दिल्ली एनसीआर के कापसहेड़ा से नन्द किशोर साझा मंच के माध्यम से बताते हैं कि नाला रोड सूर्या बिहार गली के पास कई दिनों से सीवर का ढक्कन गायब है। जिस कारण वहां सेआने जाने वाले लोगों को दुर्घटना एवं बदबू का सामना करना पड़ रहा है।
दिल्ली एनसीआर कापसहेड़ा से सूरज पंडित साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि कोरोना वायरस के कारण सरकार द्वारा अचानक लॉकडाउन घोषित कर दिए जाने से काम बंद हो गया था। इस वजह से उनकी आर्थिक स्थिति काफी ख़राब हो गई थी, घर में खाने के लिए राशन नहीं था। फिर सूरज पंडित ने साझा मंच पर फ़ोन किया और इन्हे आईवाईआरसी संस्था में कार्यरत सूरज सर का नंबर प्राप्त हुआ। फिर सूरज पंडित ने सूरज सर से बात कर अपनी समस्या साझा किया। जिसके बाद सूरज सर के द्वारा तुरंत उन्हें राशन उपलब्ध कराया गया। इस मदद के लिए सूरज पंडित ने साझा मंच टीम और आईवाईआरसी संस्था को बहुत बहुत धन्यवाद दे रहे हैं।
दिल्ली एनसीआर कापसहेड़ा से सूरज पंडित साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि सरकार द्वारा लोकडाउन जो लगाया गया उस वजह से वे फंस गए हैं। और उनके पास खाने के लिए राशन नहीं है और खरीदने के लिए पैसा। वे साझा मंच से आग्रह कर रहें हैं की उनका मदद करें।
दिल्ली एनसीआर के कापसहेड़ा से पुजारी तिवारी साझा मंच के माध्यम से बताते हैं कि सरकार द्वारा जारी की गई हेल्प लाईन नंबर पर जब फ़ोन करते हैं तो कोई जवाब नहीं मिलता है। साथ ही यह भी जानना चाहते हैं कि इन्हे ख़ासी और जुखाम हो रहा है तो क्या इन्हे कोरोना जाँच करवाना चाहिए।
दिल्ली एनसीआर कापसहेड़ा से चन्दन कुमार साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहें की कोरोना वायरस की वजह से वे फंस गए है। अब समस्या यह है कि उन्हें रहने के लिए भी दिक्कत हो रही है और खाने के लिए भी परेशानी है।
दिल्ली एनसीआर के कापसहेड़ा से पुजारी तिवारी साझा मंच के माध्यम से बताते हैं कि यूपी सरकार द्वारा मनरेगा श्रमिकों के लिए उनके खाते में छः सौ ग्यारह करोड़ रूपए डालें हैं
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
गुड़गांव कपसेडा से अब्दुल साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बतया कि वे और उनके दस साथी बड़ी मुसीबत में फँस चुके हैं। अपने घर बिहार जाना चाहते हैं। इनके पास जाने के लिए कोई साधन नहीं है। ये साझा मंच से मदद मांग रहें है।
Transcript Unavailable.
Comments
खांसी और छींकना आना कोरोना वायरस के लक्षण हो सकते हैं लेकिन आप कुछ दिनों के लिए खुद को चौकन्ना करके एहतियाती उपाय कर सकते हैं, हो सकता है इससे खांसी और छींक ठीक हो जाये, लेकिन यदि आप स्वास्थ्य देखभाल नहीं कर सकते हैं तो आप इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं 1075, 011-22307145.
April 9, 2020, 4:48 p.m. | Tags: lockdown governance int-DT health coronavirus int-PAJ