जिला चतरा सिमरिया से बंटी कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि सरकार द्वारा महिलाओं की स्थिति में सुधार लाने,उन्हें आगे बढ़ाने के लिए गांव में पंचायती राज्य का गठन किया गया। परन्तु आज यह देखा जाता है कि हर पंचायत में मुखिया अपने आपको सरकार समझते हैं। पंचायत में सरकार द्वारा इंद्रा आवास,कुआं आदि बनवाने के लिए जो भी पैसे आते हैं उसे मुखिया अपने पास रख लेते हैं।अतः सरकार से यह कहना चाहते हैं कि हर अलग-अलग पंचायत में दो-दो पुलिस की बहाली करें तथा केंद्र का निर्माण करें। जंहा ग्रामवासी अपनी परेशानी को उस केंद्र में जा कर रख सके और उनकी समस्या का समाधान भी हो सके। क्योकि जब तक गांव का विकास नहीं होगा तब तक शहर एवं देश का विकास नहीं हो सकता है। यदि सरकार ऐसा कदम उठाती हैं तो किसी भी पंचायत में मुखिया का दाव नहीं जम पाएगा।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

अंजलि कुमारी प्रखंड सिमरिया जिला चतरा से कहती है लड़का हो या लड़की हो उन्हें वोट देने का पूरा अधिकार है ऐसे प्रत्याशी जो वोट एव विकास का कार्य करे जो घर घर में शोचालय बनाने में मदद करे। ऐसे प्रत्याशी को हे वोट करे /

कुमारी माधुरी प्रखंड सिमरिया से कहती है मतदान वो कर सकते है जिनके उम्र 18 साल से अधिक हो और ये उन्ही लोग को वोट करेगी जो जनता और महिलावो के के लिए कुछ करे अधिक लडकिय गावं में रहती उन्हें भर निकले का मौका मिले

नेहा,चतरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहती है की मतदान देने का अधिकार उन्ही लोगो को है जिनकी उम्र 18 वर्ष है.मतदान देना हर व्यक्ति का कर्तव्य और अधिकार है क्योकि जब मतदान देंगे तभी हमारे क्षेत्र और गांव का विकास होगा

Transcript Unavailable.

मौसमी कुमारी जिला चतरा प्रखंड सिमरिया से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से पंचायत चुनाव के बारे में कहती है की जिनका भी उम्र 18 वर्ष हो गया है वो चाहे लड़का हो या लड़की चुनाव में भाग ले सकता है . और वोट वैसे प्रतिनिधि को मिलना चाहिए जो महिला के प्रति, समाज के प्रति अपनी सोच समान रख सके और हरेक दृष्टि से वे योग्य हो। और हरेक के लिए वे एक कर्मठ उमीदवार के रूप में खड़े हो, और अच्छे तरीके से अपने समाज और पंचायत का विकास कर सके.

गीता कुमारी जिला चतरा प्रखंड सिमरिया से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से पंचायत चुनाव के बारे में कहती है की वोट देने का अधिकार 18 वर्ष पुरे होने पर कोई भी दे सकता है। वोट देना हमारा अधिकार है। अगर हम वोट देंगे तभी समाज और पंचायत का विकास होगा

सुचिता देवी जिला चतरा ,सिमरिया से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से पंचायत चुनाव पर कहती है की कोई भी माहि या पुरुष जो की 18 वर्ष का हो चूका है उसे मतदान का अधिकार है और जो सही आदमी है जो पुरे समाज और गावं का विकास करे उन्हें ले कर चले वैसे वयक्ति को वोट देना चाहिए , और विकलांग को भी वोट देना चाहिए क्यूंकि उसका भी अधिकार है