Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला चतरा के सिमरिया प्रखंड से राजू ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि पंचायती राज चुनाव होने के बाद लोगो में एक आशा जगी थी की उनका विकास हो पाएगा लेकिन अब तक कोई बदलाव होता नजर नहीं आ रहा है.और जो भी कार्य मुखिया द्वारा करवाया जा रहा है.उसकी गुणवक्ता को देखा जाए.तो इसकी पूर्व अधिकारियो के द्वारा जो भी कार्य होती थी उसमे बहुत बड़ी प्रशन उठ रही है.ग्रामीणो की जो भी उम्मीद थी वो अब उम्मीद ही रह गई.जो भी अधिकारी है वे सभी मिल कर भ्रस्टाचार में शामिल हो गए.अत:इस हो रहे भ्रस्टाचार की जांच की जाए.

चतरा के सिमरिया से राजू राणा ने झारखण्ड ग्राम वाणी को बताया कि सावन के महीना बोलबम के नारो से गूंज उठा है.पूरा पहाडी छेत्र में बोलबम का नारा है, इश पावन महीने में लोग भोले बाबा कि पूजा करने में वयस्त है.

चतरा: सिमरिया चतरा निवासी राजू कुमार ने बिहार के कैमूर जिले के बारे में झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि कैमूर मुक्ति मोर्चा की ओर से जल जंगल और जमीं से जुड़ा एक आन्दोलन किया गया जिसमे भरी संख्या में लोगो ने भाग लिया। उन्होंने बताया की कैमूर एक पहाड़ों से घिरा एक मैदानी क्षेत्र है इसके अंतर्गत 7 प्रखंड है जहा पर लगभग 150 आदिवासी समुदाय के लोग निवास करते है .यहाँ पर न कृषि कार्य की जाती है और न ही रोजगार अन्य कोई साधन है यही वजह है कि यहाँ के लोग जंगलो पर निर्भर करते हैं .

राजू राणा चतरा,सिमरिया से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है की बिहार,के कैमूर क्षेत्र के अद्धोरा प्रखंड के कस्तूरबा विद्यालय में अनियमितता का माहोल है मध्याहन भोजन के लिए सेविका का चयन किया गया है पर सेविका का अता-पता नहीं। कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय में स्कूल के बच्चे ही खाना बना रहे है बड़े ही शर्म की बात है की जहा बच्चो को शिक्षा चाहिए वही पर बच्चो से कार्य लिया जा रहा है अत:सरकार की व्यवस्था को देखकर दुःख होता है.