तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला से मीना कुमारी ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि एक तमिल श्रमिक से बात करने पर पता चला कि उनकी कंपनी द्वारा बैठक की गई और कंपनी प्रबंधक द्वारा कही गई कि वो केवल तीन महीनें तक ही अपने श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान कर सकते है। इसके बाद अगर स्थिति में सुधार नहीं होता है तो कंपनी बंद भी हो सकता है। इस कारण श्रमिकों को अपने घर लौट जानें या दूसरी कंपनी में काम करने की आवश्यकता पड़ सकती है। अभी कंपनी में कार्य ठप पड़ चुका है। कंपनियाँ भी इस कारण काफ़ी चिंतित है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
तिरुपुर से मिना साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बतातीं हैं कि कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव के लिए कंपनियों में दस दिन के लिए अवकाश रखा गया है। कर्मचारियों ,मजदूरों के लिए यह बहुत ही कठिन समय है ,वे ना तो अपने घर वापस जा सकते हैं और ना है वहाँ रह सकते हैं। मजदूरों का कहना हैं कि काम नहीं होने के कारण उनकी मजदूरी नहीं बन रही है। जिसके कारण वे घर का किराया और खाने -पीने का खर्चा कैसे उठाएंगे।
तिरुपुर से मीणा साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बतातीं हैं तिरुपुर रेलवे स्टेशन में सभी यात्रियों को हाथ धुलाये जा रहे हैं और उनकी जाँच भी की जा रही है।जाँच के दौरान कलकत्ता से आये एक संदिघ्ध व्यक्ति को पकड़ा गया जिसमे कोरोना वायरस के लक्षण दिखे थे । उन्हें तुरंत एम्बुलेंस बुला कर सरकारी जीएच अस्पताल में ले जाया गया
तिरुपुर से मिना साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बतातीं हैं कि कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव के लिए टेक्स टाइल कंपनी में कर्मचारियों को काम के दौरान मास्क दिए जा रहे हैं।जिन कर्मचारियों को मास्क की कमी हो रही है वे कपड़े को ही मास्क की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। पहले कंपनियों में साबुन ,डिटोल से हाथ धोने की सुविधा नहीं थी लेकिन जब से कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव पर ज़ोर दिया जा रहा है तब से कंपनियों में साबुन ,डिटोल से हाथ धोने की सुविधा भी उपलभ्ध कराई जा रही है।
Transcript Unavailable.
तिरुपुर से रेशमा साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बतातीं हैं कि होली का त्यौहार ख़त्म होने के बाद जब मजदुर काम पर वापस गए तो कंपनी प्रबंधक ने एक सप्ताह बाद आने को कह कर उन्हें वापस भेज दिया। देखा गया कि बस चालक भी मजदूरों को नहीं बैठा रहे थे।
तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर जिला से हमारे श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि वो जिस कंपनी में काम करते है वहा श्रमिकों के साथ काफी अच्छा बर्ताव किया जाता है,बताते है की कंपनी में वेतन समय से मिलता है तथा यदि किसी श्रमिकों का तबियत खराब हो जाता है तो कंपनी ही इलाज करवाती हैं।
तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला से मीना कुमारी ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि श्रमिकों के परिजन के साथ गार्ड बुरा व्यव्हार करते है। परिजन अगर किसी कारणवस श्रमिक से मिलने आते है तो गार्ड द्वारा उन्हें कंपनी में प्रवेश नहीं दिया जाता और न ही श्रमिक से मिलाप का अवसर दिया जाता है