Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के जिला बोको से संदीप मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि वे 2019 में काम की तलाश में राजस्थान गए थे ,जहाँ वे बिजली से सम्बंधित कार्य करते थे। उनका ठेकेदार दिल्ली हरियाणा गुरुग्राम का रहने वाला था। जिसने श्रमिकों के बकाये वेतन को नहीं दिया और फ़ोन करने पर अभी वह फ़ोन उठा नहीं रहा है। ऐसे में गरीब मजदूरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।

झारखंड से सर्वेश तिवारी बताते हैं कि बोकारो में कोयला खनन के दौरान सीसीएल के ढोरी प्रक्षेत्र की सलेक्टेड ढोरी ओपेनकास्ट माइंस के फायर जोन में कोयला खनन के दौरान बड़ी घटना घटी है। पोकलेन मशीन आपरेटर 35 वर्षीय महेंद्र यादव की धधकते आग में जल कर मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोग उसे जलता हुआ देखते रहे, मगर कुछ नहीं कर सके। आग ने मशीन में बैठे महेंद्र को अपनी चपेट में ले लिया था। घटना के दो घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक ड्राइवर दम तोड चुका था। जिसके बाद पोकलेन मशीन से किसी तरह झुलसे हुए शव के अंश को बाहर निकाला गया। महेन्दर झारखण्ड के हज़ारीबाग के रहने वाले थे। कोयला में लगे आग ने मशीन की डीज़ल के टैंक में भी आग पकड़ लिया और देखते ही केख़ते महेन्दर कंकाल में बदल गए। इसपर आंदोलन होने पर कंपनी ने मुआवजा दिया।

झारखण्ड राज्य के जिला बोको से संदीप मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उन्हें काम के दौरान बहुत कम वेतन मिलती है। साथ ही कह रहे है कि दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ता ही चला जा रहा है ऐसे में गरीब मजदूरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।

झारखण्ड राज्य से खीरी महतो साझा मंच के माध्यम से दृष्टिहीन व्यक्ति गाना प्रस्तुत कर रहें हैं।

झारखण्ड राज्य से खीरी महतो साझा मंच के माध्यम से गीत प्रस्तुत कर रहें हैं, जिसका शीर्षक है "देख तमाशा लकड़ी का"

दिल्ली के बहादुरगढ़ हरियाणा से अनुभव कुमार ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि दिल्ली की सीमा पर बहदुरगढ़ के टिकरी बॉर्डर पर आंदोलन में पंजाब के एक किसान की मौत हो गयी।

झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के जरीडीह प्रखंड के गाय से सुरेंदर नाथ महतो ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि प्लस 2 उच्च विद्यालय पैठूरिया में अगर लड़की का भर्ती करवाना है तो उनसे 1200 या 1000 रूपए लिया जाता है। सरकार लड़की की शिक्षा के लिए कई लाभ मिलता है लेकिन भर्ती के लिए बहुत पैसा लिया जा रहा है ,ऐसे में गरीब वर्ग के लोग अपने बच्ची को कैसे पढ़ा पाएगे।

बोकारो झारखण्ड से महतो साझामंच के द्वारा बोल रहें हैं की, इन्हें विकलांग पेंशन नहीं मिल रहा है.