हरियाणा राज्य के गुड़गांव के सरहौं गांव में दुकानदार उचित क़ीमत पर सामान नहीं देता है सामानों की क़ीमत में दो चार रुपए बढ़ा कर लेता है दुकानदार जिस से लोगों को समस्या होती है.
खेम सिंह साझा मंच के माध्यम से अनिल सिंह से बात कर रहें हैं, अनिल का कहना है की वे मुंबई में काम करते हैं यहां ठेकेदार पूरा वेतन नहीं देते है जिस कारण राशन पूरा नहीं खरीद पाते हैं और यहां महंगाई के कारण भी समस्या होती है.
हरियाणा से मनोहर कश्यप ने साझा मंच के माध्यम से बताया कि हरियाणा सरकार ने कोरोना प्रतिबंध वापस लिए। सुचारु रूप सभी चीज़ों को चलाने के लिए उठाया गया कदम
हरियाणा राज्य से नंदकिशोर साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उन्होंने कुछ दिन पहले मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रकाशित किया था। खबर में बताया गया था कि डुंडा हेड़ा बॉर्डर जो की दिल्ली और हरियाणा की बॉर्डर है उस जगह पर शिवर भर जाने के कारण नाली का गन्दा पानी हमेशा भरा रहता था जिससे लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इस खबर को हमारे सामूहिक संवादाता नन्द किशोर ने साझा मंच पर प्रकाशित किया साथ ही फेसबुक तथा व्हटसअप के माध्यम से आला अद्धिकारियों तक खबर से रूबरू कराया। अतः खबर का असर कुछ इस प्रकार हुआ कि गंदे पानी से भरा शिवर को अब साफ़ करा दिय्या गया है तथा उस जगह को भी साफ़ कर दिया गया है जहा पर गंदे पानी जमे रहते थे। खबर का असर हो जाने पर लोग बहुत खुश है तथा साझा मंच को धंन्यवाद कर रहे हैं
हरियाणा के बहादुरगढ़ से मनोहर कश्यप ने साझा मंच के माध्यम से बताया कि रेलवे स्टेशनों के नाम पिले रंग से क्यों लिखे होते है ? उन्होंने बताया कि पीला रंग लोगों को आकर्षित करता है और दूर से दिखता है
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम अरविन्द सिंह है , हरियाणा से। १०० प्रतिशत दृष्टिहीन। मैंने ये पूछना था कि ये जो ई श्रम कार्ड है इससे दृष्टिहीन पेंशन पर कोई फर्क तो नहीं पड़ेगा ?
हरियाणा के बहादुरगढ़ से अनिशा कश्यप ने साझा मंच के माध्यम से बताया कि कोरोना के कारण रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। परिवार का पालन पोषण करने में दिक्क्त हो रही है
हरियाणा के बहादुरगढ़ से अनिशा कश्यप ने साझा मंच के माध्यम से बताया कि बहादुरगढ़ एसडीएम ने गणतंत्र दिवस पर पुष्प अर्पित किया। उन्होंने शहीदों को याद किया है और उनके विषय में अन्य बातें कही
हरियाणा से मनोहर कश्यप ने साझा मंच के माध्यम से श्रमिक भाइयों से बात की। उन्होंने बताया कि निर्माण क्षेत्रों में सुरक्षा के समान श्रमिकों को नहीं मिलते हैं जिससे दुर्घटना की सम्भावना ज़्यादा होती है। शहरों में सभी चीज़ें महंगी है
हरियाणा से मनोहर कश्यप ने साझा मंच के माध्यम से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी