कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के जटवलिया गांव में शुक्रवार को ऑटा चक्की मिल का बिजली मीटर रीडिंग करने आये विभाग के कर्मियों के साथ परिजनों ने मारपीट की। हमले में सहायक विद्युत अभियंता शक्ति कुमार को भी चोट आयी हैं। मामले में शुक्रवार देर शाम जेई ने कुण्डवा चैनपुर थाने में आवेदन दिया है। दिए गये आवेदन में आरोप है कि जटवलिया मनहरवा पोखर स्थित नागेंद्र दूबे के ऑटा चक्की मिल पर जेई व उनकी टीम शुक्रवार शाम चार बजे के करीब मीटर जांच करने पहुंची। टीम अपना काम कर रही थी तभी वहां पूर्व से बैठे नागेंद्र दूबे के पिता राम सिंहासन दूबे द्वारा अनाप शनाप बोलते हुए धक्का मुक्की की गयी। गाली गलौज से रोकने पर आरोपी द्वारा जेई के साथ मारपीट की गई। हमले में शक्ति कुमार के हाथ व सीने में चोट आई है। हमले में बिल रीडिंग करने वाला मशीन व मोबाइल भी क्षतिग्रस्त हो गया। आरोप है कि मानव बल नैयर ईमाम को भी बंधक बना लिया गया था। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पूर्व मानव बल वहां से जा चुका था। थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। सूचना पर कल शाम को ही पुलिस टीम ने घटनास्थल पर जाकर जांच की।

कोटवा के लवकुश को जिला पदाधिकारी ने किया पुरस्कृत सड़क दुर्घटना में घायल की मदद पर मिला सम्मान अम्बिका प्रसाद कोटवा: ( पूर्वी चम्पारण )थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलवा माधो गांव निवासी लवकुश कुमार सिंह पिता पुष्पेंद्र सिंह को जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक द्वारा गुड सेमोरेटन शील्ड देकर और शॉल ओढ़ाकर पुरस्कृत किया गया है। यह पुरस्कार सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियो को ससमय मदद कर उनकी जान बचाने को लेकर दिया गया है। बता दे कि 27 दिसंबर को बेलवा माधो चौक पर कंटेनर ने साइकिल सवार बेतिया बसंत गांव निवासी राजकुमार गिरी को धक्का मार दिया था , जिसे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।जख्मी हालत में लवकुश कुमार सिंह ने तत्काल उक्त युवक को अस्पताल पहुंचा कर उनकी जान बचाई थी। इसके अलावा भी सड़क दुर्घटना में घायल कई लोगो का मदद कर लवकुश ने जान बचाई है। इसको लेकर कोटवा थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने एक पत्र जिला परिवहन पदाधिकारी सह सदस्य जिला सड़क सुरक्षा समिति को लिखी थी। मौके पर ढाका विधायक पवन जायसवाल, एमएलसी महेश्वर प्रसाद सिंह , जिला परिवहन पदाधिकारी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

रेत के जादूगर मशहूर सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने खास अंदाज में सेलिब्रेट की "हैप्पी न्यू इयर 2023" देश भर में नया साल 2023 का त्योहार मनाया जा रहा है। जहा राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नववर्ष की बधाई दी इसी बीच, विश्वविख्यात रेतकला के महान कलाकार मधुरेंद्र कुमार जो कि हर खास मौकों पर रेत से अपनी कलाकृति बनाने को लेकर दुनियाभर में मशहूर हैं। इस बार भी उन्होंने दो दिनों के कठिन मेहनत के बाद नए साल के लिए रेत पर 20 फीट उंची बिहार के लाल किला मुंगेर की कलाकृति बनाई है और लिखा- "हैप्पी न्यू ईयर 2023 में आइए ना हमारे बिहार"। साथ ही सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अपने फैंस को नये वर्ष 2023 की ढेर सारी शुभकामनाए दी ।

कोटवा थाना क्षेत्र से पूर्व के दो मामलो में फरार चल रहे दो लोगो को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ,कांड संख्या 6/2023 मामलो तलवा के रानी कुमारी ने थाना में आवेदन देकर संतोष कुमार सहित चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिस मामले में फरार चल रहे संतोष कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया वही कांड संख्या 228/22 में बेलवा माधो के मुन्ना कुमार द्वारा सेंट्रल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र से 5 लाख के लूट कांड में थाना में आवेदन दिया गया था जिस मामले में गुलशन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि 2 मामलों में 2 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

कोटवा (पूर्वी चम्पारण ) प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी के रिक्त पद पर नए बीईओ के रूप में राम विजय यादव ने अपना योगदान किया है। राम विजय यादव ने शुक्रवार को अपना योगदान दिया बीडीओ सरीना आजाद को देते हुए पदभार ग्रहण किया । फिलवक्त राम विजय यादव सुगौली में बीईओ है जो कोटवा का अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे । डीईओ के आदेश पर नए बीईओ ने प्रभार ग्रहण किया है। इससे पूर्व यहां पदस्थापित बीईओ बालकृष्ण यादव 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त हो गए थे , जिसके बाद से यहां पद रिक्त था।

कोटवा,(पूर्वी चम्पारण )फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन सह प्रदेश जन वितरण प्रणाली दुकानदार संघ संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर अपने लंबित भुगतान सहित 8 सूत्री मांगों के समर्थन में आगामी 10 जनवरी को पटना में मोने वाले धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के उद्देश्य से कोटवा में संघ के कोटवा इकाई की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद यादव ने आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में पटना चलें।उन्होंने आरोप लगाया कि गत दो वर्षों से मार्जिन मनी का भुगतान नही हुआ।मनमाने तरीके से डीलरों को प्रताड़ित किया जाता है।इससे डीलरों में असंतोष है।इसलिए संघ के आह्वान पर पॉस मशीन को बंद कर दिया गया है।कार्यक्रम को महामंत्री नीरज कुमार और सचिव रमेश गिरी ने भी संबोधित किया।मौके पर रामजन्म राय, लालबाबू यादव,अजित सिंह,रामबाबू सिंह,धनंजय तिवारी,लखिन्द्र यादव,मुनिलाल राय तथा कारी साह सहित बड़ी संख्या में डीलर उपस्थित थे।

कोटवा:(पूर्वी चम्पारण)। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्सवादी) का कोटवा लोकल कमिटी के एक शिष्टमंडल द्वारा छह सूत्री मांगों को लेकर कोटवा बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपा गया है। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के योजनाओं में अनियमितता ,भ्रष्टाचार एवम जनसमस्याओं को लेकर यह ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमे प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में मानकता के हिसाब से आवास निर्माण हेतु लाभुको का चयन तथा बिचौलिया पर नियंत्रण ,जल जीवन हरियाली योजना के तहत सही ढंग से कार्य का संचालन,मनरेगा मजदूरों के बकाया राशि का शीघ्र भुगतान, पंचायतों में लगाए गए सोलर लाइट के गुणवक्ता की जांच, खाद के कालाबजारी पर रोक और जनवितरण दुकान पर वितरण होने वाले अनाज की की घटतौली की जांच आदि मांग सामिल है। शिषमंडल में पार्टी के अंचल मंत्री राजकिशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह,सुधांशु कुमार शेखर,अनिल शर्मा,रंजित सिंह,अब्दुल जफार,लालबाबू कुशवाहा,जगन साह,अजय महतो,राजेश ठाकुर का नाम सामिल है।इस बाबत पूछे जाने पर बीडीओ सरीना आजाद ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की जांच कर दोषी पाए जाने पर नियमसंगत कार्यवाही की जायेंगी।

कोटवा प्रखंड कल से शुरू होगी जातीय गणना, पहले मकानों की होगी गिनती नए साल के पहले हफ्ते से ही जातीय जनगणना की शुरूआत होने जा रही है. पहले चरण में आवासीय मकानों की गिनती होगी. कल से शुरू होने वाले जातीय गणना के पहले चरण में हर-एक मकान का नंबर डाला जाएगा. इसके आलावा घर के मुखिया का नाम और घर के मेंबर्स का नाम दर्ज किया जाएगा. जैसा कि पहले चरण में मकानों की गिनती होगी जबकि दूसरे चरण में उन मकानों में रहने वाले लोगों की गिनती अप्रैल महीने में होगी. उस वक्त प्रगणक (जनगणना अधिकारी) घर पर दस्तक देंगे तो आपको कुछ जरूरी कागजात अपने साथ रखने होंगे. क्योंकि फॉर्म में संबंधित निवासी के डिटेल भरे जाएंगे. इसके तहत जाति, पेशा सहित 26 कॉलम का फॉर्म भरा जाएगा. जाति की गणना डिजिटल माध्यम से भी की जाएगी और इसमें एंड्राइड फोन का प्रयोग होगा. फोन में मौजूद एक खास ऐप से हर वर्ग, हर घर के लोगों का पूरा डिटेल भरा जाएगा. जिसमें जाति और उपजाति का अलग से कॉलम रहेगा. जिसकी पूरी गिनती होने जा रही है ।

कोटवा प्रखंड में कररिया पंचायत के वार्ड संख्या 03 पर पीएचसी के द्वारा प्रथमिक स्वाथ्य केंद्र के निर्देश में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 15 गुरुवार को 0 से 5 वर्ष के बच्चों का टिकाकरण किया गया, वार्ड नंबर 03 पर नियमित टिकाकरण के तहद 18 बच्चो को विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाव के लिए टिके दिए गए ,बच्चो में होने वाले विभिन्न प्रकार के बीमारियों मे खसरा,जापानी इंसेफ्लाइटिस, क्षय रोग,निमोनिया,डिप्थीरिया,टिटनेस ,चमकी बुखार सहित कई बीमारिया है ,जिनके बचाव के लिए टिके दिए जारहे है , टीकाकरण के साथ-साथ लोगों को कोरोना सभी डोज दिए जा रहे है , आशा कर्मी के सहयोग से एएनएम प्रियंका कुमारी द्वारा टीकाकरण किया गया है ,नियमित टिकाकरण में गर्भवती महिलाओं को कई बीमारियों से बचाव के लिये टिके दिए तथा महिलाओं को आयरन की गोलिया दी गई ।चिकित्सा प्रभारी डॉ गौरव कुमार ने बताया कि नियमित टिकाकरण प्रखंड के सभी पंचायतों में चलाई जा रही है ।

प्रखंड क्षेत्र में होने वाले जातीय आधारित गणना में आंगनबाड़ी सेविका , आशा कार्यकर्ता व जीविका दीदी की ड्यूटी लगा दी गई है। इस आशय का प्रशासनिक आदेश प्रखंड कार्यालय को प्राप्त हुआ है। जिसको लेकर सभी आंगनबाड़ी सेविका , आशा कार्यकर्ता व जीविका दीदी का सूची तैयार किया जा रहा है और शीघ्र उन्हें सूचित कर दिया जाएगा। बताया गया है कि उक्त सभी कार्यकर्ता प्रगणको के सहायक होंगे जिनसे गणना कार्य मे सुविधा होगी। विदित हो कि जातीय आधारित गणना के प्रथम चरण की शुरुआत 7 जनवरी से होगी और 21 जनवरी तक इसे पूर्ण कर लेने का लक्ष्य रखा गया है।