मन की बात का 100 प्रसारण होने के बाद इसका फोटो नमो एप पर पूर्वी चंपारण संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक अपलोड किया गया है।सांसद सह पूर्व केन्द्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने बताया कि पूरे देश में मन की बात के फोटो अपलोड करने का लोक सभा वर्गीकरण किया गया है। जिसमें देश के दस राज्यों में बिहार का पूर्वी चंपारण 40 हजार 120 फोटो अपलोड करने में पहला स्थान प्राप्त किया है। वही गुजरात राज्य के सुरत को दूसरा व राजकोट को तीसरा स्थान मिला है। जबकि बिहार के ही अररिया को चौथा, सीतामढी को पांचवा, गुजरात के बडोदरा को छठा, गांधी नगर को सातवां स्थान मिला है। जबकि देश के दस राज्यों में मन की बात होने के पश्चात इसका नमो एप पर फोटो अपलोड करने में गुजरात को पहला, बिहार दूसरा, उत्तरप्रदेश तीसरा, आसाम चौथा, झारखंड पांचवा, तमिलनाडु को छठा, वेस्ट बंगाल को सातवां, उत्तराखंड को आठवां, दिल्ली को नौवां व राजस्थान को दसवां स्थान मिला है। नमो एप पर फोटो अपलोड करने को ले पूर्वी चंपारण संसदीय क्षेत्र को देश में पहला स्थान प्राप्त करने में पर खुशी की लहर है।

  संग्रामपुर थाना क्षेत्र के नौतान डीह गांव से पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया। मृतक महिला चन्दन महतो की 30 वर्षीय पत्नी झिमी देवी बताई जाती है। थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि महिला ने फांसी लगा कर आत्महत्या की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया। मृतका के परिजनों के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

मोतिहारी में लूट व धोखाधड़ी कांड के दो आरोपितों को मधुबन से गिरफ्तार किया गया। कोर्ट से भी दोनों के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट जारी था। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि मधुबन थाना क्षेत्र के खोदादपुर से सोनू सिंह व खैरवा से फगुनी भगत को गिरफ्तार किया गया है। सम्पति मुलक अपराध में दोनों के खिलाफ वारंट था। फगुनी भगत पर पूर्व से डकैती के कांड दर्ज है। सोनू सिंह हाल में जमानत पर जेल से बाहर निकला था। दोनों अभी अपराध में सक्रिय थे। पुलिस को भनक लगते ही दोनों को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी टीम का नेतृत्व पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने किया।

स्थानीय थाना क्षेत्र के पचरुखा पश्चिमी पंचायत के खड़वा मुसहरटोली के सुरेन्द्र सहनी (45) की मौत सोमवार की रात्रि में संदेहास्पद स्थिति में हो गई । मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक की पत्नी ने बताया कि उसका पति मोतिहारी में मजदूरी कर शराब पीकर घर आया तथा रात्रि में सो गया । देर रात्रि में सुरेन्द्र सहनी दर्द व पीड़ा से काफी बेचैन हो उठा । ईलाज के लिए ले जाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था हुई तब तक उसकी मौत हो गई । मृतक की पत्नी पन्ना देवी ने बताया कि उसके पति शराब पीकर आये थे । उसे आशंका है कि शराब पीने से उसकी मृत्यु हो गई है । स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा । संदेहास्पद मौत की पुष्टि करते पी एस आई चंद्रभूषण झा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम हुआ है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा । अब तक आवेदन नहीं मिला है । आवेदन मिलने पर उचित कानूनी कार्रवाई होगी ।

यू डायस 2020-23 के तहत जिले से स्टूडेंट डाटा अपलोड करने की गति बेहद धीमी है। डाटा इंट्री की उपलब्धि 80 प्रतिशत की जगह मात्र 11.11प्रतिशत है। इसको लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा क्षोभ व्यक्त किया गया।उपलब्धि 80 प्रतिशत होने तक डीपीओ प्रारंभिक शिक्षा व समग्र शिक्षा का वेतन स्थगित कर दिया है। इधर, डीईओ संजय कुमार ने एमआईएस प्रभारी सहित तीन से जवाब तलब किया है। डीईओ ने बताया कि एमआईएस प्रभारी से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जबाव देने को कहा गया है। जारी पत्र में डीईओ ने कहा है कि जिले की उपलब्धि अत्यंत कम होने का कारण एमआईएस प्रभारी के द्वारा ससमय व अनवरत अनुश्रवण नहीं किया जाना परिलक्षित हो रहा है। डीईओ ने बच्चों के आंकड़ों की प्रविष्टि कम से कम 80 प्रतिशत कराते हुए उन्हें रिपोर्ट करने को कहा है। डीईओ के अनुसार विलंब से संचित उपस्थापित करने को लेकर सर्व शिक्षा अभियान के सहायक अभियंता व अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक से भी जबाव तलब किया जा रहा है। बताया कि स्कूल से भी डाटा इंट्री में लापरवाही पर एचएम पर कार्रवाई होगी।

स्थानीय डॉ.श्रीकृष्ण सिन्हा महिला महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष में नैक मूल्यांकन के संदर्भ में एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई। जिसमें नैक के भावी मूल्यांकन के विषय में चर्चा हुई। प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय परिवार के शिक्षकों को जानकारी दी गई कि महाविद्यालय द्वारा भेजे गए आईआईक्यूए को संदर्भित एजेंसी द्वारा 15 मार्च 2023 को स्वीकृत कर लिया गया। इसी तरह 28 अप्रैल 23 को जांच एजेंसी द्वारा एसएसआर को स्वीकृत किया गया। प्राचार्य ने बतलाया कि नैक मूल्यांकन की दिशा में हम दो कदम आगे बढ़ चुके हैं। महाविद्यालय के शिक्षकों,कर्मचारियों व विश्वविद्यालय पदाधिकारियों के सहयोग से नैक मूल्यांकन को संपन्न कराया जाएगा। इस संदर्भ में प्राचार्य ने बतलाया कि इस संदर्भ में मूल्यांकन एजेंसी ‘नेशनल एसिस्मेंट एंड एक्रीडिटेशन काउंसिल’ बेंगलुरु द्वारा एसएसएस से संदर्भित पत्र भेजा गया है। इस पत्र के अनुसार 2017/18 सत्र से लेकर 2022/23 के सत्र में इस महाविद्यालय में अध्ययन कर चुकी व अध्ययनरत छात्राओं से फोन और ई. मेल आई. डी.पर फीडबैक मांगा जाएगा। इस संदर्भ में प्राचार्य ने छात्राओं से अपील की है कि वे तत्परतापूर्वक उनको अपना फीडबैक महाविद्यालय के हित में अवश्य दें ताकि सुचारू रूप में एन नैक मूल्यांकन संभव हो सके।

आईसीपी बाईपास रोड के भरतमही के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक सेवा केन्द्र में पिछले माह हुए चोरी के मामले में हरैया पुलिस ने थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में छापेमारी करके चोरी के माल के साथ दो कथित चोर ललन महतो व नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया। इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष श्री कुमार ने की। उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल की रात सेवा केन्द्र में ताला तोड़ कर हजारों की चोरी हुई थी।इस सिलसिले में केन्द्र संचालक अतिश कुमार ने केस दर्ज कराया था।केस के वैज्ञानिक ढंग से अनुसंधान के बाद उपरोक्त चोर की संलिप्ता समने आयी। छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर चोरी का माल सामान बरामद कर लिया गया।

शादी विवाह के अवसर पर शराब का सेवन को देखते हुए उत्पाद विभाग ने सोमवार रात इंस्पेक्टर अभिषेक आनंद व सब इंस्पेक्टर राजकुमार के नेतृत्व में सीमा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर 13 शराबियों को गिरफ्तार किया। पुष्टि उत्पाद इंस्पेक्टर श्री आनंद ने की। उन्होंने बताया कि पकड़े गये लोगों का ब्रेथ एनालाइजर से टेस्ट किया गया।

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बखरी पंचायत स्थित मनोरा गांव 26 वर्षीया विवाहिता मंजू देवी पति रविन्द्र कुमार का संदेहास्पद स्थिति में सोमवार को मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने धटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष मोहन राम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद शव कोटवा थाना क्षेत्र स्थित नैहर वाले को सौंप दिया गया है।मृतक के परिजनों की ओर से अभी तक पुलिस को आवेदन नहीं मिला है। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिलने पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी, बिहार इकाई के द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव को भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी लाने तथा अन्य समस्याओं के समाधान के लिए मांग-पत्र सौंपा गया। आज विश्वविद्यालय में अनेक प्रकार की समस्याएं हैं जिनके त्वरित समाधान की आवश्यकता है। छात्रों के हित तथा विश्वविद्यालय परिवार के हित को देखते हुए कुलपति से विद्यार्थी परिषद ने ग्यारह मांगें रखी। इन ग्यारह मांगों पर विचार विमर्श के बाद कुलपति ने उसे जल्द से जल्द पूर्ण करने का वादा किया। विद्यार्थी परिषद के इन मांगों में भूमि अधिग्रहण हेतु उच्च स्तरीय समिति का गठन, पीएचडी के लिए नियमावली का यथाशीघ्र निर्माण,विभागीय पुस्तकालय की स्थापना,यातायात व्यवस्था में सुधार, कैंटिन तथा शुद्ध पेय जल की सुविधा, छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था, डिजिटल व्यवस्था में सुधार, लम्बित फेलोशिप का भुगतान, आधारभूत व सुविधाओं का विकास एवं सौन्दर्यीकरण आदि शामिल थे।