दिल्ली के श्री राम कॉलोनी से रीना, श्रमिक वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि इन्होने दिनांक 15 सितंबर 2024 को श्रमिक वाणी में एक ख़बर प्रसारित कर बताया था की ,दिल्ली में मच्छरों की दवाई व फॉगिंग का काम बंद है, जिसकी वजह से डेंगू,मलेरिया,चिकनगुनिया जैसे घातक बीमारियां फैल रही थी । समस्या को देखते हुए रीना ने श्रमिक वाणी में ख़बर प्रसारित कर इसे लोकल व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक के माध्यम से दिल्ली नगर निगम के सीनियर अधिकारियों को ख़बर शेयर की थी। ख़बर का बड़ा असर हुआ अब फॉगिंग का काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिए रीना प्रवीण श्रमिक वाणी का धन्यवाद कर रही है।

गुजरात से मुकेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि स्वच्छता अभियान शुरू होने से अब घरों में मच्छर कम आते हैं और बीमारियाँ भी नहीं होती है

उत्तरप्रदेश राज्य से अनुज कुमार मोबाइल वाणी से बता रहे हैं कि मच्छरों से बचाव के लिए दवाई का छिड़काव नहीं किया जा रहा है

हम सभी रोज़ाना स्वास्थ्य और बीमारियों से जुड़ी कई अफवाहें या गलत धारणाएं सुनते है। कई बार उन गलत बातों पर यकीन कर अपना भी लेते हैं। लेकिन अब हम जानेंगे उनकी हकीकत के बारे में, वो भी स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मदद से, कार्यक्रम सेहत की सच्चाई में। याद रखिए, हमारा उद्देश्य किसी बीमारी का इलाज करना नहीं, बल्कि लोगों को उत्तम स्वास्थ्य के लिए जागरूक करना है।सेहत और बीमारी को लेकर अगर आपने भी कोई गलत बात या अफवाह सुनी है, तो फ़ोन में नंबर 3 दबाकर हमें ज़रूर बताएं। हम अपने स्वास्थ्य विशेषज्ञों से जानेंगे उन गलत बातों की वास्तविकता, कार्यक्रम सेहत की सच्चाई में।

दिल्ली के श्री राम कॉलोनी से रीना, श्रमिक वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि इन्होने दिनांक 17 अक्टूबर 2023 को श्रमिक वाणी में एक ख़बर प्रसारित कर बताया था की ,श्री राम कॉलोनी वार्ड नंबर 246 खजूरी पुराने थाने के सामने ई ब्लॉक गली नंबर 3 वे 4 वे 5 में फॉगिंग नहीं कराई जा रही थी, स्थानीय लोग बराबर एमसीडी को शिकायत भी कर रहे थे की दवाई में फॉगिंग का काम बंद था जिसकी वजह से शाम को बहुत ज्यादा मच्छर पैदा हो जाते थे। मलेरिया चिकनगुनिया डेंगू जैसी घातक बीमारी बहुत तेजी के साथ फैल रही थी, श्री राम कॉलोनी में डेंगू की बहुत ज्यादा पेशेंट आने लगे थे। समस्या को देखते हुए रीना ने श्रमिक वाणी में ख़बर प्रसारित कर इसे लोकल व्हाट्सप्प ग्रुप व फेसबुक के माध्यम सम्बंधित अधिकारियों के साथ साझा किया। खबर का बड़ा असर हुआ अब फॉगिंग व दवाई का छिड़काव होने लगा है। इसके लिए रीना प्रवीण श्रमिक वाणी का धन्यवाद कर रही है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन की बातचीत फलक से हुई फलक बताती हैं श्री राम कॉलोनी में मच्छर इस कदर पैदा हो गए हैं की शाम को बैठना दुबर हो चुका है ऑल आउट जला लीजिए या ऑडोमोस लगा लीजिए मच्छर है कि मानते नहीं मच्छर की वजह से बुखार जैसी स्थिति बनी हुई है कई लोगों को पड़ोस में बुखार आ रहा है मच्छरों की दवाई छिड़कने वाला डिपार्टमेंट दवाई नहीं डाल रहे है