हम सभी रोज़ाना स्वास्थ्य और बीमारियों से जुड़ी कई अफवाहें या गलत धारणाएं सुनते है। कई बार उन गलत बातों पर यकीन कर अपना भी लेते हैं। लेकिन अब हम जानेंगे उनकी हकीकत के बारे में, वो भी स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मदद से, कार्यक्रम सेहत की सच्चाई में। याद रखिए, हमारा उद्देश्य किसी बीमारी का इलाज करना नहीं, बल्कि लोगों को उत्तम स्वास्थ्य के लिए जागरूक करना है।सेहत और बीमारी को लेकर अगर आपने भी कोई गलत बात या अफवाह सुनी है, तो फ़ोन में नंबर 3 दबाकर हमें ज़रूर बताएं। हम अपने स्वास्थ्य विशेषज्ञों से जानेंगे उन गलत बातों की वास्तविकता, कार्यक्रम सेहत की सच्चाई में।

दिल्ली के श्री राम कॉलोनी से रीना, श्रमिक वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि इन्होने दिनांक 17 अक्टूबर 2023 को श्रमिक वाणी में एक ख़बर प्रसारित कर बताया था की ,श्री राम कॉलोनी वार्ड नंबर 246 खजूरी पुराने थाने के सामने ई ब्लॉक गली नंबर 3 वे 4 वे 5 में फॉगिंग नहीं कराई जा रही थी, स्थानीय लोग बराबर एमसीडी को शिकायत भी कर रहे थे की दवाई में फॉगिंग का काम बंद था जिसकी वजह से शाम को बहुत ज्यादा मच्छर पैदा हो जाते थे। मलेरिया चिकनगुनिया डेंगू जैसी घातक बीमारी बहुत तेजी के साथ फैल रही थी, श्री राम कॉलोनी में डेंगू की बहुत ज्यादा पेशेंट आने लगे थे। समस्या को देखते हुए रीना ने श्रमिक वाणी में ख़बर प्रसारित कर इसे लोकल व्हाट्सप्प ग्रुप व फेसबुक के माध्यम सम्बंधित अधिकारियों के साथ साझा किया। खबर का बड़ा असर हुआ अब फॉगिंग व दवाई का छिड़काव होने लगा है। इसके लिए रीना प्रवीण श्रमिक वाणी का धन्यवाद कर रही है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन की बातचीत फलक से हुई फलक बताती हैं श्री राम कॉलोनी में मच्छर इस कदर पैदा हो गए हैं की शाम को बैठना दुबर हो चुका है ऑल आउट जला लीजिए या ऑडोमोस लगा लीजिए मच्छर है कि मानते नहीं मच्छर की वजह से बुखार जैसी स्थिति बनी हुई है कई लोगों को पड़ोस में बुखार आ रहा है मच्छरों की दवाई छिड़कने वाला डिपार्टमेंट दवाई नहीं डाल रहे है

दिल्ली एनसीआर पेशाब करता हूं श्रीराम कॉलोनी वार्ड नंबर 246 खजूरी पुराने थाने के आसपास बारिश का पानी भरा हुआ है बारिश के पानी से मच्छर बहुत ज्यादा पैदा हो रहे हैं मलेरिया इंस्पेक्टर दवाई का छिड़काव नहीं करा रहे हैं जिसकी वजह से मच्छरों की तादाद ज्यादा हो गई है अब तो दिन में भी मच्छर काट रहे हैं और दिल्ली के अंदर डेंगू जैसी बीमारी बहुत तेजी के साथ पैर पसार रही है हाल ही में एक सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक डेंगू बहुत गंभीर हालत में बहुत ज्यादा वायरस के साथ दिल्ली में फैल रहा है

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन बता रही हैं श्री राम कॉलोनी वार्ड नंबर 246 खजूरी पुराने थाने के आसपास डीडी के खाली प्लाट में बारिश का पानी भरा हुआ है मच्छर बहुत ज्यादा पैदा हो रहे हैं मच्छर की दवाई का छिड़काव बंद था हमने श्रमिक वाणी पर दो दिन पहले खबर चलाई थी खबर का बड़ा असर हुआ है खबर को हमने लोकल व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक संबंधित अधिकारी को खबर शेर की थी अब वह मच्छर की दवाई का छिड़काव नालियों वे बारिश के पानी में होने लगा है

Transcript Unavailable.