नमस्कार हम अरुण मीना बदायूँ उत्तरप्रदेश से ,100 परसेंट ब्लाइंड ,हम ये पूछना चाहते है कि ये जो हमारा यूडीआईडी कार्ड है ,जो हमलोग बनाते है ,लोग कहते कि ये भारत सरकार द्वारा बनाया गया है ,तो क्या ये यूडीआईडी कार्ड पूरे इण्डिया में काम नहीं कर सकता ,क्यों ये केवल यूपी के ही बसों में चल सकता है। जैसे की हमे अगर अलग कहीं और प्रान्त में जाना है ,तो क्या और प्रान्त के लिए हम अपना अलग से यूडीआईडी कार्ड बनवाए ,जब हमारा एक ही आधार कार्ड है तो हमारा एक ही यूडीआईडी कार्ड बन सकता है न
Transcript Unavailable.
उत्तरप्रदेश से नाज़मा ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि उन्होंने लोगों को पैन कार्ड ,राशन कार्ड और आधार कार्ड के विषय में बताया। लोग खुश थे कि उनकी समस्याओं का अब समाधान होगा
उत्तर प्रदेश राज्य के जिला इटावा से नौमान साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उन्होंने 02-04-2022 को एक खबर प्रसारित किया था। खबर में बताया गया था कि इटावा के ब्लॉक चकरनगर में मनरेगा में काम करने वाले 9 श्रमिकों को ठेकेदार ने काम से निकाल दिया था जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस खबर को हमारे सामुदायिक संवादाता नौमान ने मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया साथ ही व्हट्सएप और फेसबुक के माध्यम से विभागीय अधिकारियों, मनरेगा के सचिव तथा ग्राम प्रधान तक खबर को पहुँचाया। अतः खबर का असर कुछ इस प्रकार हुआ कि आज दिनांक 12-04-2022 को उन सारे 9 श्रमिकों को वापस काम पर रख लिया गया है साथ ही अब उन्हें समय से वेतन और भोजन भी दिया जा रहा हैं अंत में इस खबर के असर से सभी श्रमिक बहुत खुश हैं तथा साझा मंच को धन्यवाद दे रहे हैं
उत्तरप्रदेश से नौमान ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि उन्होंने दिनांक 23 मार्च 2022 को एक ख़बर साझा मंच में प्रसारित कर बताया था कि इटावा के सैफई स्थित नुमाइश चौराहे के पास मनरेगा में कार्यरत चार श्रमिकों को पांच माह से वेतन नहीं मिल रहा था।इससे उन्हें काफ़ी समस्या हो रही थी।ख़बर प्रसारित करने के बाद इसे नंबर 5 दबाकर और फेसबुक व व्हाट्सप्प के माध्यम से सम्बंधित विभागीय अधिकारियों तथा निर्माण विभाग में साझा किया। जिसके बाद ख़बर का यह असर हुआ कि अब चारों श्रमिकों को वेतन मिलने लगा है।
उत्तरप्रदेश राज्य से नौमान ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि सैफई के रेलवे फाटक के पास हो रहे भवन निर्माण कार्य में लगे 15 श्रमिकों को काम से निकाल दिया गया है। एक श्रमिक दिलीप से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्हें भवन निर्माण का कार्य करते हुए पांच साल हो गया। बिना कारण बताए उन्हें काम से निकाल दिया गया है
उत्तर प्रदेश राज्य के इटावा से नौमान , साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं की इटावा के भरथना ब्लॉक के मुहल्ला शुक्ला गंज के मनरेगा में काम करने वाले दो श्रमिक को काम से निकाला गया। इस पर एक श्रमिक राजेश का कहना है की मनरेगा में काम करते हुए तीन साल हो चुके है लेकिन एक दिन पत्नी के बीमार होने पर पत्नी को हस्पताल लेकर चले गए और ठेकेदार को खबर नहीं दे पाए तो ठेकेदार ने काम से निकाल दिया।
उत्तर प्रदेश राज्य के जिला इटावा से नौमान मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि शिवपुरी में सड़क निर्माण करने वाले 9 श्रमिकों को 4 माह से वेतन नहीं दिया गया है जिस कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
Transcript Unavailable.
उत्तर प्रदेश राज्य से संगम कुमार साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उन्हें उनके गाँव में सरकारी शौचालय का लाभ नहीं मिला है। साथ ही कह रहे है कि उन्होंने शौचालय के लिए कई बार ग्राम प्रधान से बात भी की पर उनकी बातों पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया