चनपटिया के बकुलहर पंचायत में कुल 11 वार्ड है जहाँ 12अदत नल-जल की योजना के लिए करीब करोड़ों रुपये खर्च किये गये है कि पंचायत वासियों को शुद्ध व स्वच्छ पीने के लिए पानी सहज तरीकों से मिल सकेगी लेकिन यह योजना कागजी खानापूर्ति तक सिमट कर रह गई है....देखना होगा कि इस योजना से आम लोगो कब और कैसे पीने के लिए शुद्ध पानी मिल पायेगा

केसरिया में चेचक से दर्जनों लोग अक्रांत हैं। प्रखंड के मठिया पंचायत व सुंदरापुर पंचायत में सबसे अधिक लोग चेचक से अक्रांत हैं।वैसे तो प्रखंड के हर गांव में लोग चेचक से अक्रांत हैं।लेकिन इन गांवों में चेचक का प्रकोप ज्यादा है। जानकारी के अनुसार सुंदरापुर गांव के कपिलदेव महतो, गोपाल महतो, सुबोध महतो, विनोद महतो,गोपाल महतो के घर में चार लोग चेचक से प्रभावित है। सुंदरा पुर गांव में चार माह का अंश कुमार की मौत चेचक से हो गई।बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चेचक से प्रभावित लोगों से मिलकर उन्हें दी दवा दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉक्टर अतुल शेखर सिंह,जी एन एम कमलेश कुमार सहित अन्य शामिल थे।रोगियों को विटामिन ए को दवा पिलाई गई। वहीं मठिया गांव में भी चेचक से दर्जनों लोग प्रभावित हैं।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मोगिस अहमद द्वारा मठिया के चेचक प्रभावित गांवों का दौरा किया। मठिया में चेचक प्रभावित लोगों में उपेंद्र गिरी,सुनील गिरी, रोहित गिरी,राज किशोर गिरी, संतोष गिरी, राकेश पटेल,सुरेश गिरी आदि है।

बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ सोमवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई । अध्यक्षता अपर समाहर्ता पवन कुमार सिन्हा ने की। बिहार दिवस समारोह के अवसर पर जिला, अनुमंडल, प्रखंड स्तर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संबंधित पदाधिकारी को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। बिहार दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजन किये जाएंगे। 22 मार्च को प्रात 6 बजे मैराथन दौड़ गांधी मैदान से पुल के नीचे से राजा बाजार होते हुए चांदमारी चौक से वापस गांधी मैदान तक होगा। जिला,अनुमंडल ,प्रखंड मुख्यालय के सरकारी भवनों की साफ-सफाई व ब्लू विद्युत बल्ब से सुसज्जीकरण व दीप प्रज्वलन का कार्य सुनिश्चित किया जाएगा। जिला अंतर्गत शहरी क्षेत्र व अनुमंडल स्तर पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमा की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाएगी। पंचायत स्तर पर पंचायत भवनों व अन्य स्थलों की श्रमदान से साफ सफाई अभियान कार्यक्रम सुनिश्चित किया जाएगा। सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों की साफ-सफाई व विद्यालय के दीवार पर बिहार का मानचित्र तथा बिहार के गौरव को बढ़ाने वाले नारों को अंकित करने का निर्देश दिया गया। स्कूलों में खेलकूद, वाद-विवाद, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा। गांधी संग्रहालय में पूर्वाहन 11 बजे से स्कूली बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता,अपराह्न एक बजे से तीन बजे तक बिहार के गौरव में इतिहास के परिप्रेक्ष्य में भाषण व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला शिक्षा विभाग के पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे।

 केसरिया चकिया पथ में राजपुर पेट्रोल पंप के समीप ट्रक की ठोकर से एक बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान चंदन कुमार(21) के रूप में हुई है। जो अच्छे लाल पासवान का पुत्र बताया जाता है। मृतक राजपुर आजाद नगर का ही रहने वाला था। वह अपने घर से पेट्रोल लेने पंप पर जा रहा था कि तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने उसे ठोकर मार दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर भाग निकला। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है।

केसरिया दिलावरपुर में शराब की खेप पहुँचाने आये दो शराब तस्करों को 75 कार्टन विदेशी शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि सूचना मिली कि दिलावरपुर में शराब की बड़ी खेप आ रही है।जहां दिलावरपुर नहर के समीप से बोलेरो के साथ बरुराज थाना क्षेत्र के मंगराही के छोटू कुमार व मीनापुर के विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया।उक्त वाहन से 75 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई।

सीपीआई के बैनर तले केसरिया में शनिवार को वरीय वामपंथी नेता पूर्व सांसद स्वर्गीय पितांबर सिंह की जन्म शताब्दी समारोह पूर्वक मनाई गई। समारोह की शुरुआत पितांबर चौक स्थित पूर्व सांसद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया। इससे पहले सीपीआई कार्यकर्ताओं ने केसरिया मुख्य बाजार में गाजे-बाजे के साथ जुलूस भी निकाला जो विभिन्न मार्गों से होते हुए सभा स्थल मिडिल स्कूल में पहुंचा। समारोह को संबोधित करते हुए सीपीआई के राज्य सचिव व पार्टी के पूर्व विधायक रामनरेश पांडेय ने कहा कि साथी पितांबर सिंह गरीबों के सच्चे हितैषी थे। उन्होंने आजीवन शोषितों-वंचितों के हक हुकूक के लिए संघर्ष किया। देश को बचाने के लिए उन्होंने बिहार की जनता से आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। समारोह को कल्याणपुर के विधायक मनोज कुमार यादव, सीपीआई राज्य सचिव मंडल के सदस्य अजय कुमार, पूर्व विधायक त्रिवेणी तिवारी, पार्टी के राज्य नेता रामबाबू कुमार, इंसाफ के राष्ट्रीय सचिव इरफान अहमद फातमी, जिला सचिव विश्वनाथ यादव, राजेंद्र सिंह, अंचल मंत्री नेजामुद्दीन खान,गया प्रसाद, रामायण सिंह एवं छात्र नेता धनंजय कुमार ने भी संबोधित किया।

केसरिया थाना क्षेत्र के कढ़ान गांव में गंडक नदी में डूबने से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है।बताया जाता है की उक्त व्यक्ति पिछले 30 जनवरी से ही अपने घर से गायब था। काफी खोजबीन के बाद भी उसका अता पता नहीं चल रहा था की अचानक आज किसी ने उसके शव को नदी में देखा ।तब जाकर उसके शव को बरामद किया गया।उसकी पहचान कढ़ान गांव निवासी चंदेश्वर राम 56 वर्ष के रूप में हुई है।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।उधर इस संबंध में स्थानीय थाने में आवेदन दे दिया गया है।