दिल्ली एनसीआर के कापसहेड़ा से नन्द किशोर की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से फ़ास्ट फ़ूड के दुकानदार चौरससिया जी से हुई। चौरससिया जी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से सरकार का जनता कर्फ्यू को लेकर निर्णय बहुत अच्छा है।  अगर कोरोना वायरस से बचना है तो यह एक दिन का कर्फ्यू आगे भी लगाया जाएगा तो इसका पालन किया जाएगा।दुकान का नुकसान से फर्क नहीं पड़ता।

Transcript Unavailable.

दिल्ली एनसीआर के कापसहेड़ा से पुजारी तिवारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से पूछना छह रहे है कि नागरिकता का प्रमाण क्या है साथ ही इन्हे कोरोना वायरस के बारे में जानकारी भी चाहिए।

ये मुरारी तिवारी, कापासेड़ा से साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते हैं कि कम्पनीयाँ सरकार का कोई दिशा-निर्देश नहीं मानती और बिना अग्रिम नोटिस के किसी भी कर्मचारी को कभी भी निकाल देती हैं।

Transcript Unavailable.

दिल्ली एनसीआर के कापसहेड़ा से पुजारी तिवारी साझा मंच के माध्यम से बताते हैं कि इन्हे रफ़ी की डायरी कार्यक्रम सुनकर बहुत अच्छा लगा। इस कार्यक्रम में मजदूरों के जनजीवन को बहुत विस्तार से सुनाया गया है।

दिल्ली कापसेड़ा से दिनेश पंडित साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि हमें कोरोना वायरस से घबराना नहीं चाहिए। कोरोना वायरस से बचने के लिए मुँह पर कपड़े का इस्तेमाल करना चाहिए ,हाथ हमेशा धोते रहना चाहिए। अधिक जानकारी सुनने के लिए ओडीओ पर क्लीक करें

दिल्ली के कापसहेड़ा से पुजारी तिवारी साझा मंच के माध्यम से यह जानना चाहते हैं कि मजदूरों के नागरिकता का प्रमाण क्या है।

Comments


इस बार लीगल चर्चा में इसी विषय पर बात की गयी है,कृपया आप लीगल चर्चा कार्यक्रम ज़रूर सुनें।
Download | Get Embed Code

April 1, 2020, 10:49 a.m. | Tags: int-PAJ  

दिल्ली एनसीआर मानेसर गुरुग्राम से नन्द किशोर साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि होली त्यौहार का जश्न बहुत ही अलग अंदाज़ में देखने को मिल रहा है।

हमारे एक श्रोता साझा मंच के माध्यम से बताते हैं कि ठेकेदार के माध्यम से कार्य करने के बाद मजदूरों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। श्रमिक पुरे आठ घंटे कम्पनी में काम करते हैं लेकिन उन्हें बहुत कम वेतन मिलता है

Comments


बताना चाहेंगे कि अगर आपको कंपनी में काम करने के बाद पैसा नहीं मिला है या फिर न्यूनतम मजदूरी नहीं मिल रही है,तो आप लेबर दफ्तर में इसके बारे में एक शिकायत दर्ज कर सकते है लेकिन इसके लिए आपके पास कंपनी में आपने काम करने का प्रमाण होना ज़रूरी है। इसलिए खुद भी जागरूक बने और अपने जैसे और श्रमिकों को भी जागरूक बनाये साथ ही नंबर 5 पांच दबाकर यह जानकारी आप दूसरों तक भी साझा कर सकते है।
Download | Get Embed Code

March 16, 2020, 1:59 p.m. | Tags: govt entitlements   int-PAJ   wages   workplace entitlements