कोटवा प्रखंड के कररिया में दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज कोटवा प्रखंड के कररिया में दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आई है , जिसमें दोनों पक्षों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। कररिया बैरागी टोला निवासी सुदामा महतो ने खेत से आलू चोरी करने का आरोप लगाया है। दूसरी तरफ रीना देवी पति पप्पू राम ने अपने आवेदन बताया है की शौच करने गईं थी जहाँ खेत से आलू चोरी करने का आरोप लगाते हुए जाति सूचक कह गली दिए का आरोप लगाया है ।थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि चोरी एवं, एससीएसटी धाराओं में दोनों पक्षों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

रेलवे लाइन में पड़े ग्रामीणों के जमीन के दावा आपत्ति को लेकर शिविर आयोजित कोटवा:(पूर्वी चम्पारण )।प्रखंड के भोपतपुर के जट्टा सिंह उच्च विद्यालय के प्रांगण में हाजीपुर सुगौली रेल लाइन में पड़े ग्रामीणों के जमीन के लेकर दवा आपत्ति निराकरण के लिए राजस्व शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे 61 किसानों ने अपने जमीन का दावा आपत्ति दिया । उक्त सुगौली हाजीपुर रेलवे लाइन में किसानों की जमीन के भुगतान को लेकर शिविर का आयोजन किया गया ,जहाँ शिविर में भुअर्जन पदाधिकारी द्वारा सभी दावा आपत्ति का निराकरण किया गया।शिविर में सीओ निरंजन कुमार मिश्रा,सीआई जयनेंद्र सिंह सहित सभी कई अंचल कर्मी मौजूद थे।

भूमि विवाद निपटारे को लेकर थाना परिसर में जनता दरबार आयोजित कोटवा:( पूर्वी चम्पारण)। भूमि विवाद निपटारे को लेकर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार का आयोजन अंचलाधिकारी निरंजन कुमार मिश्र के अध्यक्षता में की गई। आज के जनता दरबार में बडहरवा कला पूर्वी पंचायत अंतर्गत बरकुरवा गांव के एक मामले की सुनवाई कर निपटारा किया गया। वही आज के जनता दरबार में एक नए मामले सामने आए जिसको सीओ द्वारा पूरी कागजात के साथ अगली तिथि को बुलाया गय।मौके पर थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह,एएसआई हरेंद्र कुमार सहित कई अंचल व पुलिस कर्मी के साथ साथ कई फरियादी मौजूद रहे ।

बिहार राज्य से सामुदायिक संवाददाता अम्बिका प्रसाद मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि कोटवा,संसह:प्रखंड जसौली पट्टी पंचायत स्थित गांधी उच्च विद्यालय के खेल मैदान में चल रहे सात दिवसीय वाईएससीसी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में शनिवार को कल्याणपुर ने जसौली पट्टी को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।कल्याणपुर की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 213 रन बनाये।जवाब में उतरी जसौली पट्टी की टीम 140 रन बनाकर आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार कल्याणपुर के फिरोज को दिया गया। विजेता और उपविजेता टीम के कप्तानों को सील्ड और एलईडी समाजसेवी सोनू कुमार सिंह द्वारा प्रदान किया गया।कॉमेंटेटर राहुल कुमार, स्कोरर के रूप में अंकित कुमार एवं रोहन कुमार,अम्पायर मुन्ना सिंह के भी योगदान को सराहा गया। मौके पर मैच के अध्यक्ष डिल्लू सिंह,आयोजन समिति के निरंजन कुमार,राहुल कुमार सिंह,चंदन झा,अवनीश सिंह,विनोद कुमार सिंह,अंकित सिंह,बिपुल सिंह,रविंद्र सिंह,रोहित सिंह, सत्यम सिंह,श्यामल सिंह,सुमित कुमार, गोलू सिंह,आर्यन सिंह,कालू बादल,रोहन सिंह एवं निडू सिंह मौजूद थे।

अनियंत्रित कार ने वृद्ध को मारी ठोकर 8 किलोमीटर बोलेट पे ले जा फेका,मौत -घटना के विरोध में दोनों जगह एनएच 27 जाम,पुलिस प्रशासन की पहल पर माने परिजन तस्वीर कोटवा,संसह:थानाक्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 स्थित बंगरा चौक पर सड़क पार करने के दौरान अनियंत्रित कार की चपेट में आने से एक वृद्ध कार के बोनेट पर फस गए।मानवता को शर्मसार करते हुए कार चालक घटना स्थल से 8 किलोमीटर दूर कोटवा कदम चौक के समीप सुनसान जगह पर उसे बोनेट से फेक कुचलते हुए फरार हो गया।जिससे उसकी मौत हो गई।मृतक बंगरा गांव निवासी 70 वर्षीय शंकर चौधुर बताया गया है।घटना के बाद स्वतः दोनो जगहों पर एनएच 27 जाम हो गया।जाम करीब एक घंटे तक रहा।सूचना पर पहुंची पुलिस और सीओ निरंजन कुमार मिश्रा के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।घटना के संबंध में बताता जाता है कि मृतक साइकिल से सड़क पार कर रहे थे इसी दौरान गोपालगंज की तरफ से आरही अनियंत्रित कार की चपेट में आगये और उसकी बोनेट में फस गए।घटना स्थल बंगरा चौक से घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बाइक से उक्त दुर्घटना ग्रस्त कार का पीछा किया।कार उजले रंग की थी।हालांकि स्थानीय लोगों की सूचना और पुलिस की ततपरता से कार को पिपरा कोठी के समीप पकड़ लिया गया।थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है और कार को पकड़ लिया गया है ।

आंगनबाड़ी केंद्रों पर अन्नप्राशन दिवस की गई आयोजित कोटवा: प्रखंड के सभी 167 आंगबाड़ी केंद्रों पर गुरुवार को अन्नप्राशन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विभाग के निर्देश पर अनप्राशन दिवस मनाया गया ,अन्नप्राशन दिवस में अंगनबाड़ी केंद्र पर 6 माह के बच्चों को ऊपरी आहार देने के लिए मनाया जाता है।आईसीडीएस निदेशालय के निर्देश के आलोक में 6 माह की आयु पूरी कर चुके बच्चों को ऊपरी आहार देने की आवश्यकता है इसके प्रति माताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविकाओं द्वारा अन्नप्राशन ( मुंह जूठी ) दिवस का आयोजन किया जाता है। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों पर छह माह के बच्चों को उनकी माताओं के साथ बुलाया जाता है और उन बच्चों के विकास के लिए ऊपरी आहार कितना आवश्यक है कि इसकी जानकारी दी जाती है।साथ ही अतिकुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें विशेष आहार की जानकारी माताओं की दी जाती है। सेविका ने बताई की बच्चे के लंबाई में वृद्धि के साथ साथ वजन में भी वृद्धि होना चाहिए इसके लिए ऊपरी आहार देना जरूरी है।इस दौरान प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों पर महिला पर्यवेक्षिक पिंकी कुमारी ,अनिता तिवारी ,राजश्री ने कई केंद्रों पर अन्नप्राशन दिवस का निरीक्षण करती रही

*बीडीओ और बीईओ द्वारा किया पुरस्कार का वितरण* कोटवा:(पूर्वी चम्पारण)। कला संस्कृति एवम युवा विभाग के तत्वधान में कोटवा हाई स्कूल खेल मैदान में एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय दक्ष वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ सरीना आजाद, बीईओ राम विजय यादव,शिक्षक विकास चंद्र वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। आयोजित खेल प्रतियोगिता में प्रखंड अंतर्गत सभी उच्च विद्यालय एवम मध्य विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जिसमे दौड़,लंबी कूद,फुटबॉल और कबड्डी आदि खेलो का आयोजन हुआ। अंडर चौदह वर्ष में 100 मीटर के दौड़ में बालक वर्ग से आदित्य कुमार ,बालिका में रूणा कुमारी,200 मीटर बालक में धनंजय कुमार,बालिका में गोल्डी कुमारी , अंडर 17 में 200 मीटर बालक में अकरम अली,बालिका में नेहा कुमारी,400 मीटर बालक में रूपेश कुमार बालिका में सिवानी कुमारी,800 मीटर में सुखरानी कुमारी ने बाजी मारी।लंबी कूद में अंडर 14 बालक में राहुल कुमार बालिका में समीक्षा कुमारी वही अंडर 17 वर्ष के बालक में नीतीश कुमार बालिका नंदनी कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त किया।साथ ही फुटबॉल खेल प्रतियोगिता में राजापुर मठिया और कबड्डी में कोटवा बडहरवा की टीम ने बाजी मारी।प्रतियोगिता समापन के बाद विजेता बालक,बालिकाओं एवम टीमों को बीडीओ और बीईओ एवम शिक्षको द्वारा शील्ड और मेडल प्रदान कर बच्चो का हौसला अफजाई किया गया ।मौके पर शिक्षक अमित सत्यम,अजीत कुमार,सुदिष्ट कुमार यादव,राघव प्रसाद यादव,सुजीत कुमार,हरिशंकर पाण्डे,कौशल किशोर यादव,सुरेंद्र दास,हीरा मिश्रा,प्रदीप बाजपेयी,दिलीप कुमार आदि मौजूद थे।

*क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रथम सेमीफाइनल में पट्टी जेसौली ने मोतिहारी को हराया* कोटवा:(पूर्वी चम्परानव)। प्रखंड अंतर्गत पट्टी जसौली पंचायत के गांधी उच्च विद्यालय खेल मैदान में बुधवार को वाईएससीसी क्रिकेट मैच के प्रथम सेमीफाइनल में पट्टी जसैली ने मोतिहारी को हराया। पट्टी जसैली की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में सात विकेट खोकर 142 रन का लक्ष्य मोतिहारी की टीम को दिया। जबाब मे उत्तरी मोतिहारी की टीम ने 13 वे ओवर में 99 रन बना कर ऑल आउट हो हो गई। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पट्टी जसैली के सत्यम कुमार को 4 ओभर में 5 विकेट लेने पर दिया गया।पट्टी जसैली के सचिन कुमार द्वारा 20 गेंद मे 65 रन बनाने पर दर्शकों ने ताली बजाकर सचिन का हौसला अफजाई किया गया। स्कोरर के रूप में सत्यम सिंह ,अम्पायर मुन्ना सिंह एवं सत्यम कुमार सिंह मौजूद रहे। मौके पर मैच के अध्यक्ष डिल्लू सिंह,आयोजन समिति के निरंजन कुमार,राहुल कुमार, सिंह,चंदन झा,अवनीश सिंह,अंकित सिंह,बिपुल सिंह,रविंद्र सिंह,रोहित सिंह,श्यामल सिंह,सुमित कुमार, गोलू सिंह,आर्यन सिंह,कालू बादल,रोहन सिंह एवं निडू सिंह मौजूद थे।

महिला के साथ मारपीट और दुष्कर्म मामले में प्राथमिकी दर्ज कोटवा:/पूर्वी चम्पारण -थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला ने अपने ही गांव के तीन लोगो पर मारपीट करने एवं दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।अपने आवेदन में महिला ने आरोप लगाया है कि मैं अपने दरवाजे पर बैठी थी तभी संजय साह ,सुभावती देवी सहित कई लोग अवैध हथियारों के साथ मेरे दरवाजे पर आए और मेरे साथ गाली गलौज करने लगे।जब मेरे द्वारा मना किया गया तो संजय साह द्वारा मेरा झोटा पकड़कर मारपीट कर सोने के बाली खीच ली गई तथा अचेता अवस्था में संजय साह ने कमर में ले जाकर मेरे साथ दुष्कर्म किया गया। अन्य लोगो द्वारा मेरे घर में रखे आभूषण निकाल लिया गया। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाई में जुट गई है।

कोटवा प्रखंड के पट्टी जसौली में खेले गए क्रिकेट टूर्नामेंट दूसरे दिन मोतिहारी ने कोटवा को हरा दिया कोटव (पूर्वी चम्पारण ) प्रखंड अंतर्गत पट्टी जसौली पंचायत के गांधी उच्च विद्यालय के खेल मैदान में रविवार को खेले गए वाईएससीसी क्रिकेट मैच के दूसरे दिन मोतिहारी ने कोटवा को सात विकेट से हर दिया। कोटवा की टीम ने पहले खेलते हुए 10 विकेट पर 135 रन बनाए , जवाब में खेलते हुए मोतिहारी की टीम ने 7 विकेट खोकर 14 वे ओभर में 136 रन बनाकर मैच जीत लिया, खेल में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मोतिहारी के राहुल कुमार को दिया गया । मैच का अध्यक्ष डिल्लु सिंह,स्कोरर सत्यम सिंह ,अम्पायर मुन्ना सिंह एवं सत्यम कुमार सिंह मौके पर आयोजन समिति के निरंजन कुमार,राहुल कुमार, सिंह,चंदन झा,अवनीश सिंह,अंकित सिंह,बिपुल सिंह,रविंद्र सिंह,रोहित सिंह,श्यामल सिंह,सुमित कुमार, गोलू सिंह,आर्यन सिंह,कालू बादल,रोहन सिंह एवं निडू सिंह सामिल है।