*कोटवा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन के खेल में शिवहर ने तेतरिया मधुबन को हराया* *शिवहर ने मधुबन को हराया* कोटवा:(पूर्वी चम्पारण)। कोटवा स्थित शिवधर अनूठा उच्च विद्यालय के खेल मैदान में खेले जा रहे सात दिवसीय कोटवा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन का खेल तेतरिया मधुबन बनाम शिवहर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर तेतरिया मधुबन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। शिवहर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 216 रन का लक्ष्य तेतरिया मधुबन के सामने रखा। जबाब में उतरी तेतरिया मधुबन की टीम ने पंद्रहवें ओवर में मात्र 82 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।इस तरह शिवहर ने यह मैच अपने नाम कर लिया। बता दे की टूर्नामेंट के विजेता टीम को एक लाख एक हज़ार रुपए और उप विजेता टीम को इकतालीस हजार रुपए पुरस्कार के रूप प्रदान किया जायेगा।मैन आफ मैच शिवहर के विनय कुमार को 92रन बनाने पर दिया गया । कॉमेंटेटर के रूप में आकाश कुमार,स्कोरर इमरान आलम और अंपायर के रूप में निकेश सिंह ,अभिषेक कुमार मौजूद थे। मौके पर व्यवस्थापक त्रिभुवन सिंह,विवेक सिंह,पियूष सिंह,अभिनव सिंह,सत्यम सिंह, संदीप सिंह,राहुल सिंह,विक्की कुमार सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद थे।

पूर्वी चंपारण -अंग्रेज के समय के बना पुल टूटा नही हुई मरम्मत ,राहगीरों को होरही है परेशानी कोटवा प्रखंड के अंतर्गत बरहरवा कला पूर्वी के बरहरवा कोठी के समीप मखुआ नदी पर बना पुल जो सैकड़ों वर्ष पुराना है ,जो पुल जीर्णशीर्ण की स्थिति में पहुच गया है पूल के मरम्मत काफी दिनों से नही हुआ है , अंग्रेज के समय में बरहरवा कोठी के पास महुआ नदी पर बना पुल कई गांव को जोड़ती है कोटवा बाजार से लोगों इस रास्ते से सैकड़ो की संख्या में लोग रोज बाजार से आते जाते हैं आसपास के लोगों ने बताया कि कई विधायक कई मुखिया जिला पार्षद से संपर्क किया गया लेकिन आज तक पुल मरम्मत की बाट जोहती रह गई पुल का रेलिंग टूटे होने के कारण कई गाड़ी बाइक साइकिल टेंपो गिर कर नदी में चला गया ,इस पुल पर अक्सर खतरा की संभावना बनी रहती है आगे सुनते हैं

जीरो टिलेज से हुई गेंहू के खेती का बीईओ ने किया निरीक्षण जीरो टिलेज से गेहूं का खेती करने का बीईओ ने दिया सुझाव कोटवा:/पूर्वी चंपारण-।प्रखंड के बडहरवा कला पश्चिमी पंचायत के प्रगतिशील किसान विजय पाण्डे के खेतों में जीरो टिलेज विधि से हुई गेहूं की खेती का अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया।इस दौरान प्रखंड कृषि पदाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने सिंचाई और नैनो यूरिया का इस्तेमाल करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए ।खेतों में लगे गेहूं के पत्ते पीले पड़ने के बारे में पूछने जाने पर बीईओ ने बताया की मिट्टी में जिंक के कमी से भी फसल के पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं। आगे उन्होंने किसानों को सुझाव दिया की सभी किसानों को अपने खेतों के मिट्टी की जांच अवश्य कराना चाहिए जिसे यह पता चलता है कि मिट्टी में किस तत्व की कमी है उसके बाद खेतों में उस तत्व के कमी को पूरा करने के लिए उपाय किया जा सके।आगे बताया की जीरो टिलेज विधि से गेहूं का बुआई करने पर खर्च कम आता है और उपज अधिक होती है ।मौके पर कृषि समन्वयक राजेश कुमार, कृषि समन्वयक अशोक मिश्र सहित कई लोग मौजूद थे।

30 लीटर चुलाई शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार कोटवा पु च । थाना क्षेत्र के जसौली पट्टी पंचायत के मदुआहा गांव से पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 30 लीटर चुलाई शराब एवं एक लाल रंग की अपाचे बाइक जप्त की गई है। बताया गया है कि गिरफ्तार दोनों तस्कर संत कुमार व गोलू कुमार दीपउ धांगड़ टोली गांव के निवासी हैं। इस बाबत थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर दो गैलन में रखे 30 लीटर चुलाई देशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। मामले में थानाध्यक्ष के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर उक्त दोनों शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

भूमि विवाद निपटारे को लेकर थाना परिसर में जनता दरबार आयोजित कोटवा:(पूर्वी चम्पारण)। भूमि विवाद निपटारे को लेकर शनिवार को थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया । आज के जनता दरबार में पुराने एक मामले में जो बथना पंचायत निवासी भरत राय और भैरव लाल राय के बीच का था जिसमें प्रथम पक्ष उपस्थित था दूसरा पक्ष उपस्थित नहीं हो सका था । दोनों पक्षों को अगले तारीख को बुलाया गया है।वही दो नए मामले सामने आए जो कोटवा पंचायत के भोला मियां और जमालुद्दीन मिया के बीच सड़क को लेकर चल रहे विवाद से संबंधित है।जिसमे दोनो पक्षों ने एक दूसरे को आरोपित करते हुए जनता दरबार में आवेदन दिया है।इस मामले में पुलिस द्वारा स्थल का निरीक्षण पहले किया जा चुका है। जनता दरबार के माध्यम से दोनो पक्षों को नोटिस भेज कर बुलाने की बात कही गई है।मौके पर प्रभारी राजस्व अधिकारी जयेंद्र सिंह,अंचल सहायक उमेश कुमार यादव एसआई नर्मदेश्वर सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

नम आंखों से किया गया विद्या की मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन कोटवा:)। विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन शुक्रवार को पूरे भक्तिभाव और पूजा अर्चना के साथ की गई। इस दौरान महाआरती का आयोजन किया गया। इसके बाद मां की प्रतिमा को लेकर गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला गया। उसके बाद प्रतिमा को नदी तालाबों में भाव पूर्ण तरीके से विसर्जन किया गया। श्रद्धालुओं द्वारा मां शारदे से विद्या और ज्ञान का वर मांगते हुए उन्हें विदा किया गया। इसके पहले विसर्जन जुलूस में शामिल युवाओं ने एक दूसरे को गुलाब एवं अबीर लगाकर पूजा की बधाई दी गई ।इस दौरान मां सरस्वती का जयघोष से पूरा वातावरण गूंज उठा। प्रशासन के द्वारा विसर्जन को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सड़कों के अलावा विसर्जन स्थलों पर जवानों की तैनाती की गई थी।

गोवर्द्धन गैस प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम सीएम की सम्भावित यात्रा को लेकर मच्छरगावा पहुचे डीएम व एसपी कोटवा :(पूर्वी चम्पारण )।प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मछरगावा पंचायत वार्ड नंबर 12 में निर्माणाधीन गोवर्धन गैस प्लांट के उद्घाटन की तैयारियो का जायजा लेने डीएम शीर्षत कपिल अशोक व एसपी काँतेश कुमार मिश्र पहुंचे।इस दौरान डीएम ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की यात्रा सम्भावित है। ऐसा माना जा रहा है कि सूबे के पहले गोवर्धन गैस प्लांट का उद्घाटन करने फरवरी के दूसरे सप्ताह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मच्छरगावा पहुचेंगे। इस बाबत जिलाधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि गोवर्धन गैस प्लांट जन उपयोगी है जिसका शीघ्र उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावे सरकार की योजना जल जीवन हरियाली , लोहिया स्वक्षता मिशन सरीखे अन्य योजनाएं बेहतर ढंग से चले इसके लिए भी लगातार काम किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने गोवर्धन गैस प्लांट का निरीक्षण किया और पंचायत में चल रहे सभी सरकार की योजनाओं का भी अवलोकन किया और नल जल की स्थिति जानी । गार्जियन आफ चंपारण ट्री के तहत बीडीओ सरीना आजाद को पुराने वृक्ष को संरक्षित करने का निर्देश दिया । साथ में पेड़ो की पुताई के साथ जड़ में बड़े चबूतरा का निर्माण कराने को कहा गया। मनरेगा से तालाब को बेहतर करने और बांध मरम्मती की जिम्मेवारी बीडीओ व स्थानीय मुखिया को दी गई। मंदिर और पँचायत भवन का जीणोद्धार आदि का भी निर्देश दिया गया। मौके पर एसडीओ सदर , डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता , बीडीओ सरीना आजाद , सीओ निरंजन मिश्र , मुखिया पति अनिल सिंह सहित कइ अधिकारी व स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे ।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत अहिरौलिया में वृक्षारोपण *गार्जियनश ऑफ चंपारण ट्री को संरक्षित करने का संकल्प* *आईसीडीएस द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली ** कोटवा:(पूर्वी चम्पारण)।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अहिरौलिया बाजार परिसर में स्कूली बच्चों ने पौधरोपण किया। वही कोटवा आईसीडीएस द्वारा कोटवा मिडिल स्कूल परिसर से जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान अहिरौलिया स्कूल परिसर में मनरेगा से महोंगनी सहित 70 - 80 फलदार वृक्ष लगाए गए । जहा उक्त स्कूल के बच्चों के अलावे शिक्षक भी इस कार्यक्रम में भाग लिये। मौके पर पीओ मनरेगा राजेश कुमार ने कहा कि बेटियां शिक्षित होगी तभी समाज विकसित होगा। एक बेटी जब पढ़ - लिख लेगी तो उसके बच्चों का भविष्य भी उज्ज्वल हो जाएगा । उन्होंने लोगो से कहा कि न सिर्फ नए वृक्ष लगाने है अपितु संकल्प लेना होगा कि ' गार्जियनश ऑफ चंपारण ट्री ' के तहत पुराने पेड़ो को संरक्षित करना जरूरी है। इससे पर्यावरण संतुलित रहेगा और जनजीवन के लिए उपयोगी बारिश एवं आक्सीजन की कभी कमी नही होगी । इस अवसर पर मनरेगा पीओ के अलावे पीटीए पंकजा आनन्द , पीआरएस प्रेम किशन कुमार , आईसीडीएस से एलएस अनिता कुमारी,पिंकी कुमारी, राज श्री, बीएफटी राम लखन दास , सुमन कुमार दास , शिक्षक राम विजय सिंह , तुलसीराम , अनुपम कुमार , , संतोष कुमार , सकलदेव ठाकुर , विकास कुमार , सुधीर कुमार , राजकुमार राम वन पोषक राजू पटेल , मनपूरण देवी , रामबाबू ठाकुर आदि उपस्थित थे।

स्कूल के शिक्षक के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन कोटवा:- (पूर्वी चम्पारण )प्रखंड के यूएमएस राजापुर में शिक्षको के लेट लतीफ आने एवं विद्यालय में मनमानी तरीके से कार्य करने को लेकर दर्जनों ग्रामीणों द्वारा विरोध पर्दशन किया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त विद्यालय में दो विद्यालय टैग कर दिया गया है।जिसके शिक्षक अपने मनमर्जी से विद्यालय आते है।और बच्चो की पठन पाठन पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। यू एमएस राजापुर के प्रधानाध्यापक द्वारा ससमय आने के लिए बोला जाता है तो कुछ शिक्षको द्वारा धमकी दिया जाता है।शिक्षको के मनमानी के चलते बच्चो के पठन पाठन पर असर पर रहा है। शिक्षको ने आरोप लगाया की सरकार द्वारा जो राशि भेजी जाती है उन्हे प्रधानाध्यापक द्वारा गमन कर लिया जाता है।एनपीएस राजापुर मुशहरी टोला के शिक्षको के मनमानी करने से इसका असर यू एम एस राजापुर के बच्चो पर पड़ रहा है।मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक गुड़ी कुमारी,शिक्षक अवधेश बैठा,वार्ड सदस्य बिजली यादव ,बबन कुमार यादव,बबलू कुमार राय,रोहित प्रसाद,नवलकिशोर यादव,शंभू यादव,चंद्र देव यादव,छोटन यादव,शिवमंगल यादव,नारायण प्रसाद,अमरेश ठाकुर,कैलाश राय,सुभाष यादव,सुदर्शन यादव,वीरेंद्र यादव,अशोक यादव,बच्चन यादव,अरुण कुमार,विकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे।

सरस्वती पूजा को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित डीजे एवम अश्लील गाने बजाने पर रहेगा प्रतिबंध कोटवा:(पूर्वी चम्पारण)। थाना परिसर में सोमवार को आगामी 26 जनवरी को आयोजित होने वाले सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने की।बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने आम लोगों से सरस्वती पूजा सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की।पर्व के दौरान विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने की बात कही गई है।थानाध्यक्ष ने बताया कि पूजा अर्चना एवम मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे और अश्लील गाने बजाने पर प्रतिबंध रहेगा।वही पूजा समिति को लाइसेंस लेने की भी बात कही गई।बैठक में शामिल लोगो द्वारा मूर्ति विसर्जन के दौरान गंडक तिरहुत, मेन कनाल, दिपयु और 95 आरडी नहर पुल के समीप प्रशासन लगाने की बात कही गई जिसे थानाध्यक्ष ने सहमति जताई। मौके पर बीडीओ सरीना आजाद, एस आई राजीव कुमार,सरपंच वशिष्ट हजारा,सरपंच ललन राय,समाजसेवी मनीष दुबे,बलीराम हाजरा,सरपंच मनेजर सहनी, मो मोजामील ,रविंद्र सिंह,ललित नारायण उर्फ मुन्ना सिंह, ध्रु नारायण सिंह,सजावल राम,मुखिया पप्पू कुमार,सरपंच प्रमोद कुमार,वार्ड सदस्य कमल पटेल,शमीम देवान,रविंद्र प्रसाद यादव,रौशन कुमार,उदय नारायण ओझा सहित कई लोग मौजूद थे।