रोहित दिल्ली से साझा मंच के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं की दिली के श्रीनगर फैक्ट्री एरिया है वहाँ मज़दूरों से काम लेकर उन्हें ओवर टाइम नहीं दिया जाता है जिस कारण मज़दूर परेशान हैं.
विकास साझा मंच के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं, पहले मज़दूरों की मिर्त्यु के बाद परिजनों को पीएफ नहीं मिली करती थी लेकिन अब पीएफ ने बड़े बदलाव कर के नौमानी का प्रावधान कर के पीएफ की समस्या
बहादुरगढ़ से कश्यप साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं की, दिन बा दिन मज़दूरों के रेट में हो रही कमी के कारण मज़दूरों की समस्या बढ़ती जा रही है. इसका एक कारन कंपनी मालिक और ठेकेदार की सांठ गाठ है सरकार को इस ठेकेदार वयवस्था को खत्म करने की तरफ ध्यान देनी चाहिए।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
हमारे श्रोता ,साझा मंच के माध्यम से हरियाणा के मज़दूर क़ानून को लेकर श्रमिक से बात कर रहें हैं, मज़दूर का कहना है की कैंटीन में जली रोटी दी जाती है खाना सही नहीं है।अवकाश का भी कोई इंतज़ाम नहीं है तो वहीँ वेतन में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है
उत्तरप्रदेश राज्य से हमारे श्रोता साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं, दिल्ली में मज़दूरों की तनख्वाह अच्छी है लेकिन शहर में बहुत ही कम वेतन दिया जाता है जिसको लेकर मज़दूरों ने कंपनी के बहार धरना भी दिया था। जब तक मज़दूर ओवर टाइम नहीं करते हैं तब तक गुज़ारा मुश्किल होता है मज़दूरों का
मकान मालिक और राशन वाले कर ले मजदूरों को परेशान किराया देना है नौकरी करते हुए भी सैलरी नहीं मिल पाई अब तक 17 तारीख हो गया
टेक्सटाईल कंपनी में काम करने वाले श्रमिक बता रहें है कि पहले जैसा रेट नहीं मिलता है और काम भी कम मिलता है जिससे शहरों में में परिवार के साथ गुज़ारा करना मुश्किल होता जा रहा है लोग श्रमिक भी शहरों में नहीं आएं हैं जितने लॉक डाउन के पहले थे।