राजू राणा चतरा,सिमरिया से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है की बिहार,के कैमूर क्षेत्र के अद्धोरा प्रखंड को आज तक मुख्य सडको से नहीं जोड़ा जा सका है आजादी के 66 वे वर्ष के बाद भी.सरकार जो प्रधानमंत्री योजना के तहत सभी ग्रामीण क्षेत्रो को सडको से जोड़ने की बात कहती है वह कितनी कार्यान्वित है वह यहाँ के विकास को देख कर पता किया जा सकता है.
राजू सिंह चतरा,सिमरिया से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है की सिमरिया दो पंचायतो,दर्जनो गांवो से घिरा हुआ क्षेत्र है जिसमे मनरेगा अंतर्गत सड़क बनाने का कार्य चल रहा है जिसमे घोर अनिमित्ता बरती जा रही है. सड़क बनाने के क्रम में मिट्टी मात्र आधा फिट डाला गया है बरसात आने की वजह से मिटटी बह गयी है यह के स्थानीय लोगो को काम मिले इस उदेश्य से मनरेगा संचालित किया गया है पर इसमें इतनी भ्रस्टाचार है की जो लोग कम करते है उन मजदूरो का भी तत्काल में कुछ पैसा देकर निपटारा कर दिया जाता है सरकार की तरफ से जो पैसे मजदूरो के लिए आते है उसका निकासी किस तरह से किया जाता है यह आश्चर्य की बात है यहाँ के मुखीया और डाक विभाग तक के लोग इस बात खुलासा करने में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठा रहे है यहाँ के लोगो को मनरेगा का उचित लाभ नहीं मिल पा रहा है और यहाँ के लोगो में भी जागरूकता की कमी है और सारा खेल सर्कार की बिहाफ में बिचोलिये के द्वारा संचालित होप्ता है अत: सरकार की तरफ से कोई सुनिश्चित हल निकल जाये।
राजू राणा चतरा,सिमरिया से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर नवादा पंचायत के बारे में जानकारी दे रहे है की यहाँ के लोग कृषि कार्य करते है इन दिनो बरसात का मौसम है और कई बिमारिय़ा फैलने की संभावना बढ़ गयी है पीने के पानी के लिए ये लोग चापाकल और कुआ का प्रयोग करते है सवास्थ विभाग की और से इन कुओ में ब्लीचिंग का छिडकाव नहीं हुआ है जिससे ग्रामीणो को साफ पानी पिने के लिए नहीं मिल पा रहा है और लोग बीमार पड रहे है कसारी पंचायत के कन्स्यनिवासी बलि देवी 4 दिनो पूर्व मलेरिया से गरसित हो कर मौत के घाट उतर गयी,इसके लिए किसी प्रकार का अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है अत: ये स्वस्थ विभाग से अनुरोध करते है की इन क्षेत्रो में जल्द से जल्द ब्लीचिंग और डी.टी.टी का छिडकाव किया जाये।
चतरा,सिमरिया,नवादा गांव से राजू कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है की नवादा गांव में अभी भी कई ऐसे लोग है जो झड-फूख में विस्वास करते है और इस इलाज से स्वस्थ है,जहा सरकार और पढ़े-लिखे लोग इन रुढिवादी बातो पर विस्वास नहीं करते है.
संजय कुमार चतरा सिमरिया के ग्राम नवादा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं की वर्ग ९ एवं १० के बच्चो के बिच फूटबाल खेल का आयोजन किया गया हैं जिसमे ९ एवं १० वर्ग के बच्चो ने एक-एक गोल कर दिया हैं जिससे वे बराबरी पर चल रहे हैं और फिर वापस ९ वर्ग के बच्चो ने फिर एक गोल कर बद्त बना लिया हैं.
चतरा: चतरा जिला के सिमरिया प्रखंड में बारिश के आभाव में नही हो रही है धान की रोपाई जिससे यहाँ के किसान काफी परेशान हैं.
चतरा,सिमरिया से राजू मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहते है कि इस बरसात के मौसम में भी तलावे सुखी पड़ी है। पहला तो बारिश न होने के कारन ऐसा हुआ है और दूसरा ठेकेदारो ने तलवो का गहरीकरण नही करवाया है। जिसके कारन खेती करने में बहुत दिक्कते आ रही है।
चतरा:संजय कुमार ने सिमरिया चतरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि सिमरिया प्रखंड के नवादा गाँव में बिजली की समस्या है.यहाँ के लोग अँधेरे में रहने विवश हैं.
राजू चतरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं की केरेडारी घटना की समीक्षा के लिए दिल्ली की टीम जिन्होंने इस घटना की समीक्षा की. राजू जी बताते हैं की NTPC के द्वारा जमींन अधिगारण को लेकर ग्रामीणो के बिच झड़प हुए और इस घटना में एक ग्रामीण की मौत हो गयी हैं जहाँ ग्रामीणों का आरोप हैं की वे लोग ठेकेदारो को बचाने का कार्य कर रही हैं.
Raju Kumar from Simariya, Chatra expresses his grievance on Jharkhand Mobile Vaani and says that it is really saddening to see the Prime Minister, who has the highest rank in the country, to back out on his promise and breach the trust of the public. Health facilities in villages are abysmal and the villagers do not get proper treatment. None of the public health centers from district to villages operate for more than 4 days in a week and the service is really bad. But when the head of the country itself does not care about the masses then what can be said about these centers run by common people. PM’s stepping back from promise shows that corruption has spread from top to bottom.