गुजरात से मुकेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि स्वच्छता अभियान शुरू होने से अब घरों में मच्छर कम आते हैं और बीमारियाँ भी नहीं होती है

गुजरात से मुकेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे एक बार विवेकानंद ने परमहंस जी से कहा, "आप भूखे हैं, रामकृष्ण।" परमंश ने कहा कि बेटा, मुझे कैंसर है, आप जानते हैं, लेकिन रामकृष्ण परमहंस ने जब बात की तो उन्हें बहुत अच्छा सबक दिया। विवेकानंद जी, अगर आप खाते हैं तो मेरा पेट भर जाता है, मुझे भूख नहीं है, मुझे भगवान की भूख है। तब विवेकानंद को यह समझ में आया। वे एक पूर्ण संत हैं, उन्हें भूख नहीं लगती, इतना बड़ा कैंसर होने के बाद भी उन्हें कभी किसी चीज की कोई इच्छा नहीं थी, इसलिए विवेकानंद उनसे फिर कभी नहीं पूछते थे कि परमहंस जी, आप भूखे हैं क्योंकि उन्होंने उनसे वादा किया था कि अगर आप खा रहे हैं, तो समझें कि मैं खा रहा हूं, तो यह हमारा भी प्रयास होना चाहिए।

गुजरात से हमारे श्रोता श्रमिक वाणी के माध्यम से बता रहे है की 'मैं कुछ भी कर सकती हूँ ' कार्यक्रम उन्हें अच्छा लगता है

Transcript Unavailable.

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से मोहम्मद शाहनवाज की बातचीत रीता से हुई रीता बताती है मैं गांधीनगर फैक्ट्री में धागे काटने का काम करती हूं 6000 रुपए महीना में कमती हूं इसमें से 1800 सो रुपए महीना किराए का चला जाता है कल 4200 बचते हैं ₹3500 कमरे का किराया देना पड़ता है 6 बच्चे हैं पूरा नहीं पड़ता हमारे पास राशन कार्ड भी नहीं है

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन की बातचीत राखी से हुई राखी बताती है मेरा नाम रखी है मैं गांधीनगर कारखाने में काम करती हूं पेंटो के धागे कटिंग करती हूं 7 से ₹8000 महीना कमा लेती थी मगर अब सिर्फ ₹5000 ही मिल पाते हैं क्योंकि हमारा पीस रेट का काम होता है अब ज्यादा पीस नहीं मिल पाते हैं जिसकी वजह से बहुत कम कमाई होती है इसमें से₹1500 महीने का आने जाने का किराया भी लग जाता है

नमस्कार में गुजरात से जगदीश राठौर हंड्रेड परसेंट ब्लाइंड बात कर रहा हूँ। मैं ई श्रम कार्ड के बारे में सम्पूर्ण विस्तृत जानकारी जानना चाहता हूँ। ई श्रम कार्ड क्या होता है ?ई श्रम कार्ड कहा पे बन सकता है हमारा क्या क्या डॉक्युमेंट्स लगते है ई श्रम कार्ड बनाने के लिए ?साझा मंच मोबाइल वाणी से विनती है कि इसका हेल्पलाइन नंबर बताइये

गुजरात से महेश पंजाबी ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से फ्रेंडशिप डे की सभी को बधाई साझा कर रहे हैं

Transcript Unavailable.

गुजरात से हमारे एक श्रोता ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि लॉक डाउन के कारण उन्हें बहुत समस्या हो रही है।