दिल्ली एनसीआर के कापसहेड़ा से अशोक कुमार पटेल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानना चाहते है कि उनका दो महीनें का पीएफ कैसे निकलेगा
दिल्ली कापसहेड़ा से नन्द किशोर प्रसाद साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि इन दिनों बारिश के कारण गलियों नालियों में कचड़ा बहते देखा जा रहा है।
दिल्ली कापसहेड़ा से नन्द किशोर प्रसाद साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि इन दिनों उद्योग विहार में अतिक्रमण के कारण लोगों को परेशानी हो रही है ।
दिल्ली कापसहेड़ा से नन्द किशोर प्रसाद साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि जीवन यापन करने के लिए पलायन कर मजदुर आवास के लिए परेशानी से जूझ रहे है ।
हमारे एक श्रोता पुजारी तिवारी ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि मज़दूर अगर कंपनी में संगठन बनाने की कोशिश करते है तो प्रबंधन उन्हें कंपनी से निकाल देता है। कंपनी प्रबंधन श्रमिकों को एकजुट होने से रोकता है
हदिल्ली कापसहेड़ा से नन्द किशोर प्रसाद साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि गुरुग्राम के डूंडाहेड़ा बॉर्डर पर शिवर ओवरफ्लो हो जाने के कारण रोड में काफी गन्दा पानी जमा हो गया है। लोगों को आने जाने में बहुत परेशानियां हो रही है। बताते है कि जिस ऑटो स्टैंड से बैठकर मजदूरन एवं अन्य लोग अपने रोजाना काम पर जाते है वहा पर ऐसी गन्दगी है जिसपर सरकारी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
दिल्ली कपासेड़ा से नन्द किशोर प्रसाद साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि कंपनियों में मजदूरों को कम वेतन दिया जाता है लेकिन मजदूरों की मज़बूरी के कारण वे काम करते हैं। कम्पनियाँ मजदूरों का शोषण करते हैं।कम्पनियाँ बैंक में पैसे भेजने के बजाय वे हाथ में पैसे देती है।मजदूरों की मांग है कि उन्हें दिहाड़ी मजदूरी पर ही रखा जाये लेकिन वेतन बढ़ा कर दिया जाये।
हमारे एक श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि दिल्ली एनसीआर बहुत महंगा शहर है जिसके कारण यहाँ मजदूरों को जीवन यापन करने में बहुत समस्या होती है। यदि सरकार मजदूरों के वेतन में वृद्धि कर दे तो मजदूरों की समस्या दूर हो जाएगी।
दिल्ली एनसीआर के कापसहेड़ा से पंकज ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि पीएफ विभाग द्वारा श्रमिकों को एसएमएस के माध्यम से गलत जानकारी दी जा रही है। कोई श्रमिक अपना पीएफ का पैसा निकलवाने के लिए आवेदन करता है तो कार्य होने पर विभाग से एसएमएस के जरिए उनका पीएफ का कार्य हो जाने की जानकारी दी जाती है परन्तु बैंक खाता में कोई पैसा ट्रांसफर ही नहीं होता है।
Comments
कापाखेड़ा से पंकज कहते हैं कि पीएफ ऑफिस से s.m.s. द्वारा गलत संदेश दिया जा रहा है, जिसके कारण श्रमिक समस्याओं से जूझ रहे हैं। वह समस्या यह है कि पीएफ ऑफिस के चक्कर काटने के बाद भी वह अपना पैसा नहीं निकाल पा रहे, और ऑनलाइन भी वह अपना पीएफ का पैसा नहीं निकाल पा रहे। इस संदर्भ में हम यह बताना चाहेंगे कि पहले आप यह कंफर्म करें की जो मोबाइल नंबर आपने रजिस्टर किया है, क्या वह नंबर सही से फ़ीड हुआ है कि नहीं। यह कैसे सही होता है इसके बारे में हम पहले बता चुके हैं। दूसरी बात यह है कि सारी जानकारी सही होने पर भी अगर आपको गलत एस.एम.एस आ रहा है, तो यह पीएफ ऑफिस की गलती है, जिसके बारे में आपको पीएफ कमिश्नर को सूचना देनी चाहिए और शिकायत करनी चाहिए। यह काम आप व्यक्तिगत तौर पर भी कर सकते हैं या फिर किसी यूनियन के माध्यम से भी कर सकते हैं। आशा करते हैं कि यह जवाब आपको संतुष्टि दायक रहा होगा।
दिल्ली एनसीआर के कापसहेड़ा से नन्द किशोर ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि आजकल रसोई गैस में बहुत ज़्यादा ही हेराफेरी हो रही है। गैस एजेंसियों द्वारा जगह जगह गैस बाँटी तो जा रही है लेकिन उनके घर तक पहुँचते पहुँचते सिलिंडर का वज़न घटता जा रहा है।ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर
Comments
Transcript Unavailable.
March 24, 2020, 4:42 p.m. | Tags: PADAM-ADV int-PAJ