जिला चतरा,सिमरिया से श्याम लाल महतो ने झारखंड मोबाईल वाणी के माध्यम से महिला आरक्षण के विषय में कहते है कि पार्लिमेंट मी भी चुनाव होने जा रहा है और महिला जब शिक्षित है तो महिला आरक्षण होना चाहिए और महिलाओ को बढ़ने का मौका देना चाहिए और उनका समर्थन करना चाहिए जितनी भागीदारी पुरुषो कि है उतनी भागीदारी महिलाओ कि भी होगी महिलाओ का मनोबल बढ़ेगा। पुरूष तो बहुत धोटाला करते है लेकिन महिलाये ऐसा नहीं करेंगी इससे हमारे देश का कल्याण होगा।
जिला चतरा,सिमरिया से रेणु देवी जी ने झारखंड मोबाईल वाणी के माध्यम से महिला आरक्षण के विषय में कहती है कि जिस तरह पुरुष नेता है उस तरह महिलाओ को भी 50% आरक्षण मिलाना चाहिए और झारखं सरकार को बताना चाहिए कि महिलाये आगे है और उन्हें भी मौका मिलाना चाहिए ताकि महिलाये सब जगह आगे रहे।
जिला चतरा,सिमरिया से रेणु देवी जी ने झारखंड मोबाईल वाणी के माध्यम से कहती है कि ये महिलाओ के लिए महिला राजनीती चला रही है और घरेलू हिंसा के बारे में सब महिलाओ को बताती है ये कहती है अगर किसी के पति झगड़ा करते है तो डरना नहीं चाहिए डट के सामना करना चाहिए।किशोरियो के बारे इनका कहना है कि ये घर से बहार निकल के काम करे और पढ़ाई करे,खेल कूद प्रतियोगिता में भाग ले,किशोरियो का बाल विवाह नहीं करना चाहिए ऐसा करने से शारीरिक और मानसिक हानि होगी।
जिला चतरा,सिमरिया से रेखा देवी जी ने झारखंड मोबाईल वाणी के माध्यम से महिला आरक्षण के विषय में कहती है कि जिस तरह से महिलाओ को राजनीती में लाने के लिए महिला आरक्षण किया गया है। बहुत सी ऐसी महिलाये है जो अपना काम खुद कराती है और बहुत सी ऐसी महिलाये है जिनका काम उनके पति करते है अधिकतर महिलाये घर से बाहर नहीं निकलती जब महिला को अधिकार मिला है राजनीती में काम करने के लिए तो महिला को अपना काम खुद करना चाहिए तब तो उन्हें पता चलेगा कि हमारे देश में राजनीती कहाँ से कहाँ तक है कैसे काम करना है और अगर वो पति के सहारे चलेगी तो कैसे पता चलेगा कि राजनीती में क्या होता है इसलिए महिला आरक्षण होना चाहिए। महिलाओ को खुद बाहर निकल कर काम करना चाहिए ना कि अपने पति के सहारे रहना चाहिए और आरक्षण मांगना चाहिए।
प्रभु कुमार प्रजापति,सिमरिआ चतरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाह रहे है कि वे महिला हिंसा का विरोध करते है तथा उनका कहना है कि जिस नारी पर अत्याचार होता है उस नारी को भरपूर अधिकार है कि वह fir करे।
जिला चतरा के सिमरिया प्रखंड से प्रभु कुमार प्रजापति ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि जिस महिला के साथ हिंसा होती है।उन्हें पूरा अधिकार है कि वे इसके खिलाफ कोई कदम उठाए।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.