जिला चतरा सिमरिया से बंटी कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि सरकार द्वारा महिलाओं की स्थिति में सुधार लाने,उन्हें आगे बढ़ाने के लिए गांव में पंचायती राज्य का गठन किया गया। परन्तु आज यह देखा जाता है कि हर पंचायत में मुखिया अपने आपको सरकार समझते हैं। पंचायत में सरकार द्वारा इंद्रा आवास,कुआं आदि बनवाने के लिए जो भी पैसे आते हैं उसे मुखिया अपने पास रख लेते हैं।अतः सरकार से यह कहना चाहते हैं कि हर अलग-अलग पंचायत में दो-दो पुलिस की बहाली करें तथा केंद्र का निर्माण करें। जंहा ग्रामवासी अपनी परेशानी को उस केंद्र में जा कर रख सके और उनकी समस्या का समाधान भी हो सके। क्योकि जब तक गांव का विकास नहीं होगा तब तक शहर एवं देश का विकास नहीं हो सकता है। यदि सरकार ऐसा कदम उठाती हैं तो किसी भी पंचायत में मुखिया का दाव नहीं जम पाएगा।