बिहार राज्य के गया से साकेत श्रमिक वाणी के माध्यम से हमारे श्रोता संतोष से बात कर रहे है।संतोष का कहना है कि उनके गाँव में नाली की व्यवस्था बहुत ही खराब है। आगे कह रहे है कि टूटी नाली की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है
बिहार राज्य से हमारे एक श्रोता श्रमिक वाणी के माध्यम से कह रहे है कि वो कंपनी में 12 घंटे काम करते है फिर भी उन्हें अपने परिवार चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आगे कह रहे है कि सरकार को महंगाई पर ध्यान देना चाहिए
बिहार राज्य के मध्य्पुरा से भक्त प्रह्लाद साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से सरोज कुमार बसे बात कर रहे है। सरोज का कहना है कि उनके घर के आगे सरकारी जमीन है जहा पर कुछ लोगों ने अपना घर बना लिया है जिससे इनके आने जाने का रास्ता बंद हो चूका है। बता रहे है कि रास्ता बंद होने के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं
सुशिल साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं की बिहार में तापमान 42- 44 डिग्री चला गया है जिस कारण बिहार में लू चल रही है और गर्मी के कारण पानी की भी कमी हो रही है.
Transcript Unavailable.
अमिताभ कुमार दुलाहपुर से हम कहना चाहते हैं की सुकन्या खाता खोलवाने में यदि माता पिता का पैन कार्ड नहीं रहेगा तो क्या सुकन्या खाता खुलेगा
हेलो मैं अमिताभ कुमार दुल्लहपुर हम साझा मंच मोबिएल वाणी से जानना चाहते है किसी को किसान सीएम का जो पैसा मिल रहा है और वो यदि वृद्धा पेंशन पाना चाहता है तो क्या उसका लाभ ले सकता है या नहीं ले सकता है इसके बारे में जानकारी दें
नमस्कार, मेरा नाम पिंटू कुमार। मैं बिहार से बात कर रहा हूँ। मैं यही आपलोग से पूछना चाहूंगा की जन्म तिथि कैसे बनता है
हम अमिताभ कुमार दुल्लहपुर से हम कहना चाहते है कोई आदमी ब्लाइंड है और एक आदमी विकलांग है जो दोनों आदमी मिल कर एक राशन कार्ड बनाना चाहते है तो उसमे कितना किलों राशन उसे प्राप्त होगा दो व्यक्ति है तो इसके लिए जानकारी दें बहुत बहुत धन्यवाद
हम अमिताभ कुमार दुल्लहपुर से ,हम जानना चाहते है कि 2022 में क्या मनरेगा का बेरोज़गारी भत्ता कब आएगा ,इसके बारे में जानकारी दें