तिरुपुर से रेशमा साझा मंच के माध्यम से बताती हैं कि 26 नवंबर को यूनियन की ओर से मजदूरों के हित के लिए हड़ताल किया जाना था जो रद्द कर दिया गया
तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर से हमारे श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि मुंबई में डॉक्टरों का मरीजों पर मनमाना तरिका अपनाया जा रहा है। बता रहे है कि एक कोरोना मरीज को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि वह ज़िंदा था इसे देख परिजनों ने खूब हंगामा भी किया
तमिलनाडु के तिरुपुर ज़िला से मीना कुमारी की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बुद्धादप दलोई से हुई। बुद्धादप दलोई ने बताया कि वो पांच साल से तिरुपुर में है। पहले वो कंपनी में काम करते थे पर अब कंपनी छोड़ कर इलेक्ट्रीशियन का कार्य करते है। उन्हें 26 नवंबर को होने वाली हड़ताल की जानकारी नहीं है। उनसे हड़ताल में की जाने वाली मांगों के बारे में बात करने पर उन्होंने कहा कि अगर श्रमिक को अगर पीएफ का पैसा मिलेगा ही तो हड़ताल करने पर कोई समस्या नहीं है।
तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला से मीना कुमारी की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से एक महिला श्रमिक से हुई। श्रमिक ने बताया कि उन्हें 26 नवंबर को होने वाले हड़ताल की जानकारी नहीं है। क्योंकि उनके कार्यस्थल में सभी तमिल में बात करते है इसलिए उन्हें समझ नहीं आता है। उनका कहना है कि अगर हड़ताल में वेतन बढ़ाने की बात की जाएगी तो सही होगा क्योंकि इससे घर के जरूरतें भी पूरी हो जाएगी साथ ही बचत भी कर पाएंगे
तमिलनाडु राज्य के सिडको से अशोक कुमार साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहे है कि आज तमिलनाडु में भारी वर्षा होने वाली है
तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला से मीना कुमारी ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कुछ कुछ कंपनियों में काम मिल रहा है और कुछ में नहीं। अभी ओडिशा से जिस ट्रक में मशीनें मंगवाई गई उसी ट्रक में कुछ श्रमिकों को भी लाया गया काम के लिए। श्रमिकों से अभी तक वेतन की कुछ बात नहीं हुई। बिना नोटिस भेजे ही फ़ोन पर बात कर श्रमिकों को बुलाया गया
Transcript Unavailable.
तिरुपुर से हमारी एक श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती हैं कि एक लड़के और लड़की ने कंपनी में एक हफ्ते का काम किया था। उन्हें 12000 मिलना था लेकिन कांट्रेक्टर ने उनको कोसिर्फ छह हज़ार दिए और कहा कि बाकी पिसा दिवाली के बाद ले लेना। दिवाली के बाद लड़के और लड़की को पैसे नहीं मिले इसलिए उन्होंने काम छोड़ दिया।
तिरुपुर से हमारी एक श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती हैं कि लॉक डाउन के कारण किसी को बोनस नहीं मिला है।
तमिलनाडु के तिरुपुर से नेहा साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि कंपनियों में श्रमिकों के साथ भेद भाव किया जाता है