Reshma ji from SIDCO, Tiruppur saying that there is a company in SIDCO where lady workers are asked to go home & come back after break. As lady workers feel it difficult to walk in the hot weather.
तमिलनाडु राज्य के तिरुप्पुर जिला से रेशमा ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि एक महिला कर्मचारी, जिसकी अपेंडिक्स की ऑपरेशन हुई थी। एक निजी अस्पताल से इलाज करवा रही थी। जहाँ उसने अपनी बचत खर्च की। अब वह अपने खर्चों के लिए अपने पीएफ के पैसे निकालना चाहती है जिससे वे अपना रूम रेंट और खाने -पीने के सामानों की व्यवस्था कर सके।कोई भी कर्मचारी अपने वाली आर्थिक समस्याओं में अपने पीएफ का इस्तेमाल कर सकता है।
तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला के सिडको से अशोक कुमार ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि चुनाव के बाद लॉक डाउन होने की आशंका है। अगर ऐसा होता है तो प्रवासियों में फिर से परेशानी बढ़ जाएगी। खास कर घर किराया उनसे अधिक वसूला जाएगा
तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला के सिडको से अशोक कुमार ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि चुनाव के नज़दीक आते है ,सुरक्षा के इंतज़ाम कड़ी की जा चुकी है। जगह जगह बीएसएफ जवान मुश्तैद दिखाई दे रहे है
तमिलनाडी तिरुपुर सिडको से अशोक कुमार साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कंपनियों में होली का त्यौहार आने के कारण हर साल काम कम हो जाता है
Transcript Unavailable.
तमिलनाडु तिरुपुर से मीना कुमारी ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कंपनी द्वारा श्रमिकों को समय से लाने के लिए बस भेजती है। लेकिन जब श्रमिकों को पांच मिनट भी देर हो जाती है तो बस ड्राइवर उन्हें छोड़ कर चले जाते हैं।
तमिलनाडु के सिडको से रीमा साझा मंच माध्यम से कहती हैं कि कलेक्टर मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है कि इस बार के चुनाव में दीवारों पर प्रतियासियों का पोस्टर नहीं लगाया जाएगा।
तमिलनाडु के सिडको से रंजन साझा मंच के माध्यम से बताते हैं कि लॉक डाउन के बाद अब कंपनियों में अब मजदूरों की आवश्यकता होने लगी है। इसके लिए सिडको स्थित कई कंपनियों में बोर्ड भी लगा दिया गया है
तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला से अशोक कुमार ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि त्रिपालिनमा रोड स्थित एटीएम मशीन चोरी हो गई। नया एटीएम मशीन लगाने की मांग की गई है ताकि लोगों को सुविधा हो।