हम अमिताभ कुमार बिहार शरीफ जिला हम जानना चाहते है कि श्रम कार्ड पर जो कोई कहता है कि 500 रुपया आता है तो क्या बिहार राज्य में अभी मिलना लागू हुआ है की नहीं हुआ है इसके बारे में बतावे इसके बारे में हमे जानकारी दें बहुत बहुत धन्यवाद
हम अमिताभ कुमार,दुल्लहपुर। हम जानना चाहते है कि सब शहरी इंडिया बैंक में बनता है आधार कार्ड की नहीं बनता है इस बारे में हमें विस्तार से बताए
अमिताभ कुमार हम जानना चाहते हैं हेल्थ कार्ड के बारे में.
हम अमिताभ कुमार, ग्राम दुल्लापुर पोस्ट अवधे , हम कहना चाहते है ब्लाइंडों के लिए यदि जॉब कार्ड बन गया तो उसका लाभ कैसे मिलेगा,इसके बारे में विस्तार से बताए
हम अमिताभ कुमार दुल्लहपुर हम जानना चाहते है जॉब कार्ड जो बनवाता है उसका हेल्प नंबर बिहार राज्य का
नमस्कार मैं विशाल कुमार बिहार से 100 परसेंट ब्लाइंड बात कर रहा हूँ ,विकलांग पेंशन से जुड़ी हुई समस्या के लिए समाधान होने के लिए भी कोई नंबर बिहार में नहीं ज़ारी है , जो नंबर है वो नंबर बंद हो चुके थे नहीं तो वो नंबर लगते ही नहीं है या फिर वो नंबर बनाया ही नहीं जाता है सरकार के द्वारा बिहार विकलांग पेंशन विभाग का टोलफ्री नंबर जो नंबर लगता हो वो नंबर ज़रूर साझा मंच मोबाइल वाणी पर साझा करें
बिहार की रहने वाली सोनम सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में पूछना चाहती है कि इसके क्या बेनिफिट है
मैं गुलशन कुमार, घर बिहारीगंज राज्य बिहार । हम कह रहें है कि हम दिव्यांग और मेरा यूडीआईडी कार्ड नहीं बन पा रहा है। तो यूडीआईडी कार्ड बनने के लिए क्या चाहिए और कहाँ हमको जाना पड़ेगा ?
हम अमिताभ कुमार दुल्लहपुर से हम जानना चाहते है ई श्रम कार्ड के बारे में यदि ई श्रम कार्ड बनवा लिए है इसमें दो लाख का लाभ हमे कब मिलेगा और कैसे मिलेगा ?
हम अमिताभ कुमार दुल्लहपुर से ,हम जानना चाहते है लेबर कार्ड क्या अलग बनता है और ई श्रम कार्ड क्या अलग बनता है कि दोनों एक है ?