दिल्ली नॉएडा से अनूप तिवारी ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनकी नौकरी चली गयी है और उन्हें मदद की जरूरत है

दिल्ली नॉएडा से हमारे एक श्रोता ने बताया कि उनकी नौकरी लॉक डाउन के कारण छूट गयी है ,जिससे उनके समक्ष खाने पीने ,राशन की समस्या हो रही है

नॉएडा फेज़ 2 गौतम बुद्ध नगर से श्रमिक कहते है कि कंपनी में काम बंद हो गया है। उन्हें साझा मंच से सहायता चाहिए

नॉएडा होजियरी काम्प्लेक्स से श्रमिक कहते है कि तीन चार लोग के साथ रहते है , लॉक डाउन के कारण बहुत परेशानी हो रही है। सुविधा कुछ भी नहीं है. खाने पिने की भी समस्या हो रही है.

नॉएडा फ़ैज़ 2 से नगला चरण दास कहते है कि वो मधुबनी के रहने वाले है और लॉक डाउन के कारण नॉएडा में फँसे है। उनके पास राशन नहीं है। मदद चाहिए।

नॉएडा से हमारे श्रोता ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि कंपनी बंद है और बकाया पैसे भी नहीं मिला है। राशन के लिए पैसे नहीं है। मदद चाहिए

नॉएडा फेज 2 होजयरी काम्प्लेक्स से एक श्रमिक साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि कंपनी बंद होने के कारण वो बेरोज़गार बैठे है। जितना दिन काम किए ,कंपनी उतना दिन का पैसा अब तक नहीं दिए है। बहुत आर्थिक समस्या हो रही है। साझा मंच से सहायता चाहिए

दिल्ली एनसीआर के नॉएडा के खोड़ा लेबर चौक से हस्मत अली की बातचीत श्रमिक अरविन्द यादव से हुई। अरविन्द ने बताया कि वो बिहार की रहने वाले है और तीन साल पहले दिल्ली आए थे। अभी के हालत बहुत बद्द्तर हो चूका है। जल्दी उन्हें काम नहीं मिल रहा है। लॉक डाउन के दौरान भी सरकार के तरफ से उन्हें कोई सुविधा नहीं मिली। उन्हें महीने में पच्चीस दिन भी काम नहीं मिल पाता है। सरकार को रोज़गार के अवसर प्रदान करना चाहिए। उन्हें अस्पताल आने जाने की सुविधा भी महँगी पड़ती है

दिल्ली नोयडा से राजेश साझा मंच मोबाइल वाणी के माधयम से बताया कि वे एल एल ओ वाई पी लिमिटेड कंपनी में काम करते थे। जहाँ उन्हें पीएफ निकालने में समस्या हो रही है

दिल्ली एनसीआर के नोयडा से कांता प्रसाद ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि सन 2011 में नरेंद्र मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे। उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी को एक चिट्ठी लिखी थी कि एनएससी को कानूनी प्रावधान में डाल दिया जाए।