तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला से बाबुलिटी की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से तिरुपुर क्षेत्र में कार्य करने वाले कुछ श्रमिकों से हुई। श्रमिकों ने बताया कि उन्हें उनके काम के अनुसार 12,000 से 15,000 तक वेतन मिलता है। रहने व खाने की सुविधा किसी को कंपनी द्वारा मिलती है तो किसी को अपने से व्यवस्था करना पड़ता है। उन्हें कंपनी द्वारा किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती।

हमारे श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की वो एक कंपनी में काम करते थे तथा बिच में तबियत खराब हो जाने के कारण उनहोंने कंपनी से दो दिन की लीव ली थी। बताते है की जब वो कंपनी वापस गए तो वहा के कर्चारी उन्हें काम से निकाल दिए। बताया की इनका पैसा भी कंपनी में कुछ बाकी था जब इन्होंने पैसा माँगा तो उसके लिए भी कर्मचारियों ने इंकार कर दिया।

तिरुपुर से रेशमा साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बतातीं हैं कि तिरुपुर क्षेत्र में सड़के और गंदे पानी जाने के लिए नालियाँ भी बनायी जा रही है।

तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला से मीना कुमारी ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि सिडको के कंपनियों में काम करने वाले श्रमिक बेहद परेशान है। अगर उनकी तबियत किसी कारण बिगड़ जाती है तो कंपनी प्रबंधन ध्यान नहीं देते है। कंपनी के हॉस्टल में रहने वाली महिला श्रमिक द्वारा बताया गया कि अगर तबियत ख़राब रहने पर कंपनी नहीं जाती है तो हॉस्टल वार्डन छानबीन के लिए आ जाती है और ज़बरदस्ती कंपनी भेज देते है। कंपनी में भी अचानक तबियत ख़राब हो जाने से ज़ल्दी छुट्टी नहीं मिल पाती है। श्रमिक की स्वास्थ्य गिरती रहती है परन्तु उन्हें सभी प्रक्रिया करनी ही पड़ती है। साथ ही सिडको क्षेत्र में 100 से अधिक कंपनियां है लेकिन स्वास्थ्य सुविधा की कोई प्रबंद नहीं है। अचानक तबियत बिगड़ जाने से एम्बुलेंस तक नहीं जुगाड़ हो पाती है। इसी असुविधा के कारण कुछ महीनें पहले एक महिला श्रमिक की डेंगू बीमारी से मौत हो गयी थी

तिरुपुर से मिना कुमारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से असाम की रहने वाली गोवर्ती से बात कर रही हैं। गोवर्ती बताती हैं कि वे तिरुपुर 2011 में दो साल काम करने आई थी। इसके बाद वो अपने गावँ अपना खाता खुलवाने के लिए आये हैं।

हमारी एक श्रोता जानवी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती हैं कि एक दिन वो अपनी बहन के साथ कंपनी काम करने जा रही थी। रास्ते में पेड़ के निचे कार खड़ा था जिसका शीशा कला रंग का लगा हुआ था।उन्हें लगा कि गाड़ी में कोई भी नहीं है इसलिए जानवी और उनकी बहन शीशे में देख कर अपने बाल बनाने लग गयी। इस पर कार वाले ने उनका पीछा किया और परेशान करने की कोशिश की।

तिरुपुर से चन्द्रकला साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती हैं कि कुछ कंपनियों में महिलाओं के लिए सिक्युरिटी गार्ड रखा गया है।

तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला से हमारी एक श्रोता ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि ठेकेदार द्वारा सही से पैसा नहीं दिया जाता है।मेहनत का पैसा काट कर दिया जाता है।

तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला से मीना कुमारी ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर छुट्टी रहती है साथ ही रविवार की छुट्टी भी है। इस कारण एक दिन पहले ही सारे कंपनियों में श्रमिकों से देर रात तक कार्य करवाया जा रहा है। छुट्टी लेने के लिए मज़दूरों से पूरी तरह से मेहनत करवाई जा रही है।

दिल्ली एनसीआर मानेसर से रफ़ी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि आज वे तिरुपुर में गौतम से बात कर रहे है जो कोनेक्स कंपनी में काम करते हैं। वे बताते हैं कि वे कंपनी में छह साल से काम कर रहे थे और अब उन्हें पीएफ निकालने में समस्या हो रही है