हमारे एक श्रोता साझा मंच के माध्यम से बताते है कि वो उद्योग विहार के 243 नंबर कम्पनी में काम करते है। वे कहते है कि नवंबर 2015 से इनके वेतन में पीएफ काटा जा रहा है लेकिन कम्पनी द्वारा जमा नहीं किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वे कई बार इसके लिए शिकायत दर्ज करवा चुके है इस पर कोई कार्यवाही नहीं कि जा रही है। यह मामला अभी पीएफ कमिश्नर के पास लंबित है और कम्पनी द्वारा लगातार इस मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।

बिहार राज्य के मधुबनी जिला से शीतल झा साझा मंच के माध्यम से बताते है कि वे दिल्ली एन.सी.आर के उद्योग विहार में काम करते है। वे कहते है कि यहाँ वेतन बहोत काम दिया जाट है, 9000 में परिवार का भरण पोषण बहोत मुश्किल हो जाता है। साथ ही वे बताते है कि इससे पहले वे सोनीपत में काम करते थे लेकिन वह भी वेतन सही से नहीं दिया जाता था और फिर काम से निकाल दिया गया।

हमारे एक श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि वो उद्योग विहार में एक कंपनी में कार्यरत हैं। कंपनी केवल वर्करों का पी.एफ का पैसा जो कटता हैं उसे ही जमा कर रही हैं और कंपनी की ओर से जो पी.एफ का पैसा जमा होते हैं वो कंपनी वाले जमा नहीं कर रही।साझा मंच द्वारा इसका समाधान निकालने की जानकारी चाहिए।

Comments


ईपीएफओ की ओर से ये सुविधा दी जा रही है कि जिससे कि आप एसएमएस (SMS) या सिर्फ एक मिस्ड कॉल करके ये जान सकते हैं कि आपके अकाउंट में पिछले महीने कंपनी ने अपना पीएफ का हिस्सा जमा कराया या नहीं। इसके लिए कर्मचारी को अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी यूएएन नंबर से लिंक करना होता है, यदि आपके पास ये जानकारी है कि कंपनी ने पीएफ का हिस्सा जमा नहीं करवाया है तो आप पीएफ दफ्तर में इसकी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। हाल में ही कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों के पैसे ईपीएफओ के पास जमा नहीं कराए। ईपीएफओ ऐसी कंपनियों को नोटिस भेज रहा है।
Download | Get Embed Code

Jan. 18, 2019, 1:27 p.m. | Tags: govt entitlements   int-PAJ   workplace entitlements  

हमारे श्रोता सुभाष कुमार साझा मंच के माध्यम से बताते है कि वे जिस कंपनी में काम करते है वहाँ केवल 5000 रूपए ही वेतन दिया जाता है। अगर कार्य के समय कोई चोट भी लग जाए तो कम्पनी के अधिकारी कोई ध्यान नहीं देते है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

मज़दूरोंके हालात पर चर्चा

गुड़गांव हरियाणा उधोग बिहार से राम कर्ण और इनके साथ एक मजदुर भाई तसवर है। वे साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं की वे 307 नंबर कम्पनी में काम करते हैं। और कम्पनी के द्वारा 16-17 माह से पीएफ काटा जाता था लेकिन जब भी पीएफ ऑफिस जाते हैं तो अधिकारी कहते हैं कि पैन कार्ड और आधार कार्ड में जन्म तिथि गलत है इसमें सुधार कराओ। अतः पीएफ निकलवाने का कोई उपाय बताया जाए।

Comments


बताना चाहेंगे कि अगर आधार और पैन कार्ड में आपके नाम पते आदि से संबंधित जानकारी पीएफ विभाग की डिटेल से अलग है तो आप इसमें सुधार करवा सकते हैं, आधार कार्ड में मात्र 30 रुपए शुल्क देकर आप अपनी जानकारी सही करवा सकते हैं, इसी तरह पैन कार्ड में आप ऑनलाइन भी अपना नाम सही करवा सकते हैं। इसके अलावा ये जानकारी भी आपको दे दें कि अगर आप खुद फॉर्म भरकर पीएफ दफ्तर में जमा करवाते हैं, तो आपको आधार कार्ड की जानकारी देने की ज़रूरत नहीं हैं। इस संबंध में पीएफ अधिकारी सुशांत कांडवाल ज़्यादा जानकारी दे रहे हैं.
Download | Get Embed Code

Nov. 25, 2018, 9:10 p.m. | Location: 1129: Dl- Ncr, Delhi | Tags: int-PAJ   UID