झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला के पेटरवार प्रखंड से रामरतन विद्यासागर ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं की, उनके ग्राम में बहुत लोग बीमार पड़ रहे हैं लेकिन छोटे चिकित्सकों से इलाज करवा कर ठीक हो जा रहे हैं। कोरोना से सुरक्षा हेतु ग्रामीण अपने घरों में ही रह रहे है

झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड से कैलाश महतो साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उनके गाँव के मुखिया द्वारा कोई काम नहीं किया जाता है जिससे गांव का विकास हो सके

झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के जरीडीह प्रखंड के गयछन्दा पंचायत से शिव नारायण महतो ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानना चाहते है कि उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन लेने के लिए क्या करना चाहिए ?

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत केंद्र सरकार ग़रीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवारों को घरेलू रसोई गैस का कनेक्शन देती है। लेकिन इस योजना का लाभ लेने के लिए बीपीएल परिवार की कोई महिला ही आवेदन कर सकती है, उसका दृष्टिबाधित होने या न होने का इसकी पात्रता से कोई सम्बंध नहीं है। इसके लिए आवेदन पत्र आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की वेबसाईट या फिर नज़दीकी एलपीजी केंद्र से ले सकते हैं। इस फ़ॉर्म को भर कर केवाईसी के साथ आप पंचायत-अधिकारी या नगर निगम पालिका अध्यक्ष द्वारा निर्गत बीपीएल कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड का जेरोक्स, एक फोटोयुक्त परिचय पत्र (आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र), किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित स्व-घोषणा पत्र, बीपीएल सूची में नाम होने के प्रमाण के तौर पर उसका प्रिंट आउट, बैंक स्टेटमेंट और पासपोर्ट साइज़ की फ़ोटो संलग्न करते हुए जिस गैस एजेंसी से आपको कनेक्शन लेना है, वहाँ जमा करवा दें। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान भी रखना होगा। जैसे- दो हज़ार ग्यारह की जनगणना के अनुसार आवेदक महिला का परिवार बीपीएल श्रेणी में हो, आवेदक अट्ठारह वर्ष की आयु पूरी कर चुकी महिला ही हो, आवेदक महिला का एक बचत खाता किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में हो (अगर जनधन खाता हो तो सरकार की और अधिक सुविधाओं का लाभ मिल सकता है), आवेदक के घर में पहले से किसी के नाम से कोई गैस कनेक्शन न हो, आवेदक के पास बीपीएल कार्ड और बीपीएल राशन कार्ड आदि होना चाहिए। आवेदन के समय ही आवेदक को यह भी बताना होगा कि उसे 14.2 किलो का सिलिंडर चाहिए या 5 किलो का। वित्तीय सहायता योजना के तहत सरकार एलपीजी गैस कनेक्शन ख़रीदने के लिए सोलह सौ रुपए की सहायता देगी। इसके साथ ही चूल्हा ख़रीदने और पहली बार एलपीजी सिलिंडर भराने में आनेवाले खर्च को किश्तों में चुकाने की सुविधा भी दी जा सकती है।साथ ही आपसे यह भी निवेदन है कि अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आप संतुष्ट हैं और इससे आपकी सम्बंधित समस्या को हल करने में सहायता मिली है, तो अपना अनुभव हमसे ज़रूर साझा करें अपने मोबाईल में नम्बर तीन दबाकर, धन्यवाद।
Download | Get Embed Code

Feb. 24, 2021, 5:02 p.m. | Tags: fuel   int-PAJ   BPL   government scheme  

झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के जरीडीह प्रखंड से शिव नारायण महतो ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहते है कि क्या 51 से 59 वर्ष के व्यक्ति को क्या कल्याण विभाग से पेंशन का लाभ मिल सकता है ?

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि आपका प्रश्न अस्पष्ट है। अपने प्रश्न में आपने यह नहीं बताया है कि आपको दिव्यांग, वृद्धावस्था, विधवा, यानि किस प्रकार के पेंशन की जानकारी चाहिए? इसलिए आपसे निवेदन है कि अपना प्रश्न स्पष्ट करते हुए दुबारा पूछें, ताकि हम आपकी बेहतर मदद कर पाएँ। साथ ही आपसे यह भी निवेदन है कि अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आप संतुष्ट हैं और इससे आपकी सम्बंधित समस्या को हल करने में सहायता मिली है, तो अपना अनुभव हमसे ज़रूर साझा करें अपने मोबाईल में नम्बर तीन दबाकर, धन्यवाद।
Download | Get Embed Code

Feb. 10, 2021, 4:35 p.m. | Tags: govt entitlements   int-PAJ   pension  

मोबाइल वाणी के साझा मंच पर रिया तिवारी बताती है कि बोकारो में मानवाधिकार दिवस पर आज नेशनल सिक्योरिटी एंड एंटी करप्शन क्राइम प्रिवेंटिव ब्रिगेड की हुई परिचर्चा।

मोबाइल वाणी के माध्यम से भानु शक्ति तिवारी गिरिडीह से बताया कि घाघरा इंटर विज्ञान काॅलेज के छात्रों ने आज बगोदर बीडिओ को आवेदन देकर 12 माह का मासिक शुल्क माफ करने की मांग की है।

मोबाइल वाणी के माध्यम से भानु शक्ति तिवारी गिरिडीह से बताया कि खुद को वर्दी में देखने के लिए ईंट भट्टे में किया काम, आज है DSP.

झारखंड राज्य के बोकारो से कैलाश महतो साझा मंच के माध्यम से यह जानना चाहते हैं कि आज विकलांगता दिवस है।वे कहते हैं कि सरकार को दिव्यांगों के लिए कुछ करना चाहिए।

झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला से कैलाश महतो ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से हज़ारीबाग मोबाइल वाणी का नंबर चाहते है

Comments


आपको बताना चाहते है कि युवा मोबाइल वाणी का नंबर है : 9266144111
Download | Get Embed Code

Nov. 24, 2020, 4:08 p.m. | Tags: int-PAJ  

झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला से निर्मल महतो साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाह रहे है कि जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए किन प्रक्रियाओं से गुजरने होगी ?

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए आपको इसकी वेबसाइट www.gstsuvidhakendra.org/ पर जाकर निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन करते हुए आवेदन करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आप इसके टोल फ़्री हेल्पलाइन नम्बर- 1-800-108-8888 पर कॉल कर सकते हैं।
Download | Get Embed Code

Nov. 3, 2020, 4:46 p.m. | Tags: int-PAJ