हमारे श्रोता पुजारी तिवारीने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि मौके का फायदा उठाकर कई जगह दुकानदार मनमानी करने लगे हैं. ग्राहकों से मनमाने तरीके से वसूली की जा रही है।
हमारे श्रोता पुजारी तिवारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते हैं, कि ठीके पर काम करने वाले मजदूर को ठीकेदार ने हिसाब दे कर घर जाने को बोल दिया है। उनके पास खाने की कोई व्यवस्था नहीं है वे अपने गाँव की ओर जा रहें है और पुलिस उनके साथ बुरा बरत्व कर रही हैं।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Pujari Tiwari means of Saajha Manch is saying that lots of migrant workers from UP, Bihar have decided to go back by walk to their native place, as they were not having any food to eat & out of money to pay rent.
दिल्ली एनसीआर के कापसहेड़ा से हीरालाल ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कई प्रवासी मज़दूर कापसहेड़ा बॉर्डर पर फँसे हुए है। उन्हें बिहार जाना है। साझा मंच के माध्यम से सहायता चाहते है।
Transcript Unavailable.
दिल्ली एनसीआर के कापसहेड़ा से अजय साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की कापसहेड़ा में बहुत सी ऐसी कंपनी है जो सरकार के निर्देशों का पालन नहीं कर रही है,कंपनी अभी भी चालु है तथा मजदूरों से काम करवा रहिओ हैं
Transcript Unavailable.
दिल्ली एनसीआर के कापसहेड़ा से नन्द किशोर की बातचीत एक श्रमिक नितीश कुमार से हुई। नितीश कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए कंपनी द्वारा उन्हें सुरक्षा के साधन उपलब्ध करवाए गए है। कंपनी में प्रवेश करते ही उन्हें स्वच्छ रहने की सलाह दी जाती है। हैंडवाश करने की उचित व्यवाथा है। इस माहमारी की जंग को एकजुटता के साथ लड़ना है। कंपनी वाले जनता कर्फ्यू के दिन का वेतन देंगे पर अगर आगे भी कंपनी बंद होने की नौबत आएगी तो वेतन नहीं मिल पाएगा।