दिल्ली एनसीआर के कापसहेड़ा से पुजारी तिवारी साझा मंच के माध्यम से बताते हैं कि सरकार द्वारा जारी की गई हेल्प लाईन नंबर पर जब फ़ोन करते हैं तो कोई जवाब नहीं मिलता है। साथ ही यह भी जानना चाहते हैं कि इन्हे ख़ासी और जुखाम हो रहा है तो क्या इन्हे कोरोना जाँच करवाना चाहिए।

Comments


खांसी और छींकना आना कोरोना वायरस के लक्षण हो सकते हैं लेकिन आप कुछ दिनों के लिए खुद को चौकन्ना करके एहतियाती उपाय कर सकते हैं, हो सकता है इससे खांसी और छींक ठीक हो जाये, लेकिन यदि आप स्वास्थ्य देखभाल नहीं कर सकते हैं तो आप इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं 1075, 011-22307145.
Download | Get Embed Code

April 9, 2020, 4:48 p.m. | Tags: lockdown   governance   int-DT   health   coronavirus   int-PAJ