तमिलनाडु तिरुपुर सिडको से मीना कुमारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं की कंपनी प्रबंधक ने श्रमिकों को वेतन कम दिया ,जिसके बाद महिला श्रमिक व अन्य ने इसका विरोध किया

तमिलनाडु राज्य से रंजन साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि बिजली ककत जाने के कारण कमापनियों में काम बंद हो जाता है तथा सभी मजदूर बिना काम के बईठे रहहते हैं

तमिलनाडु तिरुपुर सिडको से रंजन साझा मंच मोबाइल वाणी के माधयम से बता रहे हैं कि कल सभी ने होली कोरोना के दिए निर्देशों के अंतर्गत खेली

तमिलनाडु तिरुपुर सिडको से राजन साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि तिरुपुर सिडको में चुनाव के लिए प्रचार प्रसार किये जा रहे हैं लेकिन महंगाई पर किसी का ध्यान नहीं है

तमिलनाडु तिरुपुर सिडको से राजन साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि कोरोना के कारण होली का त्यौहार मनाने में लोगों को सतर्कता भी अपनानी होगी

तमिलनाडु राज्य से अरुण कुमार की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से सोनू कुमार से हुई। सोनू कुमार बताते है कि वो ठेकेदार के माध्यम से एक कंपनी में काम कर रहे थे,उनके पास कंपनी आईडी भी नहीं थी । ठेकेदार ने कंपनी छोड़ दिया था और सोनू को फरवरी माह का एक सप्ताह का वेतन नहीं मिला था। सोनू मैनेजर से बात किए तो मैनेजर ने बताया कि उन्होंने पूरा पैसा ठेकेदार के खाते में ट्रांसफर कर दिया है। इसके लिए वो कुछ नहीं कर सकते है। दो सप्ताह के बाद सोनू दुबारा कंपनी के एमडी से बात किए परन्तु कोई सफ़लता हासिल नहीं हुई। उन्होंने ठेकेदार से भी कई बार संपर्क किया परन्तु उन्हें पैसा नहीं मिला। इसके बाद इनकी मुलाकात साझा मंच के टीम से हुई। आने वाले परेशानियों से बचने के लिए साझा मंच की टीम ने उनकी और ठेकेदार के बीच होने वाले बातों को रिकॉर्डिंग करने का सुझाव दिया था। साथ ही कंपनी द्वारा ठेकेदार को किये गए पैसे ट्रांसफर का विवरण निकलवाने का सुझाव भी साझा मंच टीम के द्वारा दिया गया। लेकिन यह काम के लिए कंपनी वाले मुकर रहे थे। साझा मंच के टीम की ठेकेदार से बात भी हुई जिस पर ठेकेदार ने वेतन देने की बात भी कही कि सोमवार को कंपनी में आ कर वेतन दे दिया जाएगा परन्तु लम्बे इंतज़ार के  बाद भी ठेकेदार कंपनी नहीं आये। इसके बाद साझा मंच की टीम द्वारा उन्हें बहुत बार कॉल किया गया तब ठेकेदार थक हार कर सोनू का बकाया वेतन वापस लौटा दिए ,इनके साथ ही लगभग चार अन्य श्रमिकों को भी ठेकेदार ने बकाया वेतन दे दिया। इसके लिए सोनू साझा मंच के शुक्रगुज़ार है।

तमिलनाडु तिरुपुर से राजन साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि उत्तरप्रदेश से आये एक श्रमिक जिन्होंने मजदूरी कर के आज एक कंपनी खोला और हाल ही में एक होटल भी खोला है। इससे पता चलता है कि कड़ी मेहनत करने के बाद सफलता जरूर मिलती है

तमिलनाडु के सिडको से अरुण ने एक श्रमिक साथी से बातचीत किया और उस श्रमिक साथी ने साझा मंच के माध्यम से बताया कि अब उनके काम के एक वर्ष ही बचा हुआ है और वो उसके बाद गांव जा कर खुद का बिजनेस शुरू करेंगे।

Reshma ji from SIDCO Tiruppur, saying that many workers are moving to to shift base work, as many workers even after lockdown have got there bonus during Dewali. So many workers are now preferring to work in shift.

Reshma ji from SIDCO Tiruppur saying that there are few companies in Tiruppur who are still following social distancing norms & making their workers to wear mask before they enter company. It is nice that at least few companies are doing this & it will be great if other companies also follow it.