बिहार राज्य में व्यापार मंडल का चुनाव 13 को , 16 वोटर देंगे मत कोटवा पु च । स्थानीय व्यापार मंडल सहयोग समिति लिमिटेड चुनाव 2023 , 13 मार्च को सम्पन्न होगा। इसको लेकर राज्य चुनाव आयोग के द्वारा अधिसूचना जारी कर दिया गया है। जिसमें आयोग के द्वारा निर्देशित है कि 27 फरवरी से 28 फरवरी तक उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। वही उक्त नामांकन की समीक्षा 1 से 3 मार्च तक की जाएगी। नाम वापसी की तिथि 4 मार्च रखी गई है। वही चुनाव 13 मार्च को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होना है। मतदान के शीघ्र बाद में अर्थात 13 मार्च को ही मतगणना सम्पन्न हो जाएगा । बताया गया है कि एक अध्यक्ष व 6 सदस्य पद के लिए चुनाव होना है। अध्यक्ष का पद सामान्य है , वही सदस्य में एक अनुसूचित जाति , एक अति पिछड़ा , एक पिछड़ी जाति एवं तीन सामान्य कोटे का निर्धारित किया गया है। जानकारी देते हुये बीडीओ सरीना आजाद ने बताया कि प्रखण्ड कार्यालय में चुनाव पूरे सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न कराया जाएगा। यहां बता दे कि प्रखण्ड में इसके 16 वोटर इस बार है , जिसमे 15 पैक्स अध्यक्ष है और एक मत्स्यजीवी संघ का अध्यक्ष शामिल हैं। विदित हो कि पूर्व से 17 वोटर की संख्या थी पर कोटवा पैक्स निष्क्रिय होने से यह संख्या एक कम हो गई है।

सीएम की सम्भावित समाधान यात्रा को लेकर कार्यो में तेजी चल रही प्रगति का कार्य गोवर्द्धन गैस प्लांट के अलावे पोखर का जीर्णोद्धार व विदाउट इंवेसमेन्ट स्टेडियम निर्माण कोटवा पु च। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सम्भावित समाधान यात्रा से पहले सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन तेजी से चल रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि डीएम शीर्षत कपिल अशोक प्रखण्ड के योजनाओं का एक रिव्यू मीटिंग कर सकते हैं। जिसमे नल जल , जल जीवन हरियाली , स्वास्थ्य , जन वितरण , आईसीडीएस , विधुत विभाग में कार्यो की समीक्षा होगी। इसको लेकर भी काम मे गति आ गई ह। वही मच्छरगावा में गोवर्धन गैस प्लांट का उद्घाटन से पूर्व मच्छरगावा पँचायत में कई योजनाओ का काम तेजी से चल रहा है। सभी 21 वार्ड में नल - जल एवं शोखता का कार्य किया जा रहा है। गोवर्धन गैस प्लांट का बैलून 10 फरवरी को लग जायेगा और जेनरेटर भी चालू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही वर्मी कम्पोस्ट बनाने का मशीन भी टेस्टिंग में शुरू कर दिया जाएगा। विदित हो कि आनन्द इंजीनियर्स लखनऊ उतर प्रदेश की एजेसी द्वारा तकरीबन 49 लाख की लागत से गोवर्द्धन गैस प्लांट का निर्माण हो रहा है। जिससे 50 से 60 मेगावाट विधुत उत्पादन होगा। जिसका मच्छरगवा के 12 और 13 वार्ड में बिजली की सप्लाई दी जाएगी ,गोवर्द्धन गैस प्लांट के समीप स्थित तालाब का जीर्णोद्धार कर उसे जीविका दीदी को सौप दिया जाएगा। मनरेगा के तहत तालाब में काम चल रहा है। जिसमे बांध निर्माण , कैटल रैम्प सरीखे काम किया जा रहा है। वही लगातार पँचायत में कैम्प लगा कर लोगो की समस्याओं का निपटारा किया जा रहा है। वही पास में विदाउट इन्वेस्टमेंट स्टेडिम का निर्माण भी चर्चाओं में है। इसे तालाब की तरह बनाया जा रहा है जिसमे नीचे खेल होगा और उसके बांध पर दर्शक बैठ कर खेल देखेंगे। इसे विदाउट इन्वेस्टमेंट एस्टेडिम नाम दिया गया है। एस्टेडिम में मुख्यतः कबड्डी व वाली बॉल खेला जाएगा । वही कचड़ा प्रबंधन के अलावे नेड़ेप बन रहा है। जिससे वर्मी कम्पोस्ट तैयार कर किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा।

पुलिस एवं एलटीएफ के छापेमारी में चुलाई शराब बरामद ,मामला दर्ज कोटवा:(पूर्वी चम्पारण)। थाना क्षेत्र के दीपऊ धांगड़ टोली से गुरुवार को कोटवा पुलिस एवं एलटीएफ की संयुक्त छापेमारी में 31 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया गया है।गुप्त सूचना के आधार पर कोटवा थानाध्यक्ष एवं एएसआई हरेंद्र कुमार एवं एलटीएफ टीम के द्वारा दीपऊ धांगड़ टोली में छापेमारी कर श्रीकांति देवी के घर से हरा रंग के 2 लीटर वाला प्लास्टिक के गैलन में रखे 2 लीटर चुलाई शराब एवं नरेश धांगड़ के घर से दो गैलेन में रखे 25 लीटर एवं राकेश धांगड़ के घर के आंगन में रखे दो प्लास्टिक के बोतल में रखें 4 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया गया। बिहार में शराब बंदी है इस लिए शराब बेचना एवं बनान अपराध है ।बिहार मध निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि शराब कारोबारी को पहचान कर 3 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है

फरार चल रहे शराब कारोबारी गिरफ्तार ,भेजा गया जेल कोटवा:(चंपारण केसरी)। शराब बरामदगी मामले में फरार चल रहे ।शराब कारोबारी जगीरहा पंचायत के मुसहर टोली निवासी ललन मांझी बताया जाता हैं। पुलिस छापेमारी में उसके घर से प्लास्टिक गैलन और बोतल में रखे 9 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया था ।तब से शराब कारोबारी ललन मांझी फरार चल रहा था।जिसको गुप्त सूचना के आधार पर कोटवा पुलिस ने छापेमारी कर उक्त आरोपी कर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा को लेकर कार्य की प्रगति का जायजा लेने पहुंचे डीएम कोटवा प्रखंड के मच्छरगांवा पंचायत में दिनांक 15 फरवरी 2023 को संभावित माननीय मुख्यमंत्री समाधान यात्रा को अवसर पर कार्य प्रगति का जायजा ले समृद्ध बिहार/ समृद्ध गांव निर्माण हेतु बिहार लोहिया स्वच्छ मिशन द्वारा गोवर्धन योजनान्तर्गत गैस प्लांट निर्माण कार्य प्रगति, वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट निर्माण कार्य प्रगति , जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत तालाब का जीर्णोद्धार, मनरेगा के द्वारा वृक्षारोपण /पुराने वृक्षों की सुरक्षा/खेल मैदान/छः बेड का उप स्वास्थ्य केंद्र/हाट सेड निर्माण/हेलीपैड/सोलर लाइट/ नल जल/ आदि कार्य प्रगति हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । इस अवसर पर उप विकास आयुक्त , अनुमंडल पदाधिकारी सदर, निदेशक डीआरडीए, सिविल सर्जन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक , जिला कृषि पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, माननीय मुखिया/ वार्ड पार्षद , प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी के साथ-साथ गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे ।

अचानक लगी आग से महादलित परिवार का आवासीय घर जल कर हुई खाक प्रखण्ड क्षेत्र के महारानी भोपत पँचायत के बनवीरवा वार्ड नं0 10 में बीती रात महादलित बस्ती में ज्योति राम के घर मे आग लग गई। जिसमें घर का सारा सामान जल कर खाक हो गया है। अगलगी की घटना में एक साइकिल , बर्तन , कपड़ा , अनाज सहित सभी सामान जल कर खाक हो गया। बताया गया है कि उक्त घटना में तकरीबन 50 हजार का सामान जल कर खाक हो गया। स्थानीय लोगो की मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मौके पर मुखिया पप्पू कुमार यादव ने पहुँच कर पीड़ित परिवार को राशन दिया। वही सीओ निरंजन कुमार मिश्र ने बताया कि तत्काल पीड़ित परिवार को प्लास्टिक दिया गया है। वही सरकारी मदद में 9800 का चेक दिया गया। सीओ ने परिवार के सदस्यों को शीघ्र कम्बल देने की बात कही है।

हर हाल में जेनरेटर चालू कर विधुत आपूर्ति करें : डीडीसी सीएम का समाधान यात्रा को लेकर तैयारी का निरीक्षण कोटवा :(पूर्वी चम्पारण)।कोटवा के मच्छरगावा में अगले सप्ताह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा को लेकर सोमवार को डीडीसी समीर सौरभ मच्छरगावा पहुंचे। इस दौरान कई अन्य पदाधिकारी भी उक्त गाव में पहुंचकर निर्माणाधीन गोवर्धन गैस प्लांट का निरीक्षण किया। इसके अलावा पंचायत के सभी सरकारी योजनाओं का जानकारी भी बीडीओ सरीना आजाद से प्राप्त किये। मच्छरगावा में जल जीवन हरियाली , लोहिया स्वच्छता अभियान सरीखे सात निश्चय योजनाओं से जुड़े कार्यो का लगातार मॉनिटरिंग किया जा रहा है। अधिकारियों ने वहां पंचायत भवन निर्माण, पुराने पेड़ों का संरक्षण , पोखर का जीर्णोद्धार , सड़क निर्माण सहित कई योजनाओं का अवलोकन करते हुए आवश्यक निर्देश दिये। डीडीसी ने गोवर्धन गैस प्लांट के संवेदक को निर्देश देते हुए कहा कि दो दिन में जेनरेटर चालू कर विधुत आपुर्ति सुनिश्चित करें। वही शीघ्र प्लांट निर्माण को अंतिम रूप देने की बात कही गई। मौके पर डीआरडीए के निदेशक मेघा कश्यप , कोटवा बीडीओ सरीना आजाद , सीओ निरंजन कुमार मिश्र , सीडीपीओ संगीता कुमारी,प्रमुख पति सुनील दास,पूर्व प्रमुख अवधेश सिंह,गुड्डू सिंह,मुखिया पति अनिल सिंह, भरत राय सहित प्रखंड स्तरीय सभी विभाग के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

महाशिवरात्रि को लेकर सुप्रसिद्ध केसर नाथ मंदिर परिसर में एक विशाल बैठक का आयोजन किया गया केसरिया/पूर्वी चम्पारण नगर पंचायत क्षेत्र के सुप्रसिद्ध केशर नाथ मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि उत्सव मनाने के लिए एक बिसाल बैठक की गई ।अध्यक्षता पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने किया । क्षेत्र के सभी प्रतिनिधियों को भी सदस्य बनाया गया । स्थानीय विधायक शालिनी मिश्रा ने अपनी सम्बोधन मे कही कि इस बार महाशिवरात्रि पर्व में शामिल होने वाले सभी भक्तों को किसी प्रकार का कठिनाई नहीं हो उसकी समुचित व्यवस्था की जाएगी।साथ में महाशिवरात्रि कमिटी के अध्यक्ष अवनीश कुमार पाठक उपाध्यक्ष सोनू सिंह, प्रमुख पति नाज अहमद खान,नगर अध्यक्ष रजनिश पाठक उर्फ रिंकू पाठक, मुखिया संघ के अध्यक्ष अजय यादव, अमित पांडेय ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया। इस मौके पर अमोद पाठक कोषाध्यक्ष, जिला परिषद पति विनोद बेदर्दी, जिला परिषद पति विनोद गुप्ता, समाजसेवी अरुण सिंह, पूर्व शिक्षक विश्वनाथ सिंह, चंदन श्रीवास्तव, रवि जायसवाल, बंटू कुमार, शुभम कुमार, नितेश कुमार, अशोक चौरसिया, चुन्नू सिंह, मनीष चौरसिया,गुलटेन कुशवाहा, सुनील कुमार, शुभम रंजन, अभिनाश सिंह, मुखिया मुन्ना खान इत्यादि उपस्थित थे।

कोटवा पुलिस एवं एलटीएफ के छापेमारी में चुलाई शराब बरामद ,प्राथमिकी दर्ज कोटवा थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से एलटीएफ के साथ अवैध शराब के विरुद्ध चलाये विशेष छापामारी अभियान के तहत देसी चुलाई शराब बरामद किया गया गुप्त सूचना के आधार पर कोटवा थाना के एसआई जितेंद्र कुमार एवं एलटीएफ टीम के द्वारा मच्छरगवा पंचायत के सोबैया मुसहर टोली में छापेमारी कर सुरेश माझी के घर से हरा रंग के 2 लीटर वाला प्लास्टिक के गैलन में रखे 2 लीटर चुलाई शराब एवं सुबैया के रोशन राम के घर के आंगन में रखे दो प्लास्टिक के गैलन में रखें 5.5 लीटर शराब बरामद किया गया, उसी जगह से हरदेव राम के घर से हरा रंग के गैलन में रखे 2 लीटर शराब बरामद किया गया । बिहार मध निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि शराब रखने एवं बेचने के अपराध में 3 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है

सीएम की यात्रा से पूर्व तैयारी का जायजा लेने मच्छरगावा पहुँचे प्रभारी मंत्री सुनील कुमार ने योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन का डीएम को दिया निर्देश कोटवा पु च। सूबे के मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग सह जीके के प्रभारी मंत्री सुनील कुमार रविवार की सुबह प्रखंड क्षेत्र के मच्छरगावा पहुँचे। मोतिहारी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मंत्री कोटवा प्रखंड के मच्छरगांवा पंचायत में 15 फरवरी 2023 को संभावित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा के अवसर पर कार्य प्रगति का जायजा लेने पहुंचे थे । समृद्ध बिहार/ समृद्ध गांव निर्माण हेतु बिहार लोहिया स्वच्छता मिशन द्वारा गोवर्धन योजनान्तर्गत गैस प्लांट निर्माण कार्य प्रगति, वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट निर्माण कार्य प्रगति , जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत तालाब का जीर्णोद्धार, मनरेगा के द्वारा वृक्षारोपण /पुराने वृक्षों की सुरक्षा/खेल मैदान/छः बेड का उप स्वास्थ्य केंद्र/हाट सेड निर्माण आदि कार्य प्रगति के बारे में मंत्री ने जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक से जानकारी ली और कई आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक काँटेश कुमार मिश्र , उप विकास आयुक्त, प्रशिक्षु समाहर्ता , अनुमंडल पदाधिकारी सदर, निदेशक डीआरडीए, सिविल सर्जन, जिला कृषि पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, मुखिया , सभी वार्ड पार्षद , प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी के साथ-साथ गणमान्य ग्रामीण उपस्थित रहे ।