बिजली संबंधित समस्याओं के निदान हेतु जेई द्वारा लगाया गया जनता दरबार पंचायतों में बिजली विभाग कैंप लगाकर समस्याओं का किया निष्पादन बिजली विभाग ने पंचायतों में लगाया कैंप कोटवा:(पूर्वी चम्पारण)।प्रखंड अंतर्गत कई पंचायतों में बिजली विभाग द्वारा बिजली संबंधित समस्याओं के निदान हेतु कैप का आयोजन किया गया।जेई जनार्दन कुमार ने बताया कि आयोजित कैंप में कुल 34 आवेदन प्राप्त हुआ।जिसमे 2 नए बिधुत संबंधित,14 दोष पूर्ण मीटर लगाने और 18 विद्युत विपत्र से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। जिसमे 2 नए विधुत संबंधित ,12 दोषपूर्ण मीटर बदलने एवम 3 विद्युत विपत्र से संबंधित शिकायतों का निबटारा ऑन द स्पॉट कर दिया गया। आगे जेई ने बताया कि बाकी मामलो का अगले दो दिनों में निष्पादन कर दिया जायेगा। कैंप के दौरान यह पाया गया कि अधिकतर बीपीएल उपभोगता के प्रत्येक माह का विपत्र तो कम है लेकिन प्रत्येक माह विधुत विपत्र का भुगतान नहीं होने के कारण विपत्र अधिक दिखाता है।जेई द्वारा लोगो को जागरूक करने हुए कहा गया कि जहा पर पोल एवम ट्रांसफार्मर लगाकर कृषि विद्युत संबंध दिया जाना है उसको छोड़कर हर एक शिकायत का निष्पादन एक सप्ताह के अंदर कर दिया जायेगा।वही कैप का आयोजन आगे भी जारी रहने की बात भी जेई द्वारा कही गई। मौके पर कार्यपालक सहायक रामाशंकर प्रसाद,मानव बल अनिल कुमार,रामू कुमार,बिलिंग सुपरवाइजर सुशील कुमार, मीटर रीडर सुमंत कुमार और चंदन कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

जन्म -मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर पंचायतवार लग रही कैम्प आईसीडीएस कार्यालय ने जारी किया सभी पंचायतवार तिथि कोटवा:(पूर्वी चम्पारण)। प्रखंड अंतर्गत सभी 16 पंचायतों में जन्म -मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर पंचायतवार कैंप लगाया जा रहा है। इसको लेकर कोटवा आईसीडीएस कार्यालय द्वारा एक पत्र जारी किया गया है। इस दौरान,4 फरवरी शनिवार को बडहरवा कला पश्चिमी सीडीपीओ कार्यालय के डाटा ऑपरेटर गजेंद्र कुमार एवं बब्लू कुमार के द्वारा बड़ी संख्या में जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र बनाया गया अगले ,6 को पूर्वी बड़हरवा ,7 को अहिरौलीया, 10 को कोटवा,13 को पोखरा,20 को बथना, को गोपी छपरा, 22 को जेसौली, 23 जेसौली पट्टी,24 को जगीरंहा,25 को डुमरा, 27 को महारानी भोपत, 28 को भोपतपुर उत्तरी और दक्षिणी पंचायतों में कैंप लगाया जायेगा।इस बाबत पूछे जाने पर सीडीपीओ संगीता कुमारी ने बताया कि सभी आंगनवाड़ी केंद्र के सेविका को निर्देशित किया गया है कि वे अपने अपने पोषक क्षेत्र के इक्कीस दिन के अंदर जन्मे बच्चे और इक्कीस दिन के अंदर हुई मृत्यु का जन्म- मृत्यु प्रमाण बनवाने को लेकर सूचना प्रदान करे।

कोटवा ने शिवहर को हराकर ट्रॉफी पर किया कब्जा कोटवा:(पूर्वी चम्पारण)। सात दिवसीय कोटवा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच कोटवा बनाम शिवहर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर कोटवा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 5 विकेट पर 203 का लक्ष्य शिवहर के सामने रखा। जबाब में उतरी शिवहर की टीम ने 16 ओवर में मात्र 143 रन ही बना पाई। इस तरह कोटवा ये मैच जीतकर कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया। विजेता टीम को एक लाख रुपए एक हजार का चेक और ट्रॉफी वही उपविजेता टीम को इकतालीस हजार का चेक और ट्रॉफी मुख्य अतिथि वीरेंद्र प्रसाद सिंह,आलोक शर्मा,रवि सिंह,अनिकेत रंजन, बीनू सिंह,झुन्नू सिंह,डॉक्टर प्रीति , पिंकू सिंह,अनिकेत सिंह,कुमार केशवम द्वारा प्रदान किया गया। मैन आफ मैच कोटवा के सोनू शेख को दिया गया। कॉमेंटेटर के रूप में अरुण जेटली, विकास सर ,स्कोरर अनुज सिंह और अंपायर के रूप में निकेश सिंह , विशाल सिंह मौजूद थे। मौके पर उमाकांत सिंह,विक्की सिंह,आशीष सिंह,सोनालाल सिंह,संदीप सिंह, छोटू तिवारी,आनंद दुबे,ब्रजेश कुमार,साहब सराफ, व्यवस्थापक त्रिभुवन सिंह,विवेक सिंह,पियूष सिंह,अभिनव सिंह,सत्यम सिंह, संदीप सिंह,राहुल सिंह,विक्की कुमार सिंह,सौरभ सिंह,सुशील कुमार तिवारी,विकास पाण्डे, सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद थे।

कोटवा:(पूर्वी चम्पारण)। कोटवा स्थित शिवधर अनूठा उच्च विद्यालय के खेल मैदान में खेले जा रहे सात दिवसीय कोटवा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच गोपालगंज बनाम कोटवा के बीच खेला गया। टॉस जीतकर गोपालगंज ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।कोटवा की टीम ने खेलते हुए 16 ओवर में 248 का लक्ष्य गोपालगंज के सामने रखा। जबाब में उतरी गोपालगंज की टीम ने 16 ओवर में मात्र 192 रन ही बना पाई। इस तरह कोटवा ये मैच अपने नाम कर लिया। मैन आफ मैच कोटवा के सरफराज को 43 गेंद पर 144 रन बनाने पर समाजसेवी पिंकू सिंह द्वारा दिया गया। कॉमेंटेटर के रूप में अरुण जेटली, स्कोरर अनुज सिंह और अंपायर के रूप में निकेश सिंह , दीपू कुमार मौजूद थे। मौके पर व्यवस्थापक त्रिभुवन सिंह,विवेक सिंह,पियूष सिंह,अभिनव सिंह,सत्यम सिंह, संदीप सिंह,राहुल सिंह,विक्की कुमार सिंह,सौरभ सिंह,सुशील कुमार तिवारी,विकास पाण्डे सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद थे।

जन्म -मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर पंचायतवार लगेगा कैंप -- सीडीपीओ आईसीडीएस कार्यालय ने जारी किया पंचायतवार तिथि कोटवा:(पूर्वी चंपारण)। प्रखंड अंतर्गत सभी सोलहो पंचायतों में जन्म -मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर पंचायतवार कैंप लगाया जायेगा। इसको लेकर कोटवा आईसीडीएस कार्यालय द्वारा एक पत्र जारी किया गया है। जारी पत्र में दो फरवरी को मच्छरगावा,तीन को कररिया,चार को बडहरवा कला पश्चिमी,छह को पूर्वी,सात को अहिरौलीया, दस को कोटवा,तेरह को पोखरा,बीस को बथना,इक्कीस को गोपी छपरा, बाईस को जेसौली, तेईस जेसौली पट्टी,चौबीस को जगीरंहा,पच्चीस को डुमरा, सताइस को महारानी भोपत, अठाईस को भोपतपुर उत्तरी और दक्षिणी पंचायतों में कैंप लगाया जायेगा।इस बाबत पूछे जाने पर सीडीपीओ संगीता कुमारी ने बताया कि सभी आंगनवाड़ी केंद्र के सेविका को निर्देशित किया गया है कि वे अपने अपने पोषक क्षेत्र के इक्कीस दिन के अंदर जन्मे बच्चे और इक्कीस दिन के अंदर हुई मृत्यु का जन्म- मृत्यु प्रमाण बनवाने को लेकर सूचना प्रदान करे। इसके लिए संबंधित पंचायतों में संबंधित अधिकारी मौजूद रहेंगे।

आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चों का किया गया टीकाकरण बीमारी से मिलेगी छुटकारा कोटवा प्रखंड में कररिया पंचायत के वार्ड संख्या 03 पर पीएचसी के द्वारा प्रथमिक स्वाथ्य केंद्र के निर्देश में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 15 पर 0 से 5 वर्ष के बच्चों का टिकाकरण किया गया, वार्ड नंबर 03 पर नियमित टिकाकरण के तहद 14 बच्चो को विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाव के लिए टिके दिए गए ,बच्चो में होने वाले विभिन्न प्रकार के बीमारियों मे खसरा,जापानी इंसेफ्लाइटिस, क्षयरोग,निमोनिया,डिप्थीरिया,टिटनेस ,चमकी बुखार सहित कई बीमारिया है ,जिनके बचाव के लिए टिके दिए जारहे है , आशा कर्मी के सहयोग से एएनएम प्रियंका कुमारी द्वारा टीकाकरण किया गया है ,नियमित टिकाकरण में गर्भवती महिलाओं को कई बीमारियों से बचाव के लिये टिके दिए तथा गर्भवती महिलाओं को आयरन की गोलिया दी गई ।चिकित्सा प्रभारी डॉ गौरव कुमार ने बताया कि नियमित टिकाकरण प्रखंड के सभी पंचायतों में चलाई जा रही है ।

*क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रथम सेमीफाइनल में शिवहर ने बेतिया को हराया* कोटवा:(पूर्वी चंपारण )। कोटवा स्थित शिवधर अनूठा उच्च विद्यालय के खेल मैदान में खेले जा रहे सात दिवसीय कोटवा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रथम सेमीफाइनल में शिवहर बनाम बेतिया के बीच खेला गया। टॉस जीतकर शिवहर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 6 विकेट पर 198 रन का लक्ष्य बेतिया के सामने रखा। जबाब में उतरी बेतिया की टीम ने 13 ओवर में मात्र 124 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और शिवहर ने जीत अपने नाम कर लिया। मैन आफ द मैच शिवहर के मृत्युंजय को 30 गेंद पर 67 रन बनाने पर मुखिया राजू ठाकुर द्वारा दिया है। कॉमेंटेटर के रूप में विकास कुमार और अरुण जेटली, स्कोरर अनुज सिंह और अंपायर के रूप में निकेश सिंह , दीपू कुमार मौजूद थे। मौके पर व्यवस्थापक त्रिभुवन सिंह,विवेक सिंह,पियूष सिंह,अभिनव सिंह,सत्यम सिंह, संदीप सिंह,राहुल सिंह,विक्की कुमार सिंह,सौरभ सिंह,सुशील कुमार तिवारी,विकास पाण्डे सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद थे।

बैटरी चालित ट्राई साइकिल के लिए आवेदन जमा करे दिव्यांग-बीडीओ कोटवा:(पूर्वी चम्पारण)। जिला पदाधिकारी पूर्वी चंपारण एवं जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के निर्देश के आलोक में कोटवा प्रखंड में विकलांगों को बैटरी चालित ट्राई साइकिल देने के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ।इस आशय की जानकारी देते हुए कोटवा प्रखंड विकास पदाधिकारी सरीना आजाद ने बताया कि ट्राई साइकिल के लिए दिव्यांगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है ।इसके लिए वे प्रखंड कार्यालय में आकर आवेदन जमा करा सकते हैं। उन्हें बैटरी चालित ट्राई की साइकिल दी जाएगी । आवेदन जमा करने के लिए दिव्यांग के पास दो लाख तक का आय प्रमाण पत्र,आवासीय प्रमाण पत्र, तथा 60 % दिव्यांग प्रमाण पत्र ,उम्र 18 से 59 वर्ष के बीच होना जरूरी है। साथ ही दिव्यांग लोगों को आवेदन में एक शपथ पत्र भी जमा कराना होगा जिसमें उल्लेख होगा कि वह विगत 3 साल से कहीं भी ट्राई साइकिल नहीं लिए हैं। बीडीओ ने बताया कि खासकर दिव्यांग प्रमाण पत्र में 60 फीसद दिव्यांगता हो और वह व्यक्ति पैर से दिव्यांग हो और किसी व्यवसाय से जुड़ा हो या विद्यार्थी हो । बीडीओ ने बताया कि दिव्यांग के लिए कहीं भी परेशान होने की जरूरत नहीं है अहर्ता को पूरा कर कार्यालय में आवेदन जमा करा सकते हैं ।

अज्ञात महिला का शव बरामद कोटवा:(पूर्वी चम्पारण)।थाना क्षेत्र एनएच 27 बेलवा माधो चौक के समीप स्थित चंदन ढाबा के बगल से एक अज्ञात महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है।ग्रामीणों द्वारा मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने उक्त महिला के शव को कब्जे में लेकर थाना लाई।फिर कागजी प्रक्रिया करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया गया।बताया जा रहा है कि महिला की दूसरे जगह हत्या कर शव को यहां फेक दिया गया है। शव को देखकर ऐसा लग रहा है कि उसकी हत्या कुछ दिन पहले की गई है।शव से बदबू आ रही थीं। समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी है।इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि शव को देखकर ऐसा लग रहा है कि महिला की हत्या दूसरे जगह करके यहां फेक दिया गया है।आगे मामले की जांच की जा रही है।

विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर आठ लोगो पर प्राथमिकी दर्ज विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर लेकर भोपतपुर ओपी थाने में मामला दर्ज कोटवा:(पूर्वी चम्पारण)।विद्युत ऊर्जा चोरी मामले में बिजली विभाग की एक टीम द्वारा विभिन्न गांवों में छापेमारी की गई। जिसमे विद्युत ऊर्जा चोरी करने वाले आठ लोगो पर कनीय विद्युत अभियंता कोटवा जनार्दन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर भोपतपुर ओपी में आवेदन दिया है।छापेमारी के दौरान अवैध ढंग से विद्युत ऊर्जा क्षति करने का मामला प्रकाश में आया था ।जिसपर भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है। उक्त विद्युत ऊर्जा चोरी मामले में भोपतपुर कसवा के छोटेलाल प्रसाद पर पूर्व का बकाया राशि और विद्युत ऊर्जा की क्षति को मिलाकर कुल 90870 रुपए उसी तरह फिरोज आलम पर 78135 रुपए, रामनाथ साह पर 12857 रुपए, श्री साह पर 61591 रुपए,नीलम देवी पर 108366 रुपए, सरल साह पर 27516 रुपए,सजावल हाजरा पर 30957 रुपए वही भोपतपुर बझिया के अशोक साह पर 61458 रुपए बिजली बकाया और बिजली ऊर्जा क्षति का मामला दर्ज कराया गया है। छापेमारी दल में प्रमंडल प्रबंधक मेगा कैलीबर मोतिहारी गौरव सिंह, मानव बल उमेश यादव, संजीत कुमार, एजाज हुसैन सामिल थे। इस बाबत पूछे जाने पर ओपी थानाध्यक्ष अतुल राज ने बताया कि मिले आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है।