Transcript Unavailable.

आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चों का किया जारहा टीकाकरण बीमारी से मिलेगी छुटकारा कोटवा प्रखंड में कररिया पंचायत के वार्ड नंबर 10 पर पीएचसी के द्वारा प्रथमिक स्वाथ्य केंद्र के निर्देश में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 20 पर 0 से 5 वर्ष के बच्चों का टिकाकरण किया जारहा है, वार्ड नंबर 10 पर नियमित टिकाकरण के तहद 13 बच्चों एवं 3 गर्भवती महिलाओं को विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाव के लिए टिके दिए गए ,बच्चो में होने वाले विभिन्न प्रकार के बीमारियों मे खसरा,जापानी इंसेफ्लाइटिस, क्षयरोग,निमोनिया,डिप्थीरिया,टिटनेस ,चमकी बुखार सहित कई बीमारिया है ,जिनके बचाव के लिए टिके दिए जारहे है , आशा कर्मी के सहयोग से एएनएम प्रेम लाता द्वारा टीकाकरण किया जा रहा है ,नियमित टिकाकरण में गर्भवती महिलाओं को कई बीमारियों से बचाव के लिये टिके दिए तथा गर्भवती महिलाओं को आयरन की गोलिया दी गई ।चिकित्सा प्रभारी डॉ गौरव कुमार ने बताया कि नियमित टिकाकरण प्रखंड के सभी पंचायतों में चलाई जा रही है ।

पुलिस की छापामारी में 90 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद कोटवा थाना क्षेत्र के एनएच 27 दीपाऊ स्थित धांगड़ टोली से बुधवार को छापेमारी पर भारी मात्रा में चुलाई शराब बरामद किया है , गुप्त सूचना मिली में भारी मात्रा में चुलाई शराब जमा किया गया है, सूचना का सत्यापन करते हुए थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के सहयोग से छापेमारी की गई जहां से गैलन में रखें 90 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया ,छापेमारी की भनक लगते ही कारोबारी भागने में सफल रहा, छापेमारी दल में एसआई जितेंद्र कुमार एएसआई हरेंद्र कुमार के साथ पुलिस बल मौजूद रही, इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी कर 90 लीटर शराब बरामद किया गया तथा कारोबारी को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है

टूटे हुए पूल की नही हुई मरम्मत ,राहगीरों को हो रही है परेशानी कोटवा प्रखंड के अंतर्गत बरहरवा कला पूर्वी के बरहरवा कोठी के समीप नदी पर बना पुल जो सैकड़ों वर्ष पुराना है , पुल की जीर्णशीर्ण की स्थिति को देखने लगता है कि किसी भी समय हो सकती है बड़ी दुर्घटना , पूल के मरम्मत काफी दिनों से नही हुआ है , अंग्रेज ने कोठी के समीप बनवाया था जिसका पुनः मरम्मत नही हो सका, कोटवा बाजार से लोगों इस रास्ते से सैकड़ो की संख्या में लोग रोज बाजार आते जाते हैं लेकिन आज तक पुल मरम्मत नही हो सकी। पुल का रेलिंग टूटे होने के कारण कई बाइक साइकिल टेंपो नदी में गिरने से खतरा हो चुका गई आगे राहगीरो से सुनते हैं

आज दिनांक 11.02.2023 को बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण जिले में कोटवा प्रखण्ड अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोटवा , में आइना आर्गेनाइजेशन के द्वारा संचालित अंबेडकर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के द्वारा बाल शोषण जागरूकता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया! जिसमें बच्चों के बीच बाल शोषण पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। बाल शोषण पर (शारीरिक शोषण, मानसिक शोषण, यौन शोषण, चिकित्सक शोषण एवं बाल अपेक्षा) पर प्रकाश डालते हुए चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 एवं पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 के बारे में भी बच्चों को बताया गया और बाल शोषण के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया । बच्चों को गुड़ टच और बैड टच पर भी बिस्तार से चर्चा किया गया।

पुलवामा में शहीद सैनिकों के याद में आयोजित की गई श्रद्धांजलि सभा बिहार नवयुवक सेना ने दिया पुलवामा में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि कोटवा:(पूर्वी चम्पारण)। कोटवा हाई स्कूल परिसर में बिहार नवयुवक सेना कोटवा इकाई द्वारा पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर शहीदों के याद में एक मिनट का मौन भी रखा गया।नवयुवक सेना के जिलाध्यक्ष संदीप कुमार यादव ने कहा कि देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले बीर जवान व उनके परिजनों को कोटि कोटि नमन है।उन्होंने कहा कि देशभक्ति को देश के प्रत्येक लोगो के मन में समाहित करने की आवश्यकता है।आज के दिन वेलेंटाइन डे की जगह पुलवामा शहादत दिवस के रूप में मनाया जाए। बता दें कि 14 फरवरी 2019 को 40 सैनिक शहीद हो गए थे। उन्ही के याद में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में युवाओं द्वारा उनके तैल चित्र पर कैंडल जलाकर, पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।मौके पर राजकिशोर मेहता,विकास कुमार यादव,नितेश कुशवाहा,अभिषेक कुमार यादव,कुणाल कुमार,पिंटू कुमार,मनीष यादव,चंदन सिंह,बृजेश यादव,हीरा मिश्रा,राजकुमार,सुरेश यादव, गोलू सोनी,तबरेज आलम,फिरोज आलम,विकास कुमार,राजन तिवारी,रबी कुमार राम, आदित्य अर्पण, शदरे आलम,विकास कुमार,समीर आलम,बबन यादव,लखींद्र यादव,कमलेश यादव,अजय कुमार,दिनेश कुशवाहा,अमरेंद्र आर्यन, बी के यादव सहित कई लोग मौजूद थे।

पुलवामा में शहीद सैनिकों के याद में आयोजित की गई श्रद्धांजलि सभा बिहार नवयुवक सेना ने दिया पुलवामा में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि कोटवा:(पूर्वी चम्पारण)। कोटवा हाई स्कूल परिसर में बिहार नवयुवक सेना कोटवा इकाई द्वारा पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर शहीदों के याद में एक मिनट का मौन भी रखा गया।नवयुवक सेना के जिलाध्यक्ष संदीप कुमार यादव ने कहा कि देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले बीर जवान व उनके परिजनों को कोटि कोटि नमन है।उन्होंने कहा कि देशभक्ति को देश के प्रत्येक लोगो के मन में समाहित करने की आवश्यकता है।आज के दिन वेलेंटाइन डे की जगह पुलवामा शहादत दिवस के रूप में मनाया जाए। बता दें कि 14 फरवरी 2019 को 40 सैनिक शहीद हो गए थे। उन्ही के याद में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में युवाओं द्वारा उनके तैल चित्र पर कैंडल जलाकर, पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।मौके पर राजकिशोर मेहता,विकास कुमार यादव,नितेश कुशवाहा,अभिषेक कुमार यादव,कुणाल कुमार,पिंटू कुमार,मनीष यादव,चंदन सिंह,बृजेश यादव,हीरा मिश्रा,राजकुमार,सुरेश यादव, गोलू सोनी,तबरेज आलम,फिरोज आलम,विकास कुमार,राजन तिवारी,रबी कुमार राम, आदित्य अर्पण, शदरे आलम,विकास कुमार,समीर आलम,बबन यादव,लखींद्र यादव,कमलेश यादव,अजय कुमार,दिनेश कुशवाहा,अमरेंद्र आर्यन, बी के यादव सहित कई लोग मौजूद थे।

बिहार राज्य के कोटवा के महारानी भोपत पंचायत के तीन पूर्व वार्ड सदस्य एवं सचिव पर प्राथमिकी दर्ज कोटवा थाना क्षेत्र के महारानी भोपात पंचायत में नल जल में गड़बड़ी को लेकर 3 पूर्व वार्ड सदस्य एवं सचिव पर प्राथमिकी दर्ज की गई है आपको बता दें कि महारानी भोपत पंचायत में नल जल की राशि निकालकर कार्य को पूर्ण नहीं कराने के मामले में वार्ड संख्या 2,6,7 के पूर्व वार्ड क्रियान्वयन समिति पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है उस पंचायत के पंचायत सचिव रामाधार शर्मा ने थाना में आवेदन देकर वार्ड 2 के पूर्व वार्ड सदस्य रानी मिश्रा सचिव कुंदन कुमार पर 469895 रुपए , वार्ड संख्या 6 के पूर्व वार्ड सदस्य दानून मियां एवं परवेज आलम और 11 लाख 37 हजार 995 रुपया तथा वार्ड सदस्य 7 के पूर्व वार्ड सदस्य राम सवारी देवी वार्ड सचिव संजय कुमार पर ₹455669 गबन का मामला दर्ज कराया गया है थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अगर कार्रवाई की जा रही है

बिहार राज्य में फर्टिलाइजर कम्पनी का सेमिनार आयोजि कोटवा पु च । प्रखण्ड क्षेत्र के जसौली पट्टी गाव में अमर बायोटेक फर्टिलाइजर कम्पनी का एक सेमिनार आयोजित किया गया । इस मौके पर कम्पनी के रीजनल मैनेजर नवीन कुमार ने उपस्थित किसानों को आम , दलहन , तेलहन के अलावे गन्ने की बेहतर पैदावार के लिए आवश्यक जानकारी देते हुए कम्पनी के प्रोडक्ट से अवगत कराया । उनका कहना था कि उक्त कम्पनी का प्रोडक्ट केमिकल मुक्त है। मुख्य रूप से यह कार्यक्रम रिद्धि एंड सिध्दि फर्टिलाइजर बाल्मीकि चौक अनिशाबाद पटना की ओर से आयोजित किया गया था। इस अवसर पर पूर्व मुखिया कमलेश कुमार सिंह , उपेंद्र सिंह , राजीव रंजन , विनय कुमार , शिवकांत झा , उमेश नारायण सिंह , साधु साह सहित कई किसान उपस्थित थे।

बिहार राज्य में 21 सूत्री मांगों को लेकर सेविका सहायिका का धरना प्रदर्शन कोटवा में सेविका सहायिका ने किया धरना प्रदर्शन कोटवा:(चंपारण केसरी)।बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले 21 सूत्री मांगों को लेकर कोटवा आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका ने बाल विकास परियोजना कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह जिला उपाध्यक्ष प्रियंबदा कुंअर ने बताया कि यदि सरकार हमारी मांगों पर विचार नहीं करती है तो संघ द्वारा चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा ।मुख्य मांगों में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका को सरकारी कर्मचारी का दर्जा, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में बिहार में भी ग्रेच्युटी सुनिश्चित करना, सेविका सहायिका का कार्य अवधि 8 घंटा करना, गोवा और केरल आदि राज्यों के भांति बिहार सरकार द्वारा 8000 सेविका एवं 5500 रुपए सहायिका को प्रोत्साहन राशि देने, सेवानिवृत्त के पश्चात पेंशन लागू करने, सभी सेविकाओं को उत्तम क्वालिटी का एंड्रॉयड फोन उपलब्ध कराने , उप रजिस्ट्रार का पूर्ण अधिकार देने, बजट में आंगनबाड़ी के लिए आवंटन राशि में वृद्धि करने आदि सामिल है। प्रखंड के सभी सेविका सहायिका ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए अपनी मांग धरना प्रदर्शन के माध्यम से सरकार के समक्ष रखी। मौके पर बबीता देवी रिंकू देवी पूनम देवी अनीता देवी कुमारी मीना चुनचुन देवी ललिता देवी मदीना देवी नीतू कुमारी रीमा कुमारी अंजू देवी सोनी कुमारी मीरा कुमारी श्वेता कुमारी अर्चना कुमारी सीमा कुमारी निशा कुमारी मीरा देवी उषा देवी मंजू कुमारी ममता कुमारी गीता देवी कुमकुम देवी सहित सभी सेविका और सहायिका मौजूद थे।