झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला से एजाज़ ने झारखंड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि इस समय वैश्विक महामारी कोरोना कोविड-19 के कारण पूरा देश लॉकडाउन के दौर से गुजर रहा है।ऐसे में कई गरीब परिवारों के सामने आर्थिक तंगी एक चुनौती बन कर खड़ा है।केंद्र सरकार और राज्य सरकार भी अपनी ओर से भरपूर प्रयास कर रही है कि किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। ऐसे में हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने भी तय किया है कि चाहे परिस्थितियां जैसी भी हों उनके विधानसभा क्षेत्र का कोई भी परिवार भूखा नहीं सोएगा।इसी क्रम में आज अपने सहयोगियों के साथ चावल,दाल आटा सहित अन्य खाद्य वस्तुओं को अलग-अलग पैक कर अपने विधानसभा अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों के बीच वितरित किया जा रहा है।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को रोकने के लिए तथा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और सुरक्षा के मद्देनजर पूरे देश भर में 21 दिनों का लॉक डाउन घोषित किया गया है क्योंकि कोरोना वायरस के संक्रमण के चक्र को तोड़ने के लिए सबसे सहज उपाय यही है कि इस दौरान ज्यादा से ज्यादा सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाया जाए ताकि इसके संक्रमण को रोकने में कारगर साबित हो इस दौरान लोगों से भीड़भाड़ वाले इलाकों से दूरी बनाए रखने की और इस संक्रमण के रोकने के लिए अपने अपने घरों में रहने की अपील की गई है इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति जिसमें राशन की दुकान है दवाई की दुकानें पैथोलैब मांस मछली फल सब्जी की दुकाने बैंक एटीएम पेट्रोल सीएनजी पंप सेवा के साथ-साथ इंटरनेट सेवाएं जारी रहेंगी इसके अलावा जरूरी सामान की होम डिलीवरी भी जारी रहेगी साथ ही बिजली विभाग जल एवं स्वच्छता विभाग भी काम करते रहेंगे बताते चलें कि इस दौरान आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं के लिए परिवहन को अनुमति मिलेगी। फिलहाल एहतियात बरतें क्योंकि सतर्क रहेंगे तो ही सुरक्षित रहेंगे खुद के साथ-साथ लोगों को भी जागरूक करें खुद भी बचें और लोगों को भी इस संक्रमण से बचाएं
झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला से टेकनारायण प्रसाद खुश्वाहा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कोरोना वायरस से सबसे ज़्यादा उन वर्ग के लोग प्रभावित होंगे जो प्रतिदिन कमाते और खाते है। इस कारण उनकी आर्थिक व्यवस्था पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ सकता है। प्रशासन को इन लोगों पर ध्यान देना चाहिए और दैनिक उपयोग की सारी सुविधाए मुहैय्या करवानी चाहिए
झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला से टेक नारायण मोबाइल वाणी के माध्यम से कोरोना वायरस पर आधारित एक कविता की पेशकश कर रहे हैं
शुक्रवार की रात 8:00 बजे से झमाझम बारिश पूरे हजारीबाग जिले भर में हो रही है यह बारिश रात के करीब 1:30 बजे तूफानी बारिश का रूप ले चुकी थी इस तूफानी बारिश में तेज हवाओं के झोंके चल रहे थे तो वही इस तूफानी बारिश में जमकर ओलावृष्टि हुई जिसके कारण कई कच्चे मकानों को काफी क्षति पहुंची साथ ही ओलावृष्टि होने के कारण रबी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा जिससे किसानों के बीच मायूसी का माहौल है... विस्तारपूर्वक खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें
जन समस्याओं को के टोला मोहल्लों में जाकर सुनवाई तथा समाधान करने के उद्देश्य से झारखंड सरकार के निर्देश पर शनिवार 15 फरवरी को हजारीबाग उपायुक्त के द्वारा नव प्राथमिक विद्यालय बिरहोर टोला बिगहा के प्रांगण में जनता दरबार का आयोजन किया गया बिरहोर टोला में आयोजित जनता दरबार को संबोधित करते हुए उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के उद्देश्यों को बताते हुए कहा कि सरकार जनता की समस्या को उन्हीं के टोला मोहल्लों में शिविर लगाकर समस्याओं को सुनकर उसका समाधान करने के भरसक प्रयास करने की दिशा में एक पहल है... ख़बर को विस्तार पूर्वक सुनने के लिए ऑडियो पर करें क्लिक
झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला से एज़ाज़ आलम ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त अरविंद कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में जन कल्याण के लिए राजस्व एक आवश्यक तत्व है इसके समुचित संकलन के लिए अपनी समस्त विभागीय शक्तियों का प्रयोग कर अधिकाधिक राजस्व की प्राप्ति सुनिश्चित करें। खबर को विस्तार पूर्वक सुनने के लिए क्लिक करें ऑडियो पर
मार्खम कॉलेज ऑफ कॉमर्स हजारीबाग के प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ बिमल कुमार मिश्र को लंदन की विश्व प्रतिष्ठित संस्था इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैथमेटिक्स एंड एप्लीकेशन का फेलो चुना गया डा मिश्र को यह फेलो गणित के अनुप्रयोग के क्षेत्र में उत्कृष्ट अनुसंधान के कारण प्राप्त हुआ डॉक्टर मिश्र एक युवा वैज्ञानिक है और उन्होंने अभी तक साइबरक्राइम तथा संक्रामक बीमारियों के गणितीय मॉडल में 130 से भी अधिक विश्व प्रतिष्ठित अनुसंधान पत्रिकाओं में अपने अनुसंधान पत्र में प्रकाशित किए हैं,, खबर को विस्तार पूर्वक सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें
झारखंड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के इचाक प्रखंड से टेकनारायण प्रसाद कुशवाहा मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि किसानो के पास समस्याओं का अम्बार लगा हुआ है। किसानो को खेती करने के लिए ना तो बिजली की सुविधा मिलती है और ना ही सिंचाई की सुविधा। जिस कारण किसान अपना खेती कार्य अच्छे से नहीं कर पाते हैं। इन समस्याओं के बारे में कई बार किसानो ने अधिकारीयों को अवगत कराया लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।फिलहाल सरकार द्वारा करोड़ो रूपए की लागत से जगह जगह पोल और तार लगाने का कार्य किया जा रहा लेकिन किसानों के समस्याओं पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। हर क्षेत्र में लोग किसानों को अन्नदाता के नाम पुकारते है। लेकिन प्रत्येक वर्ष इन्ही किसानों को खेती करने में कई तरह के समस्याओं का सामना भी करना पड़ता हैं- जैसे कि सही से बरसात का ना होना, अधिक गर्मी पड़ना या ठण्ड के मौसम में फसलों में पाला मारना इत्यादि। किसान अपना एवं अपने परिवार का भरण पोषण,शादी विवाह और बच्चों की पढाई लिखाई खेती कर फसलों को बेच कर किया करते हैं। पर विडंबना यह है कि सरकार द्वारा कोई सहायता राशि नहीं मिलने के कारण वे कर्ज लेकर खेती करना पड़ता हैं। उपज ख़राब होने के कारण उन्हें कर्ज चुकाने में कई मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता हैं। अतः झारखंड सरकार एवं बिजली विभाग को इस पर अवश्य विचार करना चाहिए और किसानो को निःशुल्क सिंचाई की सुविधा मुहैया कराना चाहिए।
झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला से एजाज़ आलम ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि न्यू दिल्ली स्थित राजपथ में गणतंत्र दिवस परेड 2020 में शामिल एनसीसी कैडेट्स को झारखंड के राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू ने प्रमाण पत्र एवं ब्लेजर देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राज्यपाल श्रीमती मुर्मू ने कहा कि शैक्षणिक संस्थान में वर्दीधारी छात्र के रूप में एनसीसी कैडेट्स की अलग पहचान होती है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर