मेशन सिस्टम से जुड गया है। पहले यहां ई संजीवनी सॉफ्टवेयर से कार्य संचालित होता था,लेकिन,अब नया सॉफ्टवेयर ह्यभव्य सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कर दिया गया है। अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर राजीव रंजन कुमार के मुताबिक, अस्पताल के भव्य ह्यडिजिटल प्लेटफार्म,सुइट 1ह्णसे जुड़ जाने के कारण अब यहां ऑन लाइन सभी सुविधाए उपलब्ध होंगी। फिलहाल यहां ई रजिस्ट्रेशन और उसी आधार पर ड्रग काउंटर पर दवा देने की सुविधा शुरू हो गई है। ऑन लाइन सेवाअब मरीजो को भिड़ में कतार बद्ध होने और बार बार रजिस्ट्रेशन के लिए काउंटर पर लाइन लगने की जरूरत नहीं होगी।बल्कि,घर से ही ऑन लाइन ई रजिस्ट्रेशन हो सकेगा।आधार कार्ड और मोबाइल नम्बर से जुड़े रहने से एस एम एस के जरिए ओपीडी, आइपीडी में डॉक्टर एप्वाइंटमेंट, लैब टेस्ट रिपोर्ट(जांच रिपोर्ट) मिल सकेगी।वहीं, दवा काउंटर पर रजिस्ट्रेशन नंबर बताते ही दवा उपलब्ध होगी।यही नही भविष्य में पुर्जी ढोने की जरूरत नहीं होगी। रक्सौल ही नही सूबे में किसी सरकारी अस्पताल में आभा कार्ड नंबर से ही एक क्लिक पर मरीज का रोग और इलाज संबंधी कुंडली उपलब्ध हो जायेगी।बताते हैं कि ओपीडी की पर्ची ,आईपीडी में दी जाने वाली दवाइयों और इलाज से जुड़ा पूरा डाटा इस सिस्टम पर अपलोड हो जाता है।

मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर रेलवे के केबल काटने वाले गिरोह के चार सदस्यों को आरपीएफ ने रंगेहाथ पकड़ा है। हालांकि गिरोह के चारो सदस्य अठारह वर्ष से कम उम्र के किशोर है। रेलखंड पर आए दिन केबल काटे जाने से सिग्नल सेवा प्रभावित हो रही है। इससे कभी कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। बापूधाम रेलवे सुरक्षा बल ने पिपराहा हाल्ट के समीप से रेलवे का केबल काटने के आरोप में चार किशोर को पकड़ा है। पकड़े गए सभी आरोपित मुजफ्फपुर जिले के पान्नापुर के रहने वाले हैं।

जीतना थाना क्षेत्र के बीजबनी उत्तरी पंचायत के वार्ड संख्या-12 निवासी अर्जुन कुमार शर्मा की 38 वर्षीया पत्नी रीना देवी व उसकी दो वर्षीया पुत्री के जल कर झुलस जाने का मामला मंगलवार को देर शाम सामने आया। घटना के पीछे पारिवारिक विवाद को कारण बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार,रीना देवी को बनकटवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक चिकित्सा करने के बाद मोतिहारी सदर अस्पताल रेफर किया गया था। लेकिन दोनों घायलों का कहीं अता पता नहीं चल रहा है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। इधर पीड़िता रीना देवी के पिता सीतामढ़ी निवासी रामप्रवेश शर्मा ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि उनकी पुत्री की शादी करीब 20 वर्ष पहले हुई थी। शादी के बाद से ही उसे ससुराल वालों के द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा। इस क्रम में 12 वर्षों तक मुकदमेबाजी के बाद वर्ष 2017 से रीना देवी ससुराल में आ कर रहने लगी थी। मंगलवार को उन्हें उनके बेटी को जला कर मार देने की सूचना मिली।

नेपाल में भारतीय सौ रुपया यानी करेंसी से ऊपर के भारतीय रुपया रखना कानूनी अपराध है ।सही तरह से इस नियम का प्रचार प्रसार नही होने से आए दिन भारतीय नागरिक नेपाली पुलिस प्रशासन के शिकार बन रहे है,और उन्हें जेल भी जाना पड़ रहा है। ताजा मामला बिहार नेपाल सीमा के रक्सौल बीरगंज सड़क खंड का है । जहां से नेपाल पुलिस ने वीरगंज में जांच के दौरान 5लाख 75हजार 800रुपए भारतीय नोट के साथ दो भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया है।बरामद नोट में नेपाल में प्रतिबंधित नोट भी शामिल है।गिरफ्तार किए गए भारतीय नागरिक की पहचान 39 वर्षीय अमित कुमार सिंह के रूप में हुई है।वह पूर्वी चंपारण के मोतिहारी के करमवा रघुनाथ पुर का निवासी है।जांच में 3लाख 75हजार 800रुपए बरामद हुए।जिसका वैध स्तोत्र नही बताने के बाद रकम को जब्त कर करवाई शुरू कर दी गई है। एसपी कोमल शाह ने बताया कि वीरता और इनरवा की संयुक्त पुलिस टीम ने वीरगंज वार्ड 16 स्थित रजतजयन्ती चौक से पकड़ा गया है।अमित रक्सौल से पैदल वीरगंज आ रहा था। बरामद नोट में 2हजार का 21 नोट, 500का644नोट,200का33नोट, 100का 45 नोट व 50का 14,नोट बरामद हुआ।उन्होंने बताया कि नेपाल में 2000, 500और 200का भारतीय नोट प्रतिबंधित है।जिसके विरुद्ध कानूनी कारवाई और सजा,जुर्माना का प्रावधान है।इधर,भारत के उत्तर प्रदेश के गोरखपुर ग्राम महुई सुघर पुर निवासी विनोद कुमार गुप्ता( 42)को 2लाख रुपए भारतीय मुद्रा के साथ पकड़ा गया है।बताया गया कि नीले रंग के झोले में रखे गए 500का 363,नोट,200का 13,नोट,100का 145 नोट,50का 28नोट बरामद हुआ।