उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर देहात से लज्जा राम की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से राम प्रकाश से हुई। राम प्रकाश बताते है कि राशन कार्ड बना तो है लेकिन राशन मिलता नहीं है। उनका अपना आवास भी नहीं है। त्रिपाल ढक कर वो रहते है।अधिकारी से बात हुआ पर वे सही से इसकी जानकारी नहीं देते है।कोरोना का भी बहाना बनाया जाता है
उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर देहात से लज्जा राम ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि सरकार ने जो रेहड़ी पटरी वालों को एक हज़ार रूपए खाते में सहायता राशि देने की बात कही थी वो खोखली निकली। कई लोगों ने बताया कि उनके खाते में अब तक राशि नहीं आई
उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर देहात से लज्जा राम ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि बनारस में वैसे 150 क्षेत्र में कैंप लगा कर टीका का कार्य ज़ारी था लेकिन पिछले 10 दिनों से केवल 40 स्थानों पर ही टीकाकरण का कार्य हो रहा है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर...
उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर देहात से लज्जा राम ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि आज किसान जंतर मंतर पर प्रदर्शन करेंगे। दिल्ली पुलिस द्वारा किसानों को प्रदर्शन करने की अनुमति मिल गई है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर...
उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर देहात से लज्जा राम ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि ख़ुशी उल्लास के साथ बक़रीद का त्यौहार मनाया गया
उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर देहात से लज्जा राम ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि दिव्यांगों की पेंशन यूपी में बहुत कम मिलती है। दिव्यांगों को भरण पोषण में काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इतने कम पेंशन में कोरोना काल में जीना दिव्यांगों के लिए मुश्किल है
उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर देहात से लज्जा राम ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि कानपूर एक तरह से औद्योगिक नगरी है लेकिन काम नहीं मिलने के कारण मज़दूरों को दूसरे नगर जाना पड़ रहा है। शहरों में भी काम मिलना मुश्किल हो गया है। इसलिए मज़बूरन श्रमिकों को वापस अपने शहर ही लौटना पड़ रहा है।
उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर से लज्जा राम ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि महाराष्ट्र राज्य में 16 जुलाई को 10वीं व 12वीं का परिणाम घोषित हो सकता है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर..
उत्तरप्रदेश के कानपूर देहात से लज्जा राम ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि निजीकरण के ख़िलाफ़ लगभग 74 हज़ार केंद्रीय कर्मचारी जो आंदोलन करने के प्रयास में थे उसपर सरकार ने लगाम लगा दिया है। छह महीने तक हड़ताल पर रोक लगा दी गई है। जो हड़ताल पर जाएगी उन्हें एक साल के लिए जेल भेज दिया जाएगा। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर...
उत्तरप्रदेश के कानपूर देहात से लज्जा राम ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि किसानों ने एक फ़ैसला लिया है कि मानसून सत्र में 200 किसान संसद भवन का घेराव करेंगे। किसान आंदोलन में बहुत समय हो गया है। किसानों और सरकार में कोई हल नहीं निकल पाया है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर...