सलाउद्दीन बता रहे है किकंपनियों में अभी पहले की बनिज़्बत काफ़ी सुधार हुआ है लेकिन अभी काफी कम बाकी है।

राजधानी दिल्ली से हमारे सावंदता रफ़ी और इनके साथ है विपिन जी जो साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम बात रहें है कि उनकी पत्नी इन्दु देवी के पीएफ खाते में जन्म तिथि में कंपनी अन्तर दिखा रही है जबकी आधार कार्ड में जन्म तिथि सही है जो कि कंपनी ने भर्ती के समय आधार कार्ड जमा भी कराया था।

Transcript Unavailable.

दिल्ली एनसीआर उद्योग विहार से अंगद मोरया साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं की ये फेज-5 उद्योग विहार प्लॉट नंबर-790 में कार्यरत हैं। इस कम्पनी में सरकार द्वारा लागु की गई बोनस की मांग करने पर कर्मचारियों को कंपनी प्रताड़ित कर के बाहर निकाल दिया जाता है। इसके लिए मजदूरों को क्या करना चाहिए

Comments


अंगद जी पेमेंट ऑफ वोनस एक्ट के मुताबिक कंपनी अगर मुनाफा कमा रही है तो उसका लाभ श्रमिकों को भी मिलना चाहिए, आमूमन साल में एक बार बोनस दिया जाता है। Payment of Bonus Act, के मुताबिक हर कर्मचारी को सालाना तन्खवाह का 8.33 प्रतिशत भाग कम से कम बोनस के रूप में वित्तीय साल में एक बार मिलना चाहिए। ठेके पर रखे गए मज़दूरों को भी बोनस मिलना ज़रूरी है। ऐसा न होने की सथिती में श्रम अदालत में जा सकते हैं, हम आपक सहायत कर सकते हैं, लेकिन कदम श्रमिकों को ही उठाना होग।
Download | Get Embed Code

Sept. 11, 2018, 2 p.m. | Tags: grievance   wages   labour   QG   workplace entitlements  

दिल्ली एनसीआर के उद्योग विहार से वीर सिंह साझा मंच के माध्यम से बताते हैं कि कहा जाता है की शिक्षा का अधिकार पाना सबका हक है लेकिन आज बच्चों के नामांकन के लिए अभिभावकों को काफी परेशानी हो रही है। जब भी वे नामांकन के लिए जाते हैं तो शिक्षकों द्वारा एक जगह से दूसरे जगह भेज दिया जाता है।

Comments


हम आप को बताना चाहते हैं की आप, ये स्कॉलरशिप स्कीम क्लास 1 तो 10 क्लास के बच्चों के लिए हैं जिनके परिवार की सालाना आमदनी 2.5 लाख से कम हो . अगर इन सब के बावजूद भी आप को स्कॉलरशिप की राशि नई मिल रही तो आप अपना आवेदन सारे दस्तावेज़ों के साथ लेकर डाइरेक्टोरेट ऑफ एजुकेशन के दफ़्तर जा सकते हैं जो की डिफेन्स कॉलोनी और झणदेवालान में है.
Download | Get Embed Code

Sept. 20, 2018, 11:39 a.m. | Tags: RTE   grievance   rights   civic issues   child rights   gov problems   int-PAJ  

उद्योग नगर से शेषनाग मौर्या साझा मंच के माध्यम से यह जानना चाहते हैं कि यदि कोई कर्मचारी काम करना छोड़ दिया है और उनका पीएफ एवं केवाईसी ऑनलाइन है तो क्या कम्पनी छोड़ने के बाद भी पीएफ निकलवाने में किसी तरह की परेशानी हो सकती है

Comments


शेषनाग जी बताना चाहेंगे कि अगर आपका केवाईसी अपडेट है तो आप ऑनलाइन भी पीएफ निकाल सकते हैं, इसके आप ऑनलाइन फार्म फर सकते हैं , लेकिन इसे मंज़ूरी यानि कि अप्रूवल आपके एम्पलॉयर की ओर से मिलेगा तभी आप पीएफ ले पाएंगे, अगर एम्पलॉयर इससे इनकार कर देता है तो आप ऑनलाइन ही इसकी शिकायत भी कर सकते हैं, जिसपर कि पीएफ विभाग की कार्रवाई करता है और आपके एम्पलॉयर को इसे अप्रूव करना पड़ता है। ऐसे कई मामले आते हैं जहां शुरुआत में एम्पलॉयर पीएफ फॉर्म साइन नहीं करते लेकिन पीएफ विभाग की कार्रवाई के बाद उन्हें पीएफ अप्रूव करना ही पड़ता है।
Download | Get Embed Code

Sept. 1, 2018, 7:52 a.m. | Tags: govt entitlements   int-PAJ   UID  

उद्योग बिहार से हमारे संवाददाता नंद किशोर ने नारायण जी के साथ बातचीत की इस बातचीत में नारायण जी ने बताया कि आधार कार्ड का होना आज हर कार्य में जरुरी हो गया है। चाहे गैस कनेक्शन हो या बैंक में खाता खुलवाना सभी सरकारी कार्यों में आधार कार्ड माँगा जाता है। साथ ही यदि जब पीएफ निकलवाना हो तो आधार लिंक होना बहुत जरुरी है। बड़े अस्पताल में जब ईलाज करवाने लोग जाते हैं तो आधार नंबर माँगा जाता है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

दिल्ली एनसीआर से बच्चे लाल जो की उधोग बिहार आया नगर से हैं उन्होंने साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि वो उधोग बिहार में काम कर रहे थे पर उन्हें जो जबरदस्ती साइन करवा लिया। और उनका जो हिसाब बन रहा है उसे दिलवाया जाए।